RBI Extends 2000 Note Deadline: आरबीआई ने 2000 रुपये के नोटों को बैंकों में जमा करने की डेडलाइन (Rs 2000 Note Exchange Deadline) को 7 अक्टूबर तक बढा दिया है।
इस पोस्ट में
सितंबर का महीने का आखिरी दिन 2,000 रुपये के नोटों को बैंकों में बदलवाने या फिर जमा करने की डेडलाइन थी, लेकिन अब भी पूरे नोट जमा नहीं हो पाए। इसलिए आरबीआई ने नोट जमा करने की डेडलाइन बढ़ाईं है!
2000 Rupee Note Exchange: 2000 के नोट को लेकर सरकार ने 23 मई को ही ऐलान कर दिया था कि इस नोट को बदल दिया जाएगा। गुलाबी नोटों को बदलने का आज आखिरी मौका है ।
अगर आप इन नोटों को आज नहीं बदलते हैं तो यह रद्दी हो जाएगी।
दो हजार रुपए (2000 Rupee Note Exchange) के गुलाबी नोट को बैंकों में बदलने का आज अंतिम दिन है।
यदि आपके पास भी 2000 के नोट मौजूद है तो आपको तुरंत ही उन्हें बैंकया एटीएम में जमा करवा देना चाहिए। बैंक में नोट को जमा करवाने के लिए शाम 4:00 बजे तक का और एटीएम के जरिए रात 12:00 तक का टाइम दिया गया है।
बैंक ऑफिसर ने कहा कि गौतम बुद्ध नगर के बैंक को 2000 के नोट को चेंज करने के लिए जो टारगेट दिया गया था वह उन्होंने आखिरी दिन के एक हफ्ते पहले ही पूरा कर लिया है।
रो पड़े सांसद Danish Ali बोले- अब नहीं करुंगा सांसदी, खुद राहुल गांधी ने भी की मुलाकात
अखबार बेचने वाला कैसे बन गया सिंगापुर के 5 होटलों का मालिक
बैंक ऑफिसर्स ने कहा कि सभी बैंकों को शाम 7:00 बजे तक करेंसी ऑफिसर्स के बैंकों को शाम 7:00 बजे तक करेंसी चेस्ट में जमा करवा देनी होगी। वहीं एटीएम के पैसे अगले दिन तक जमा करवाने पड़ेंगे।
नोएडा और ग्रेटर नोएडा में 35 बैंक की करीब 570 ब्रांच है। वहां 820 एटीएम मशीन चल रही है।
नोट बदलने के ऐलान के बाद से ही बैंकों में 600 एडिशनल एम्पलाइज को लगाया गया था। वही टार्गेट आखिरी तारीख से एक हफ्ता भर पहले ही पूरा किया है।
इसके बावजूद भी लोगों ने करीब 20 करोड़ से ज्यादा रुपए बैंकों में जमा किए हैं। सितंबर में बैंकों में एक दिन में एवरेज 18 से 20 करोड़ रुपए तक लोगों ने जमा करवाएं हैं। यदि आपके पास 2000 रुपये के पुराने या क्षतिग्रस्त नोट हैं और आप उन्हें बदलना चाहते हैं, तो आपको अपने नजदीकी बैंक या अधिकृत वित्तीय संस्थान से संपर्क करना चाहिए।
ध्यान दें कि इसी सिलसिले में लेटेस्ट अपडेट के लिए अपने स्थानीय बैंक या भारतीय रिज़र्व बैंक से जांच करना आवश्यक है।