Pak vs Afg: अफगानी गेंदबाज पर बल्ला तानने वाले आसिफ अली पर आईसीसी लगा सकती है बैन, बीच मैच में हुई थी हाथापाई

Published by
Pak vs Afg

Pak vs Afg: यूएई में चल रहे एशिया कप 2022 का अति महत्वपूर्ण मुकाबला बुधवार रात खेला गया जहां पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को बेहद रोमांचक मैच में 1 विकेट से हरा दिया । जहां इस मुकाबले को पाकिस्तान ने जीतकर फाइनल का टिकट कटाया तो वहीं अफगानिस्तान ने जीता हुआ मैच अंतिम ओवर में गंवा दिया । जैसी कि उम्मीद थी पाकिस्तान और अफगानिस्तान की टीम के बीच रोमांचक मुकाबला होगा वैसा हुआ भी पर इसके अलावा इन दोनों पड़ोसी मुल्कों के खिलाडिय़ों के बीच भी बीच मैदान पर तनाव दिखा ।

बेहद टेन्स भरे माहौल में खेले गए इस मुकाबले का नतीजा अंतिम ओवर तक जा पहुंचा जहां पाकिस्तान ने युवा नसीम शाह के लगातार 2 छक्कों की बदौलत बाजी मार ली । वहीं मैच के 19 वें ओवर में अफगानी गेंदबाज फरीद अहमद और पाकिस्तानी बल्लेबाज आसिफ अली के बीच मैदान में ही हाथापाई भी देखने को मिली ।

Pak vs Afg घटना 19 वें ओवर की

Pak vs Afg

घटना 19 वें ओवर की है जब फरीद अहमद गेंदबाजी करने के लिए आये । उस वक्त बेहद रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुके मैच में पाकिस्तान को जीत के लिए अंतिम 2 ओवरों में 21 रन की दरकार थी जबकि उनके 7 विकेट गिर चुके थे । क्रीज पर हैरिस रउफ और आसिफ अली मौजूद थे । पाकिस्तान की जीत के अंतिम उम्मीद के रूप में आसिफ अली बचे तो वहीं अफगानिस्तान भी जीत की खुशबू महसूस करने लगा था। 19 वां डालने आये फरीद अहमद ने दूसरी ही गेंद पर हैरिस रउफ को बोल्ड कर पाकिस्तानी खेमे में बेचैनी पैदा कर दी ।

मैच में बेहद नाटकीय रहे इस ओवर में हालांकि आसिफ अली ने उम्मीदों को जिंदा रखते हुए ओवर की चौथी गेंद को लांग ऑन और मिड विकेट के बीच सिक्स लगा दिया जिसके बाद पाकिस्तानी ड्रेसिंग रूम में एक बार फिर से जश्न शुरू हो गया हालांकि यह ज्यादा देर तक नहीं चल सका और अगली ही गेंद फरीद अहमद ने बड़ी ही चालाकी से शार्ट बाउंसर डालते हुए आसिफ अली को फंसा लिया । आसिफ ने इस गेंद को थर्डमैन के ऊपर खेलने की कोशिश में शार्ट थर्डमैन पर खड़े करीम जनत को कैच लपकवा दिया । और इसी के साथ इस मैच की सबसे शर्मनाक घटना भी सामने आई ।

Pak vs Afg

आसिफ ने अफगानी गेंदबाज पर ताना बल्ला

Pak vs Afg

जब एक स्कूल में मिल गए संगीत के मास्टर साहेब, क्या आवाज है सुनकर आप मंत्रमुग्ध हो जायेंगे

Rohit Sharma ने अर्शदीप सिंह की बात नही सुनी? क्रिकेट फैन्स बोले- हटाओ इस घमंडी कप्तान को

बेहद महत्वपूर्ण विकेट के रूप में आसिफ अली को आउट करते ही अफगानी गेंदबाज फरीद अहमद बेहद उत्तेजित हो गए और आसिफ अली के पास ही विकेट का जश्न मनाने लगे । हालांकि इसका जवाब देते हुए भड़के आसिफ अली उनके साथ धक्कामुक्की और मारने के लिए बल्ला तानते नजर आए । हालात इतने नाजुक हो गए कि आसपास खड़े अफगानी खिलाड़ियों और अंपायरों को बीचबचाव करने आना पड़ा ।

Pak vs Afg

लग सकता है एक मैच का प्रतिबंध

Pak vs Afg

अफगानी गेंदबाज पर बुधवार रात मैच में बल्ला तानने वाले आसिफ अली पर प्रतिबंध का खतरा मंडरा रहा है । बता दें कि आईसीसी के नियमों के मुताबिक कोई भी खिलाड़ी किसी अन्य खिलाड़ी पर बीच मैदान पर मारने के लिए बल्ला नहीं तान सकता । ऐसा करने पर आईसीसी के रूल ऑफ कंडक्ट में सजा का प्रावधान है । सूत्रों की मानें तो आसिफ अली पर इस शर्मनाक हरकत के लिए आईसीसी एक मैच का प्रतिबंध लगा सकती है ।

इसके अलावा उनपर मैच फीस का भी जुर्माना लगाया जा सकता है । हालांकि अभी तक आईसीसी की तरफ से कल रात हुई इस घटना पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है । लेकिन अगर आईसीसी आसिफ अली पर 1 मैच का प्रतिबंध लगाती है तो 11 सितंबर को श्रीलंका के साथ होने वाले एशिया कप 2022 के फाइनल मुकाबले में आसिफ अली को बाहर बैठना पड़ सकता है।

Recent Posts