Categories: Bollywood

सना खान ने पहली मैरिज एनिवर्सरी पर पति अनस सैयद संग रोमांटिक फोटो शेयर कर कहे दिया ऐसा कि हो रहे हैं चर्चे

Published by

बॉलीवुड अभिनेत्री सना खान और गुजरात राज्य के सुरात शहर के बिजनेसमैन अनस सैयद की शादी को 20 नवंबर के दिन एक साल पूरा हो गया है। अपनी शादी की पहली सालगिरह पर सना खान ने पति के साथ बेहद खूबसूरत तस्वीर शेयर की है। सना ने बडे ही लाजवाब अंदाज में उन्हें मुबारकबाद दी है। सना खान की तस्वीर और पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है। इस तस्वीर में दोनों पूरी तरह से एक दूसरे में खोए हुए दिखाई दे रहे हैं।

अपनी फोटो को शेयर करते हुए सना खान ने कैप्शन में लिखा है, “मैं आपके दीन, अखिरट और बीच में सब कुछ के लिए प्रार्थना करती हूं, जैसे मैं अपने लिए प्रार्थना करती हूं। मैं आपके लिए वैसे ही प्रार्थना करती हूं। जब मैं आपके लिए प्रार्थना करती हूं, तो ऐसा लगता है कि, मैं अपने लिए प्रार्थना कर रही हूं, क्योंकि मैं जो अपने लिए चाहती हूं, वो आपके लिए भी चाहती हूं। आप मुझे अल्लाह के करीब ले जाते हैं, न कि उस पाप के लिए, जिसकी आप प्रतीक्षा कर रहे थे। शादी की पहली सालगिरह ख़ूब मुबारक हो @anas_saiyad20. जल्द ही हमारे लिए फोटो पृष्ठभूमि के वास्तविक में बदलने का इंतजार नहीं कर सकती। इंशा अल्लाह।”

सना खान की पोस्ट

सना खान ने गुपचुप किया था निकाह

सना खान ने गुजरात के सुरत शहर के मौलवी और डायमंड मर्चट अनस सैयद के साथ 20 नवंबर 2020 को अपने अंगत स्वजनो की हाजरी में निकाह किया थी। उन्होंने 22 नवंबर 2020 को अपनी शादी की घोषणा करते हुए अपनी वेडिंग फोटो शेयर की थी, जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा था, “अल्लाह की खातिर एक-दूसरे से प्यार करो. अल्लाह की खातिर एक-दूसरे से शादी की. अल्लाह हमें इस दुनिया में एकजुट रखे। और हमें जन्नत में फिर से मिलाएं।”

बिग बॉस सिजन 4 के कंटेस्टन्ट एजाज खान कि वजह से मिले सना खान और मुफ्ती अनस

बिग बॉस सिजन 4 में सना खान और एजाज खान दोनो ही बतौरे कंटेस्टन्ट शामिल थे। लुईस मेल्विन से ब्रेक अप हो जाने के बाद सना काफी दुखी राहती थी। उस वक़त ए एजाज खान ने ही सना खान और मुफ्ती अनस को मिलवाया था।

Share
Published by

Recent Posts