Categories: News

Mumbai में मराठी महिला को ऑफिस के लिए जगह नहीं देने पर गरमाई सियासत, दिग्गज नेता ने दी चेतावनी

Published by

Mumbai: Raj Thackeray’s Warning, मुंबई के मुलुंड इलाके में महिला को मराठी होने पर दफ्तर के लिए जगह नहीं देने की बात को लेकर काफी बवाल मचा हुआ है। अब इसी सिलसिले में राजनेताओं की भी एंट्री हो चुकी है। कांग्रेस से लेकर शिवसेना यूबीटी ने भी सरकार को निशाने पर लिया है। इसके अलावा मनसे नेता राज ठाकरे ने चेतावनी देते हुए कहां है कि अब दोबारा ऐसा हुआ तो बर्दाश्त नहीं,  देखें ट्वीट और विडियो

मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने दी चेतावनी 

Mumbai

मनसे प्रमुख राज ठाकरे (Raj Thackeray’s Warning) ने सख्त रुख अपनाते हुए चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि अगर Mumbai में किसी भी मराठी के साथ दोबारा से ऐसी हरकत हुई तो बर्दाश्त नहीं की जाएगी और फिर से हमें सड़कों पर उतरना पड़ जाएगा। 

आरोपी ने मांगी माफी

Mumbai

Tejasvi yadav के लिए ऐसा गाना गई की रातों रात वायरल हो गई

RBI ने बढ़ाई 2000 Rs के नोट जमा करने की डेडलाइन,अब इस दिन तक जमा कर पाएंगे नोट

यह वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और मराठी महिला ने रोते हुए सारी दास्तां बताइए तो मनसे नेता ने तुरंत ही इस बात पर एक्शन लिया।

नाराज कार्यकर्ता तुरंत ही आरोपियों से जवाब मांगने के लिए मुलुंड पहुंच गए। व्यक्ति की उम्र को देखकर उसे समझाया गया और माफी मांगने के लिए कहा। इस घटनाक्रम का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल किया गया है जिसमें वह शख्स माफी मांगते हुए नजर आ रहा है।

महिला को मराठी होने की वजह से नहीं मिली जगह Mumbai में

Mumbai

मामला कुछ इस प्रकार है कि एक मराठी महिला मुलुंड में गुजराती इलाके में अपनी ऑफिस लेने के लिए गई थी। लेकिन वहां के कुछ लोगों ने उसे मराठी होने की वजह से जगह देने से इनकार कर दिया और अब इस मामले में राजनीति ने एक अलग रूप ले लिया है।

मराठी महिला का नाम तृप्ती देवरूखकर है। इस महिला ने सारी घटना का वीडियो बनाया था जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

संजय राउत के निशाने पर शिंदे सरकार

मुलुंड में हुई इस घटना के बाद कोंग्रेस, शिवसेना (उद्धव गुट) और मनसे ने नाराजगी जताते हुए राज्य सरकार को निशाने पर लिया है। किसी विवाद में अब शिवसेना उद्धव गुट के सांसद संजय राउत ने भी जमकर शिंदे सरकार को कड़ी खोटी सुनाईं हैं।

Recent Posts