महाराष्ट्र में कैबिनेट मंत्री और एनसीपी नेता नवाब मलिक के खिलाफ एनसीबी ऑफिसर समीर वानखेड़े के पिता की अर्जी पर बॉम्बे उच्च न्यायालय का कोई फैसला आने से पहले आज महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने एक और वानखेड़े परिवार पर एक ओर ‘फोटो बम’ फोड़ा दिया है। मलिक साहब ने ट्विटर पर समीर वानखेड़े की पहली शादी की एक कथित फोटो को शेयर किया है, जिसमें वह सफेद जालीदार टोपी पहने हैं और संभवतः काज़ी के साथ निकाह के कागजात पर दस्तखत करते हुए दिख रहे हैं। समीर वानखेड़े की पहली शादी की इस तस्वीर को शेयर करते हुए नवाब मलिक ने एक बार फिर से अपने सभी दावों को एक मजबूत बल दे दिया है, जिसके मुताबिक समीर वानखेड़े ने सरकारी नौकरी हासिल करने के लिए एक फर्जी जाति प्रमाणपत्र बनवाया था।
इस पोस्ट में
समीर वानखेड़े के निकाह की इस तस्वीर को शेयर करते हुए नवाब मलिक ने लिखा है कि, ‘कबूल है, कबूल है, कबूल है…यह क्या किया है तूने Sameer Dawood Wankhede?’
इससे पहले भी नवाब मलिक समीर वानखेड़े और उनकी पहली पत्नी शबाना कुरैशी के निकाह और रिसेप्शन की तस्वीरों के साथ ही उन दोनों का निकाहनामा भी ट्वीट कर चुके हैं और नवाब मलिक ने यह दावा भी किया हैं कि दोनों की शादी इस्लामिक रीति-रिवाज से ही हुई थी। वहीं, समीर वानखेड़े और उनका परिवार लगातार इन आरोपों को खारिज करते हुए आए हैं। उन्होंने अपने और परिवार के अन्य कई सदस्यों के जाति प्रमाणपत्र भी साझा किए हैं, जिसके अनुसार वे महार हैं, जो पिछड़ी जाति में आते हैं।
बाॅलीवुड एक्टर शाहरुख खान के बेटे की क्रूज ड्रग्स मामले में गिरफ्तारी के बाद वानखेड़े और नवाब मलिक पर एक जंग छिड़ी हुई है। नवाब मलिक और समीर वानखेड़े के बीच हो रही लड़ाई का दुसरा कारण नवाब मलिक के दामाद की गिरफ्तारी भी है। नवाब मलिक के दामाद को सुषांत सिंह की मौत के बाद ड्रग मामले में गिरफ्तार किया गया था। पिछले करीब दो महीने से चल रहे इस जंग में अब समीर वानखेड़े के पिता ध्यानदेव वानखेड़े ने नवाब मलिक के खिलाफ बॉम्बे हाईकोर्ट में मानहानि का केस दर्ज किया था। इस मामलेको लेकर 12 नवंबर को कोर्ट ने अपना आदेश सुरक्षित रख लिया था। ध्यानदेव वानखेड़े ने अपनी अर्जी में महाराष्ट्र के मंत्री पर उनके परिवार के खिलाफ कोई भी बयान देने से रोक लगाने की मांग भी की थी।
वानखेड़े के वकील अरशद शेख ने कोर्ट को यह बताया कि वानखेड़े के जन्म प्रमाणपत्र में गलती से उनके पिता का नाम दाऊद लिखा गया था, लेकिन इसे काफी पहले ही सुधार लिया गया है। शेख ने कोर्ट से यह भी कहा कि नवाब मलिक को ध्यानदेव को दाऊद बोलने से अब रुक जाना चाहिए।
बी टाउन के ड्रग्स मामलों की जांच की अगुवाई समीर वानखेड़े कर चुके हैं। हाल ही में मुंबई आर्यन खान क्रूज ड्रग्स पार्टी में छापेमारी भी उन्हीं की टीम ने की थी । इसके बाद से ही नवाब मलिक और समीर वानखेड़े के बीच हर दिन ही आरोप-प्रत्यारोप जारी रहते हैं।