Ranbir Kapoor and Alia Bhatt Marriage Date: Ranbir Kapoor & Alia Bhatt Bollywood के सबसे cute couples में से एक हैं। दोनों ने ही जब से अपने relationship को confirm किया है। तभी से दोनों के फैंस को इनकी शादी का बेसब्री से इंतजार है। इसी बीच Ranbir Kapoor & Alia Bhatt की शादी की खबरें भी तेज सुर्खियां बटोर रही हैं।
आए दिन दोनों की शादी की details भी सामने आ रही है। खबर यह है कि Ranbir Kapoor & Alia Bhatt की रश्मि 13 तारीख से शुरू हो जाएंगी। दोनों 17 अप्रैल को एक दूसरे के साथ सात फेरे लेंगे। चूंकि Ranbir Kapoor & Alia Bhatt ने अब तक अपनी शादी को लेकर चुप्पी साधी हुई है। दोनों की ओर से शादी को लेकर अभी कोई पुष्टि नहीं की गई है।
इस पोस्ट में
Ranbir Kapoor and Alia Bhatt Marriage Date इस बीच Ranbir Kapoor & Alia Bhatt की शादी को लेकर एक ताजा जानकारी सामने आई है। TOI की एक रिपोर्ट में सूत्रों का हवाला देते हुए यह लिखा गया है कि Ranbir Kapoor & Alia Bhatt की शादी के लिए चेम्बुर स्थित आर के बंगले में तैयारियां शुरू हो गई हैं। हालांकि शादी की रस्मों के लिए 3 से 4 दिन रखे गए हैं। पंजाबी रीति-रिवाजों के साथ दोनों की शादी होगी।
अभी फिलहाल शादी की तारीखों को लेकर कोई पुष्टि भी नहीं की गई है। लेकिन यह माना जा रहा है कि 17 अप्रैल को दोनों सात हेयर लेंगे।
Ranbir Kapoor & Alia Bhatt ही नहीं बल्कि उनके परिवार ने भी इस big wedding को लेकर चुप्पी साध रखी है। रिपोर्ट के अनुसार सूत्रों ने यह कहा है कि परिवार का मतलब कपूर के परिवार के लिए उनकी पूरी दुनिया है। ये शायद ही इस पीढ़ी की आखिरी कपूर शादी है। इसलिए भी वह इससे अपने जड़ों के करीब ही रखना चाहते हैं। बता दे कि आर के बंगला बहुत ही आलीशान है। इस बंगले में एक बड़ा सा लोन है तथा शादी में शरीक होने वाले दोस्तों एवं परिवार के लोगों के लिए यह पर्याप्त है।
दरअसल रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि अभी फिलहाल किसी को शादी का न्योता नहीं दिया गया है। लेकिन पहले से ही करीबी लोगों को शादी को लेकर खबर कर दी गई है। इस शादी में केवल परिवार के लोग ही तथा करीबी दोस्तों को ही बुलाया जाएगा। इसके अलावा Ranbir Kapoor के साथ बीते कई सालों से काम कर रहे उनके हेयर स्टाइलिश, असिस्टेंट, स्पाॅर्ट बॉयज वह टेक्नीशियंस को भी इस शादी में शरीक होने के लिए निमंत्रण भेजा जाएगा।
आपको बता दें कि इस शादी में कपिल के परिवार के लोग तथा करीबी दोस्त शामिल होंगे। माना यह जा रहा है कि करीना कपूर खान, सैफ अली खान, करिश्मा कपूर, करण जौहर, जोया अख्तर, अयान मुखर्जी, वरुण धवन, संजय लीला भंसाली तथा डिजाइनर मसाबा गुप्ता सहित कई सिलेब्स इनकी शादी में शामिल होने वाले हैं।
इतने बड़े- बड़े मच्छर यहाँ हैं, की आदमी को उठा ले जायेंगे
Ranbir Kapoor and Alia Bhatt Marriage Date खबरों के मुताबिक रणबीर तथा आलिया की शादी 17 अप्रैल को हो रही है तथा इसमें न्यूमैरोलॉजी का खेल है। अगर आप 17 तारीख को जोड़ते हैं तो आपको खुल मिलता है 8 अंक। आपको बता दें कि रणबीर कपूर का लकी नंबर भी 8 ही है। दरअसल इस बात को आलिया भी खुलकर बोल चुकी है कि रणबीर कपूर का पसंदीदा तथा लकी नंबर 8 है। सिर्फ यही नहीं कई बात है एक्ट्रेस रणबीर कपूर की आठ नंबर वाली कैप पहने हुए भी नजर आती हैं।