Categories: खेल

Sania mirza retirement: महिला टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने संन्यास का किया ऐलान, कहा- 2022 ही होगा आखरी सीजन

Published by
sania mirza retirement

sania mirza retirement: भारत की स्टार महिला टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा (Sania Mirza) ने अपनी संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। वो इस सीजन के बाद से ही टेनिस को अलविदा कह देंगी। सानिया मिर्जा ने ऑस्ट्रेलियन ओपन में हार के बाद से ये जानकारी दी।

सानिया मिर्जा ने कहा मेरा यह आखरी सीजन होगा.

sania mirza retirement ने यह कहा कि मैंने फैसला कर लिया है ये मेरा आखरी सीजन होगा। पता नहीं है कि मैं पूरे सीजन तब भी खेल पाऊंगी। मैं बस एक-एक हफ्ते खेल रही हूं। लेकिन मैं तो यह चाहती हूं कि पूरे सीजन तक खेलती रहो।

आपको बता दें कि स्थानीय तथा यूक्रेन की उनकी जोड़ीदार नदियां किचनोक को ऑस्ट्रेलियन ओपन के पहले ही राउंड में इनको हार का सामना करना पड़ा है। इन्हें स्लोवेनिया की तमारा जिदानसेक तथा काजा जुवान की जोड़ी ने 1 घंटे 37 मिनट 4-6, 6-7(5) से हराया। चूंकि सानिया अब भी इस ग्रैंड स्लैम के मिक्सड डबल्स में अमेरिका के राजीव राम के साथ ही हिस्सा लेंगी।

बाप रे ! सिरके में इतने कीड़े देख लेंगे तो खाना भूल जायेंगे

बीजेपी में शामिल हुई मुलायम सिंह यादव की पुत्र वधू अपर्णा यादव, जानिए इस पर क्या प्रतिक्रिया आई

Sania mirza retirement



सानिया मिर्जा का कैरियर इस तरह रहा.

आपकी जानकारी के लिए आपको बता दें कि सानिया मिर्जा देश की सबसे सफल महिला टेनिस खिलाड़ी हैं। वो महिला युगल में विश्व की नंबर वन टेनिस खिलाड़ी भी रह चुकी हैं। इन्होंने अपने करियर में कुल 6 ग्रैंडस्लैम जीते हैं। इसमें से तो तीन खिताब महिला युगल तथा तीन मिश्रित युगल में है।2009 में सानिया मिर्जा के नाम मिक्स्ड डबल्स में ऑस्ट्रेलियन ओपन, वर्ष 2012 में फ्रेंच ओपन तथा वर्ष 2014 में यूएस ओपन रहा है। वहीं पर सानिया ने 2000 में महिला डबल्स में विंबलडन तथा यूएस ओपेन एवं वर्ष 2016 में ऑस्ट्रेलियन ओपन जीता।

sania mirza retirement


Recent Posts