Russia Ukraine News: सूमी में फंसे 700 भारतीय छात्र रूसी सेना करेगी मदद

Published by

Russia Ukraine News: यह खबर यूक्रेन के शो मी से निकलकर सामने आ रही है जहां पर 700 से अधिक भारतीय छात्र फंसे हुए हैं ऐसी स्थिति में रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने भरोसा दिया है कि यूक्रेन के शो मी में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए रूसी सेना उनकी हरसंभव मदद करेगी इतना ही नहीं यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने भी भारतीयों की सुरक्षित निकासी पर सहमति जताई है..

Russia Ukraine News

बता दे पीएम नरेंद्र मोदी जी ने पहले जेलेंस्की से 35 मिनट बात की उसके बाद पुतिन से फोन पर लगभग 50 मिनट तक चर्चा की इसमें सुमी में फंसे 700 से अधिक भारतीय छात्रों को सकुशल निकालने पर विशेष बल दिया गया।

पीएम मोदी बोले सीधी वार्ता से खत्म होगा विवाद

Russia Ukraine News

आपको बता दें पीएम मोदी ने दोनों नेताओं से वार्ता के दौरान रूस यूक्रेन के बीच हो रही वार्ता का स्वागत किया और आशा की सीधी बातचीत से ही संघर्ष समाप्त होगा रूस ने सुनी समिति की बुखार की हुआ मेरियो पोल शहरों से नागरिकों को निकालने के लिए छह गलियारे खोलने का प्रस्ताव देते हुए इन शहरों में हमले रोकने की घोषणा की लेकिन यूक्रेन ने प्रस्ताव को खारिज कर दिया।

सात उड़ानों से 1314 भारतीय देश लौटे

Russia Ukraine News

आपको बता दे भारत सरकार के ऑपरेशन गंगा के तहत सोमवार को 7:00 नागरिक उड़ानों से 1314 भारतीय स्वदेशी संघ लौट आए हैं सोमवार को 4:00 उड़ाने दिल्ली पहुंची वह दो मुंबई उतरी तो वही आज को दो विशेष नागरिक पुराने सु से आवा और रोमानिया से 400 से अधिक लोगों को लेकर लौटेंगी

जेलेंस्की बोले भारत के समर्थन के लिए शुक्रगुजार हूं

Russia Ukraine News

आपको बता दें जेलेंस्की ने ट्वीट कर कहा मैंने भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी को रूसी हमले के खिलाफ यूक्रेन की जवाबी कार्यवाही की जानकारी दी भारत ने अपने नागरिकों को उच्चस्तरीय मदद दी तथा यूक्रेन में उच्च स्तर शांति वार्ता प्रयासों की सराहना की यूक्रेन इन लोगों के लिए उनके समर्थन का बहुत शुक्रगुजार हूं।

Yogi Adityanath के Gorakhpur के गोरखनाथ मंदिर में कैसा है जश्न का माहौल ?

International Women’s Day के मौके पर प्रियंका गांधी वाड्रा के नेतृत्व में लखनऊ में महिला मार्च, फिर गूंजा ‘लड़की हूं, लड़ सकती हूं’ का नारा

बेलारूस में हुई तीसरे दौर की वार्ता

Russia Ukraine News

आपको बता दें दोनों देशों के बीच तीसरी वार्ता भी बेलारूस में हुई यूक्रेन के वार्ताकार में घायलों को धूलिया ने कोई विस्तृत जानकारी नहीं थी इससे पहले दूसरे दौर की वार्ता में मानव गलियारा बनाने पर सहमति बनी थी तो वहीं बृहस्पतिवार को दोनों देशों के विदेश मंत्री तुर्की में मिलेंगे हालांकि इसकी अभी तक आधिकारिक सूचना नहीं मिली है।

आईसीजे में नहीं शामिल हुआ रूस

Russia Ukraine News

बता दो यूक्रेन ने अंतरराष्ट्रीय कोर्ट से आग्रह किया है कि रूस को हमले रोकने का आदेश दिया जाए हालांकि अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय की कार्यवाही में रोज सम्मिलित ही नहीं हुआ और बाद में रूस ने सुनवाई की आलोचना की..

Russia Ukraine News

Recent Posts