Redmi ने लांच किया धाकड़ फ़ोन मात्र 10999 में 8GB RAM के साथ इतने कम रेट में पहली बार, आइए जानते है खास फीचर

Published by
Redmi

Redmi शुरू से ही अपने यूजर के लिए बहुत ही कम पैसे में काफी अच्छी मल्टीटास्किंग फोन को प्रोवाइड करता रहा है। ऐसे ही एक नई सुविधा पूर्ण फोन रेडमी लांच कर रहा है जिसका नाम है 10 स्पोर्ट

बहुत ही कम कीमत का फोन : अप्रैल के आखिरी हफ्ते में रेडमी ने अपना एक नया फोन redmi 10A को लांच किया था जिसमें कई जबरदस्त फीचर थे अब रेडमी अब उसी का एक अपडेटेड वर्जन का फोन लांच कर रहा है जिसको उसने नाम दिया है 10A स्पोर्ट इसके फीचर की तुलना अगर 10A से करें तो उसके compare में इसमें बहुत बेहतर फीचर नजर आने वाले हैं। रेडमी 10a स्पोर्ट अब इंडियन मार्केट में भी लॉन्च हो चुका है ।

Redmi 10A स्पोर्ट्स 8जीबी

रेडमी 10A स्पोर्ट्स 8जीबी (6जीबी+2जीबी वर्चुअल) रैम और 5000mAh की बैट्री के साथ आता है। इस बजट स्मार्टफोन की कीमत 10,999 रुपए रखी गई है। हालांकि, ICICI या SBI के कार्ड से पेमेंट करने पर यह फोन आप 1000 रुपए के डिस्काउंट के साथ 9,999 में खरीद सकते है। वहीं, इस फोन को MobiKwik वॉलेट से खरीदने पर आपको ₹750 का कैशबैक भी मिल सकता है
अगर इसकी खरीदारी की बात करें तो यह फोन ऑनलाइन पेमेंट करने पर आपको बेहतर रेट में मिल सकता है

Redmi 10A स्पोर्ट में कलर वरिएन्त में भी है

Redmi

अगर हम बात करें फोन के कलर की तो रेडमी ने इस फोन में कई कलर के ऑप्शंस दिए हैं आप अपने चुनाव के हिसाब से अलग-अलग कलर के फोन ले सकते हैं ऑप्शंस में स्लेट ग्रेट, चारकोल ब्लैक और blue

बिहार में हेलीकॉप्टर तो बना नही लेकिन यूपी के इस भाई ने मिसाईल और हेलीकॉप्टर बना दिया

इस देश में चल रही है समंदर के अंदर शहर बसाने की तैयारी, 5 हजार लोग रह सकेंगे, मिलेंगी होटल, मॉल जैसी लक्जरी सुविधाएं

Redmi 10A स्पोर्ट स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

Redmi

यह फोन 6.53 इंच की एचडी+ डिस्प्ले के साथ आता है, जो 1600×720 पिक्सल रिजॉल्यूशन ऑफर करती है। यह डिस्प्ले 20:9 के अस्पेक्ट रेशों और 400 नीट्स की ब्राइटनेसके साथ आती है। इस फोन में 8जीबी(6जीबी+2जीबी वर्चुअल) रैम और 128जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है।
अगर रेडमी 10 के सपोर्ट के कैमरे की बात की जाए तो इसमें बैक कैमरा जो दिया है वह है 13 मेगापिक्सल काAI रीयर कैमरा। वीडियो कॉलिंग करने के लिए तथा सेल्फी लेने के लिए रेडमी ने फ्रंट में 5 मेगापिक्सल सेंसर का बेहतर कैमरा दिया है

5000mAh की बैटरी वाले इस फोन में 10 वाट की फास्ट चार्जिंग की भी सुविधा आपको मिल जाती है जिससे आपका फोन जल्दी चार्ज हो जाएग अगर हम बात करें ऑपरेटिंग सिस्टम की तो यह फोन एंड्रॉयड 11 के बेस पर आधारित MIUI 12.5 पर काम करता है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए इस फोन में आपको मीडियाटेक हीलियो G25 चिपसेट मिलता है।

सिक्योरिटी पर्पज के लिए इस फोन में बैक साइड पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया हैं। इसके अलावा इस फोन में आपको डुअल सिम सपोर्ट, ब्लूटूथ वर्जन 5, वाई–फाई 802.11 बी/जी/एन जैसे कई फीचर्स मिलते है।

Recent Posts