Russia Ukraine War News रूस और यूक्रेन की जंग के बीच हैकर्स ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को निशाना बनाया। रविवार को जेपी नड्डा का ट्विटर अकाउंट हैंग हो गया। भारतीय जनता पार्टी के नेता के ट्विटर एकाउंट से एक के बाद एक रूस, यूक्रेन की मदद से जुड़े ट्वीट किए गए। जेपी नड्डा की अकाउंट से ट्वीट कर यह कहा गया कि साॅरी मेरा अकाउंट हैंक हो गया था। इस संदेश में आगे कहा गया कि रूस को दान करें क्योंकि उन्हें मदद की भी जरूरत है।
Russia Ukraine War News बता दें कि नड्डा का टि्वटर अकाउंट हैक करने के बाद से रूस तथा यूक्रेन की मदद के लिए क्रिप्टो करेंसी में दान की अपील भी की गई। इससे पहले भी एक अन्य ट्वीट में यह लिखा गया कि रूस के लोगों के साथ खड़े हो। अब क्रिप्टो करेंसी बिटकॉइन तथा एथरम मदद स्वीकार होगी। हालांकि इसे अकाउंट से यूक्रेन की मदद को लेकर भी ट्वीट किया गया।
यूपी में का बा’ के बाद अब यूपी में का भहिल, नया गाना आ गया ट्रेंड में Chunavi Chakka
बैंक ऑफ बड़ौदा में मैनेजर बनने का बेहतर मौका, जल्द करें अप्लाई
Russia Ukraine War News आपको बता दें कि जेपी नड्डा का अकाउंट हैक होने के थोड़ी देर बाद फिर से रिस्टोर हो गया। हालांकि इस मामले में इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेक्नोलॉजी मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि हमें हैंकिग की जानकारी मिली है। कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (सीईआरटी) इसकी जांच भी कर रही हैं। वहीं पर इस मामले को लेकर ट्विटर से भी जानकारी मांगी गई है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी टि्वटर अकाउंट हैक हुआ था
Russia Ukraine War News दरअसल इससे पहले पिछले साल दिसंबर में प्रधानमंत्री मोदी का टि्वटर अकाउंट भी हैक हुआ था। इससे एक ट्वीट यह किया गया था कि भारत ने अधिकारिक रूप से बिटकॉइन को कानूनी मान्यता दे दी है। पीएमओ ने यह कहा था कि पीएम नरेंद्र मोदी का टि्वटर हैंडल कुछ देर के लिए हैक कर लिया गया। इस मामले को ट्विटर के समक्ष भी उठाया गया था। इसके बाद से अकाउंट को तत्काल सुरक्षित कर लिया गया था। पीएमओ ने यह कहा था कि अकाउंट की कुछ समय तक है रहने के दौरान दिया किए गए किसी भी ट्वीट को नजरअंदाज किया जाए।