RBI: भारतीय रिजर्व बैंक ने हाल ही में घोषणा करते हुए तीन बैंकों के कस्टमर्स को बड़ा तोहफा दिया है । आरबीआई ने सार्वजनिक क्षेत्र के बड़े बैंकों में शामिल पंजाब नेशनल बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और इंडियन बैंक के ग्राहकों को बड़ा लाभ देने का ऐलान किया है । आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने इन बैंकों के लिए रूपे क्रेडिट कार्ड को यूपीआई नेटवर्क पर लांच करने की घोषणा की है । इस घोषणा के साथ ही इन बैंकों के क्रेडिट कार्ड होल्डर्स को सीधे यूपीआई सुविधा का लाभ मिलेगा ।
इस पोस्ट में
आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने हाल ही में सम्पन्न हुए फिनटेक सम्मेलन में इस बात की घोषणा की है । आरबीआई ने पंजाब नेशनल बैंक(PNB), यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और इंडियन बैंक के कस्टमर्स को उनके डेबिट कार्ड अकॉउंट को यूपीआई से लिंक कराने की सुविधा प्रदान की है । बता दें कि आरबीआई की ये पहल अभी शुरुआती तौर पर इन तीन बैंकों के लिए है जबकि बाद में इस सुविधा को निजी बैंकों के ग्राहकों के लिए भी उपलब्ध करवाया जाएगा ।
RBI द्वारा क्रेडिट कार्ड को यूपीआई अकॉउंट से लिंक करने के बाद ऑनलाइन भुगतान का दायरा बढ़ेगा । यूपीआई(Unified Payments Interface) को डेवलप करने वाली NPCI(नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया) के अनुसार इस सुविधा का लाभ ग्राहक और दुकानदार दोनों को मिलेगा । बता दें कि यदि ग्राहक किसी दुकान से कोई सामान खरीदेगा और ऑनलाइन भुगतान करना चाहेगा तो वह यूपीआई आधारित क्यूआर कोड को स्कैन कर अपने क्रेडिट कार्ड के माध्यम से भी भुगतान कर सकेगा ।
बता दें कि अभी तक यह सुविधा सिर्फ उन्ही लोगों के लिए थी जिनका यूपीआई एप्प से बैंक अकॉउंट लिंक था । लेकिन अब आरबीआई रुपे क्रेडिट कार्ड को यूपीआई से लिंक करने की सुविधा प्रदान कर रही है जिससे ऑनलाइन पेमेंट के विकल्प बढ़ेंगे। साथ ही ऑनलाइन पेमेंट कल्चर भी बढ़ेगा जो कि सरकार के कैशलेस इंडिया की ओर एक बड़ा कदम होगा ।
प्रणय रॉय और राधिका रॉय ने NDTV बोर्ड से दिया इस्तीफा, जानिए अब किसे किया गया शामिल
अपनी समस्या बता कर रोने लगी दादी, मेरा गांव Ep-18
ग्राहकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए RBI बड़े कदम उठा रहा है जहां यूपीआई से रुपे क्रेडिट कार्ड को लिंक करने की सुविधा प्रदान की जा रही है तो वहीं छोटी पेमेंट्स के लिए यूपीआई लाइट एप्प को भी लांच कर दिया गया है । बता दें कि यूपीआई लाइट एप्प की मदद से आप 200 रुपये तक के पेमेंट्स कर सकेंगे । इस एप्प के माध्यम से कम कीमत के ट्रांजेक्शन करने में काफी सहायता मिलेगी ।
इस एप्प के माध्यम से बिना इंटरनेट के भी पेमेंट किया जा सकेगा । इसके अलावा बिल पेमेंट सिस्टम(BBPS) सुविधा भी शुरू की गई है जिसके माध्यम से विदेश में रहते हुए यहां पेमेंट करने की सुविधा दी गयी है । आरबीआई द्वारा ग्राहकों की सुविधा के लिए समय समय पर कई सुधार किए जाते हैं । इसी के तहत ये योजनाएं लांच की गयी हैं ताकि ऑनलाइन पेमेंट को देश मे बढ़ावा मिले और ज्यादा से ज्यादा लोग इन सुविधाओं का लाभ उठा सकें ।