Rishabh Pant Car Accident: ‘झपकी आई और डिवाइडर से टकरा गई कार…’, ऋषभ पंत ने खुद ही बताया एक्सीडेंट कैसे हुआ

Rishabh Pant Car Accident: भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत का आज कार एक्सीडेंट हुआ है. इस घटना के बाद कार में काफी भीषण आग भी लग गई थी. लेकिन उन्होंने उससे पहले ही समझदारी दिखाई और ऋषभ पंत कार की विंड स्क्रीन तोड़कर बाहर निकल गए. अब उनको देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल में रेफर भी कर दिया गया है…

भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर और बल्लेबाज ऋषभ पंत का हुआ कार एक्सीडेंट

Rishabh Pant Car Accident

Rishabh Pant Car Accident: भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर और बल्लेबाज ऋषभ पंत एक कार एक्सीडेंट में बुरी तरह से घायल हुए हैं. घटना के बाद इस मर्सिडीज कार में काफी भीषण आग भी लग गई थी. यह हादसा शुक्रवार यानी 30 दिसंबर का है. यह घटना तड़के रूड़की के गुरुकुल नारसन के क्षेत्र में हुआ. वहा के स्थानीय लोगों ने तुरंत 108 को बुलाकर पंत को अस्पताल में भर्ती भी कराया है. इसके बाद यहां से ऋषभ पंत को देहरादून मैक्स अस्पताल रेफर भी किया गया है.

आपको बता दें कि पंत दिल्ली से रूड़की जा रहे थे. इस हादसे के बाद ऋषभ पंत का काफी बड़ा बयान आया है. उन्होंने यह बताया कि किस तरह यह एक्सीडेंट हुआ और वह किस तरह बचकर निकले. अगर पंत कार से नहीं निकल पाते और जरा सी भी देर होती, तो यह बड़ा हादसा हो सकता है. क्योंकि इस घटना के बाद इस कार में काफी भीषण आग भी लग गई थी.

Rishabh Pant Car Accident

विंड स्क्रीन को तोड़कर बाहर निकले पंत

ऋषभ पंत ने बतलाया कि वह खुद ही कार चला रहे थे. ड्राइविंग के दौरान उन्हें थोड़ी झपकी आ गई थी. और यही मुख्य वजह रही कि कार डिवाइडर से टकरा गई और यह बड़ा हादसा भी हो गया. उन्होंने आगे बताया कि इस हादसे के बाद वह विंड स्क्रीन को तोड़कर बाहर निकले.

Rishabh Pant Car Accident

सिर में भी आई चोटें ऋषभ पंत को

डॉक्टरों के मुताबिक, ऋषभ पंत के शरीर में बहुत ज्यादा गंभीर चोट नहीं हैं. उनको हेड इंजरी हुई है यानी सिर में चोट आई है. साथ ही दाहिने पैर में फ्रेक्चर की भी संभावना है. अभी फिलहाल पंत को देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल में रेफर कर दिया गया है. आगे जांच के बाद ही बाकी चोटों के बारे में और सही पता चल सकेगा.

Rishabh Pant Car Accident

ऋषभ पंत को NCA में रिपोर्ट करने के लिए कहा था

Rishabh Pant Car Accident के कई सारे फोटोज और वीडियो सामने आए हैं. पंत के अस्पताल में भर्ती हुए वाले भी फोटो देखे जा सकते हैं. बताया जा रहा है कि कार के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद वहां के लोगों ने 108 की मदद ली और ऋषभ पंत को रुड़की के सिविल अस्पताल भेजा. पहले से ही कुछ अनफिट चल रहे पंत को बीसीसीआई (BCCI) ने राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) बेंगलुरु में रिपोर्ट करने को कहा गया था.

ओलंपिक की मेजबानी के लिए भारत बोली लगाएगा, गुजरात में इंफ्रास्ट्रकचर तैयार बोले अनुराग ठाकुर

11 साल के बच्चे ने बनाया रोबोट जो आपकी सब बात मानेगा, और हर सवाल का जवाब देगा

इंटरनेशनल क्रिकेट करियर ऋषभ पंत का

ऋषभ ने 33 टेस्ट मैच खेले   –   2271 रन बनाए    –  5 शतक जड़े
ऋषभ ने 30 वनडे मैच खेले   –   865 रन बनाए    –  1 शतक जड़े
ऋषभ ने 66 T20 इंटरनेशनल मैच खेले   –   987 रन बनाए    –  3 फिफ्टी लगाई

Rishabh Pant Car Accident

होने वाले श्रीलंका सीरीज के लिए पंत नहीं चुने गए

आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम को अगली सीरीज अपने घर पर ही यानी इंडिया में श्रीलंका के खिलाफ जनवरी के पहले हफ्ते में ही खेलनी है. भारत और श्रीलंका के बीच T20 और वनडे की सीरीज भी होगी. इसके लिए पूरी टीम इंडिया का ऐलान भी कर दिया गया है. लेकिन इन दोनों ही सीरीज से ऋषभ पंत को बाहर रखा गया था. उन्हें बाहर करने का बीसीसीआई ने कोई ज्यादा खास कारण तो नहीं बताया है, मगर सूत्रों के हवाले से यह खबर मिली है कि ऋषभ पंत असल में कुछ चोटिल हैं.

और यही मुख्य कारण है कि दोनों में से उन्हें किसी भी सीरीज के लिए नहीं चुना गया है. बताया गया है कि ऋषभ पंत के पैर के घुटने में भी थोड़ी चोट है. और यही वजह है कि पंत को स्ट्रैंथ ट्रेनिंग के लिए भेजा जा रहा है. रिहैब के बाद पंत अभी कब तक ठीक हो पाएंगे, इसका भी अब तक कुछ भी पता नहीं चल सका है. ऋषभ पंत ने अभी हाल ही में बांग्लादेश दौरे पर टेस्ट सीरीज भी खेली थी.

CHANDRA PRAKASH YADAV

Why So Serious??

Recent Posts