Ravindra Jadeja: आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स किसी पहचान की मोहताज नहीं है । टूर्नामेंट की सबसे सफल टीमों में से एक चेन्नई को “सुपरकिंग्स” किसने बनाया यह भी क्रिकेट प्रशंसकों से छुपा नहीं है । आईपीएल के शुरुआती वर्ष से लेकर पिछले वर्ष तक टीम की कप्तानी करने वाले महेंद्र सिंह धोनी ने इस सीजन बढ़ती उम्र की वजह से कप्तानी जिस तरह से रविन्द्र जडेजा को सौंपी थी उससे लगा कि चेन्नई सुपरकिंग्स नई राहों पे निकल चुकी है ।
टीम ऑनर से लेकर CSK फैंस भी यही मान कर चल रहे थे कि धोनी ने जो विरासत जडेजा को सौंपी है अभी कई साल वह उस विरासत को संभाल सकते हैं । परंतु हुआ इससे विपरीत ही । जडेजा ने कप्तानी तो सम्भाल ली लेकिन खुद की फार्म गंवा बैठे। फिलहाल जडेजा ने अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी पर ध्यान देने के लिए कप्तानी फिर से कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी को सौंप दी है । उन्होंने कहा कि वह अपनी परफॉर्मेंस पर ध्यान देने के लिए कप्तानी का त्याग कर रहे हैं । बता दें कि धोनी ने जडेजा के कप्तानी छोड़ने के फैसले के बाद टीम की कप्तानी करना स्वीकार कर लिया है ।
इस पोस्ट में
इस सीजन कप्तानी करते हुए जडेजा अपनी पुरानी फार्म में एक भी मैच में नहीं दिखे। ऐसा अमूमन कम ही हुआ होगा कि आधे से अधिक टूर्नामेंट हो चुका हो और जडेजा की शानदार बल्लेबाजी,क्षेत्ररक्षण या गेंदबाजी सुर्खियां न बनी हों। इस सीजन उनका बल्ला तो खामोश रहा ही,गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण भी उस लेवल का नहीं रहा जिसके लिए वह पहचाने जाते हैं । आंकड़ों की बात करें तो रविन्द्र जडेजा ने अब तक हुए 8 मैचों में 22.4 की औसत से सिर्फ 112 रन बनाए हैं।
इस बीच उनका सर्वाधिक स्कोर 26 का रहा जबकि बेहतरीन स्ट्राइक रेट के लिए जाने जाने वाले जडेजा का अब तक स्ट्राइक रेट बमुश्किल 121 तक पहुंचा है । बता दें कि पिछले सीजन तक चौके छक्कों की भरमार करने वाले जडेजा इस सीजन के 8 मैचों में मात्र 6 चौके और 5 छक्के लगा पाए हैं । वहीं गेंदबाजी की बात करें तो यहां भी उनके प्रदर्शन में पहले जैसी बात नहीं दिखी । उन्होंने अब तक 8 मैचों में करीब 26 ओवर गेंदबाजी की है जिसमें उन्होंने 213 रन लुटाए हैं
जबकि मात्र 5 विकेट ही ले सके हैं । इस बीच उनका इकॉनमी 8.19 जबकि औसत 42.6 का रहा । जाहिर है इन आंकड़ों को देखकर कोई नहीं कह सकता कि ये उन्ही रविन्द्र जडेजा की परफॉर्मेंस है जो पिछले 2-3 सालों से CSK के लिए धोनी से भी बड़े मैच विनर साबित हो रहे थे ।
व्यक्तिगत प्रदर्शन के अलावा यदि Ravindra Jadeja के कप्तानी कौशल की बात की जाए तो कप्तानी करते हुए ऐसी कोई उल्लेखनीय बात इस सीजन उनमें नहीं दिखी जिसकी चर्चा की जाए । जडेजा कप्तानी के मामले में भी कोई कमाल नहीं दिखा सके और अब तक हुए 8 मैचों में से 6 गंवा बैठे। टीम इस वक्त नीचे से दूसरे नम्बर पर अर्थात 9 वें पायदान पर है और हाल फिलहाल प्लेऑफ में पहुंचने की संभावनाएं भी क्षीण दिखती हैं ।
Ravindra Jadeja के कप्तानी छोड़ने के बाद एक बार फिर से टीम की कमान महेंद्र सिंह धोनी के हाथों में चली गयी है । बता दें कि धोनी की कप्तानी में CSK 4 बार चैंपियन बनी है जबकि सबसे अधिक बार प्लेऑफ में पहुंचने वाली टीम भी है । धोनी ने टीम को 2010, 2011,2018 और 2021 में टीम की कप्तानी करते हुए चैंपियन बनवाया है । अब जबकि टीम टूर्नामेंट का आधे से अधिक सफर तय कर चुकी है जबकि उसके हाथ मे 2 जीत से मात्र 4 अंक ही हैं तब देखना होगा कि धोनी बाकी बचे मैचों में करामात कर पाते हैं या नहीं ।
आखिर स्कूल में कौन दारू पीता है, ढेरो दारू की बोतल फेंकी मिली स्कूल में …
हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट आपको चालान से बचाएगा, घर बैठे ऐसे करें ऑर्डर
बता दें कि जडेजा के कप्तानी छोड़ने के निर्णय पर CSK प्रशंसकों ने खुशी व्यक्त करते हुए इसे जडेजा का सही निर्णय बताया है । चेन्नई सुपरकिंग्स और धोनी के प्रशंसकों को एक बार फिर से धोनी को मैदान पर कप्तानी करते देखने का अवसर मिलेगा ।