Roshan Jacob IAS: सड़क दुर्घटना में घायलों का हाल जानने यूपी के लखनऊ कमिश्नर डॉक्टर रोशन जैकब hospital पहुंची थी। यहां पर एक घायल बच्चे का दर्द देखकर आईएएस महिला रोने लगीं और अपने पास मौजूद अधिकारियों को घायलों के better इलाज का निर्देश भी दिए।
उनका ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो को देख लोग महिला आईएएस अफसर की वाहवाही कर रहे हैं।
इस पोस्ट में
एक घटना में Wednesday सुबह नौ बजे यात्री बस और ट्रक में टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में 8 लोगों की मौत हो गई जबकि 35 लोग घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल यात्रियों का हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।
इधर दुर्घटना की जानकारी मिलते ही घायलों का हाल पूछने मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब बुधवार को लखीमपुर के district hospital पहुंची। डॉक्टरों से घायलों की जानकारी लेते समय वार्ड में मौजूद एक रोती हुई महिला पर उनकी नजर पड़ी। उन्होंने जब उस महिला के पास जाकर कारण जाना तो उनकी आंखें भर आईं।
जब मनीष कश्यप ने हमारे ऑफिस में मारा छापा
IAS बनने के बाद भी यह अफसर पिता के साथ करता है खेती, मां करती है मनरेगा में मजदूरी
इस समय रोशन जैकब को देखा जा सकता है कि वह डॉक्टरों से पूछ रही हैं कि अभी तक किसी ने मरीज का जांच क्यों नहीं किया ? आईएएस अधिकारी संभागीय आयुक्त रोशन जैकब को हैरानी होती है कि बच्चे को fracture कैसे हुआ है। क्योंकि वह बच्चा हिल भी नहीं सकता है। आईएएस महिला अधिकारियों से यह भी पूछती है कि क्या पेशेंट को रेफर करने के बजाय वहां Docter को बुलाया जा सकता है।
क्योंकि परिवार गरीब है । और यह परिवार हॉस्पिटल का खर्च वहन नहीं कर सकता।जब मां से बच्चे का हाल चाल पूछा गया तो महिला रोने लगी। बच्चा दर्द के कारण रो रहा था। मां और बच्चे के स्थिति को देखकर डॉ रोशन जैकब की आंखें भर आई। उन्होंने बच्चे की मां को दिलासा देते हुए कहा की घबराने की जरूरत नहीं है, बच्चा जल्दी ठीक हो जाएगा इसके साथ ही उन्होंने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को उस बच्चे की ठीक से जांच के आदेश दिए।
हम आपको बता दें की IAS अफसर रोशन जैकब केरल की रहने वाली हैं । 2004 साल के बैच उत्तरप्रदेश कैडर की आईएएस अधिकारी 43 वर्ष की जैकब सबसे पहली प्रशासनिक भूमिका झांसी में स्थित एक प्रोबेशनरी आईएएस अधिकारी की थी। 17 साल के लंबे कैरियर में रोशन जैकब Bulandshahar, बस्ती, गोंडा, कानपुर और रायबरेली आदि जिलों में मजिस्ट्रेट के रूप में काम कर चुकी है।