Sarfaraz Khan ने रणजी ट्रॉफी में शतक पर शतक और फिर भी टीम इंडिया में मौका नहीं, इस पूर्व क्रिकेटर ने खड़े किए सवाल

Published by
Sarfaraz Khan

Sarfaraz Khan: घरेलू क्रिकेट का सबसे बड़ा टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी माना जाता है जहां पर देश के लिए खेलने का सपना देखने वाले हजारों युवा इस टूर्नामेंट में खेलते नजर आते हैं । जहां आजकल टीम इंडिया में चुने जाने का एक अघोषित क्रिटेरिया आईपीएल के प्रदर्शन ही बन गया है वहीं अब भी रणजी जैसे टूर्नामेंट एक उम्मीद देते हैं खासतौर से तब जब बात 5 दिवसीय टेस्ट क्रिकेट की हो । रणजी ट्रॉफी का वर्तमान सत्र चल रहा है और इस पूरे सत्र में जिस एक खिलाड़ी की चर्चा सबसे ज्यादा हो रही है अब उसी खिलाड़ी को टीम इंडिया में शामिल करने की मांग उठ रही है ।

हम बात कर रहे हैं मुंबई टीम के धाकड़ बल्लेबाज Sarfaraz Khan की । रणजी ट्रॉफी के 2021-22 के सत्र में सरफराज ने अपनी बल्लेबाजी से इतना कहर ढाया है कि अब उनकी राष्ट्रीय टीम में शामिल करने की मांग उठने लगी है ।

इस सीजन भी खूब चल रहा Sarfaraz Khan का बल्ला

Sarfaraz Khan

बात करें मौजूदा रणजी सीजन की तो इस 24 वर्षीय बल्लेबाज के लिए यह सीजन किसी खूबसूरत स्वप्न से कम नहीं रहा है । हालांकि यह अलग बात कि इसके लिए Sarfaraz Khan की मेहनत और लगन ही जिम्मेदार है । बता दें कि अपनी मुंबई टीम को क्वार्टर फाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाने वाले सरफराज का इस सीजन बल्ला खूब गरजा है । उन्होंने क्वार्टर फाइनल तक 5 पारियों में 704 रन ठोक दिए हैं । इस बीच उनका औसत 140.80 का रहा है । उन्होंने तीन शतक अब तक इस सीजन में लगा चुके हैं ।

बता दें कि हाल ही में उत्तराखंड के खिलाफ खत्म हुए क्वार्टर फाइनल में मुंबई ने रिकॉर्ड तोड़ 725 रन से जीत दर्ज की थी । इस मैच में भी सरफराज का बल्ला चला और उन्होंने 14 चौकों की मदद से 153 रनों की पारी खेली । अगर इस सीजन उनकी अब तक की पारियां देखें तो उन्होंने सौराष्ट्र के खिलाफ 275( जो इस सीजन उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर भी है ), गोआ के खिलाफ 63 और 48, ओडिशा के खिलाफ 65 और उत्तराखंड के खिलाफ 153 रन बनाए हैं ।

पूर्व क्रिकेटर ने सरफराज पर कही बड़ी बात

Sarfaraz Khan

भारत के जाने माने पूर्व क्रिकेटर दिलीप वेंगसरकर ने सरफराज के असाधारण प्रदर्शन को लेकर बयान दिया है । वेंगसरकर ने सरफराज की मौजूदा फॉर्म को देखते हुए उन्हें भारत की टेस्ट टीम में शामिल करने की अपील की है । उन्होंने कहा कि आप उसकी फार्म देखिए, और भला चयन के लिए क्या चाहिए । वह बेहतरीन प्रदर्शन कर रहा है, रन बना रहा है उसे मौका मिलना ही चाहिए। दिलीप वेंगसरकर ने आगे कहा कि मुंबई के लिए रणजी में हर साल 800 से ज्यादा रन बनाने के बाद भी अगर उसे टीम में नहीं चुना जाता तो भला फिर क्या कहा जा सकता है ।

चयनकर्ताओं को और क्या चाहिए । वह लगातार स्ट्राइक रोटेट कर रन बना रहा है । उन्होंने आगे कहा कि सरफराज को मैं तब से देख रहा हूँ जब वह 12 साल का था । वह हमेशा ही रनों के भूखा रहा है । उसकी फिटनेस लाजवाब है । वह बड़ी पारी खेल सकता है ।

ये कैसी मिठाई है भाई जितना, मधुमक्खी बैठेंगी उतनी शुद्ध होगी

“मेरा मानना है कि उमरान मलिक को खेलना चाहिए” सुनील गावस्कर, क्या तीसरे T20I में खेलेंगे उमरान मलिक?

इस साल आईपीएल में नहीं मिले ज्यादा मौके

Sarfaraz Khan

बता दें कि सरफराज खान ने 2015 में चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ आईपीएल में डेब्यू किया था तब से वह कई टीमों की तरफ से खेल चुके हैं । टाटा आईपीएल के 2022 सीजन में सरफराज दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेलते नजर आए थे । हालांकि उन्हें इस सीजन बहुत अधिक मौके नहीं मिले । वह इस सीजन सिर्फ 6 मैच ही खेल सके हैं ।

बता दें कि इस सीजन सरफराज का बल्ला भी ज्यादा नहीं चला और उन्होंने 6 मैचों में सिर्फ 91 रन ही बनाये हैं । हालांकि आईपीएल के बाद उन्होंने रणजी में खेलते हुए अपनी शानदार फार्म फिर से पा ली है । देखना होगा कि सेलेक्टर्स उनके इस धमाकेदार फार्म की वजह से उन्हें टीम इंडिया में चुनते हैं या नहीं ।

Recent Posts