Categories: NewsPolitics

Sanjay Raut Arrested: चार अगस्त तक संजय राउत को ईडी कस्टडी, जांच एजेंसी द्वारा की गई आठ दिन के रिमांड की मांग

Published by

Sanjay Raut: Patra Chawl Land Scam Case: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पात्रा चॉल जमीन घोटाला मामले (Patra Chawl Land Scam Case) में छह घंटे से अधिक समय तक पूछताछ के बाद आधी रात को शिवसेना (Shivsena) नेता संजय राउत (Sanjay Raut) को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि, सामना के संपादक राउत ने दावा किया कि वह निर्दोष हैं और उन्हें गलत तरीके से फंसाया जा रहा है। वहीं मेडिकल के बाद आज उन्हें PMLA अदालत में पेश किया गया था।

राउत की गिरफ्तारी राजनीति से प्रेरित: एडवोकेट अशोक मुंदरगी

संजय राउत (Sanjay Raut) के वकील एडवोकेट अशोक मुंदरगी ने कोर्ट से कहा कि संजय राउत की गिरफ्तारी साफतौर पर राजनीति से प्रेरित है। वह दिल से जुड़ी बीमारी के मरीज हैं और उनकी सर्जरी भी हुई थी। इससे जुड़े तमाम कागजात कोर्ट के सामने पेश किए गए हैं।

ED के वकील की दलील

ED के वकील ने यह तर्क दिया कि गुरु आशीष कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के पूर्व निदेशक प्रवीण राउत ने एक पैसा भी निवेश नहीं किया था और उन्हें 112 करोड़ रुपये मिले। जांच से मालूम हुआ है कि संजय और वर्षा राउत के एकाउंट में 1.6 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए थे। संजय राउत और परिवार 1.6 करोड़ रुपये के लाभार्थी थे। ED के वकील एड हितेन वेनेगांवकर ने अदालत मे कहा कि जांच से यह पता चला है कि उस पैसे (1.6 करोड़ रुपये) में से अलीबाग के किहिम बीच पर एक भूखंड की खरीदारी हुई थी।

सपना पाटकर के नाम पर एक प्लॉट लिया गया था। जांच में यह भी पता चला कि प्रवीण राउत संजय राउत के फ्रंट मैन थे। ईडी के वकील हितेन वेनेगांवकर ने दी दलील दी कि संजय राउत को 4 बार तलब किया गया, लेकिन वह सिर्फ एक बार ही एजेंसी के सामने पेश हुए थे।

पात्रा चॉल घोटाला मामले में बढ़ीं राउत की मुश्किलें

Sanjay Raut

कोर्ट ने पात्रा चॉल घोटाला मामले (Patra Chawl Land Scam Case) में संजय राउत को 4 अगस्त तक ED की हिरासत में भेजा।

ईडी ने कोर्ट से मांगी संजय राउत की कस्टडी

ED ने कोर्ट से संजय राउत की कस्टडी भी मांगी है। बताया जा रहा है कि केंद्रीय एजेंसी ने कोर्ट से आठ दिन के रिमांड की मांग भी की थी। Sanjay Raut वकील कोर्ट में अपनी दलील पेश की थी। इसके बाद कोर्ट ने राउत को चार अगस्त तक की ईडी कस्टडी में भेज दिया है।

उद्धव ठाकरे ने साधा केंद्र पर निशाना

Sanjay Raut

Sanjay Raut के परिवार से मिलने के बाद पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने कहा कि वर्तमान में देश में बदला लेने की राजनीति का दौर चल रही है। हमें अपने विरोधियों को जल्द जवाब देना होगा। जो भी हमारे खिलाफ ग़लत बोलेगा, उसे हमें बताना होगा कि हम क्या हैं? उन्होंने कहा कि देश में लोकतंत्र के साथ सरासर खिलावाड़ हो रहा है।

केंद्रीय एजेंसियों के जरिए हमें लगातार परेशान किया जा रहा है और जो भी उनका विरोध कर रहा है, उसे जेल में डाल दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जो झुक जाए, वो सच्चा शिवसैनिक नहीं हो सकता।

साली की सगाई हुई तो दहाड़ें मारकर रोया जीजा, सच्चाई सामने आई तो प्रग्नेंट पत्नी रह गयी हैरान

12 वीं के बाद पढ़ाई नही कर पाए, और आज मोटिवेशनल स्पीकर हैं, MD Motivation Mahendra Dogney

Sanjay Raut असली शिवसैनिक – उद्धव ठाकरे

Sanjay Raut

पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि ‘पुष्पा’ में एक डायलॉग है- ‘झुकेगा नहीं’। असली शिवसैनिक जो झुकेगा नहीं वो संजय राउत भी हैं। जो कहते थे वो झुकेंगे नहीं, आज वो सब एक तरफ हैं। यह बालासाहेब का दिखाया गया निर्देश नहीं है। संजय राउत ही सच्चे शिवसैनिक हैं।

पूर्व मुख्यमंत्री ने Sanjay Raut के परिवार से की मुलाकात

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने संजय राउत के परिवार से मुलाकात भी की थी। उन्होंने राउत की मां से गले लग उन्हें ढाढ़स बढ़ाया था। साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री ने राउत की पत्नी वर्षा राऊत और बेटी से भी मुलाकात की थी।

Recent Posts