Ram Nath Kovind: आज के बाद पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद के आवास का पता बदल गया है। रिटायरमेंट के बाद वे अपनी बाकी जिंदगी लुटियन दिल्ली में मिले शानदार बंगले में गुजारेंगे जहां उनकी सेवा के लिए स्टाफ की एक टीम भी रहेगी।
इस पोस्ट में
नई दिल्ली, एजेंसी। बतौर राष्ट्रपति कार्यकाल खत्म होने के बाद अब राम नाथ कोविंद (Ram Nath Kovind) को पेंशन, बंगला, सेक्रेटरी, चपरासी समेत कई अन्य फायदे मिलने वाले हैं। Actual में राष्ट्रपति उपलब्धियां और पेंशन अधिनियम 1951 के अनुसर retirement या इस्तीफा देने के बाद प्रेसिडेंट को उनकी बाकी जिंदगी के लिए पेंशन समेत कई सुविधाएं दी जाती हैं जिसमें maintains सहित सुसज्जित आवास, दो टेलीफोन, राष्ट्रीय रोमिंग की सुविधा वाला एक मोबाइल फोन और एक कार या फिर कार भत्ता शामिल है।
सोमवार को भारत के 14th राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद रिटायर हो जाएंगे और वह अपनी बाकी की जिंदगी दिल्ली के लुटियन इलाके में एक बड़े रिहायशी बंगले में अपनी बाकी जिंदगी गुजारेंगे। उन्हें बतौर पेंशन 2.5 लाख रुपये मिलेंगे। इसके अलावा इनकी सेवा के लिए स्टाफ की एक टीम भी दी जाएगी। इसमें एक प्राइवेट सेक्रेटरी, एडिशनल प्राइवेट सेक्रेटरी, पर्सनल असिस्टेंट, दो चपरासी और हर साल 100000 रुपये आफिस के खर्च के लिए दिया जाने का नियम है
अधिनियम के अनुसार राष्ट्रपति भारत में कहीं भी मुफ्त यात्रा कर सकते हैं तथा उन्हें मेडिकल संबंधित सुविधा भी फ्री में मिलती रहेगी airline railway तथा स्टीमर के जरिए किए जाने वाले इस सफर के दौरान उनके साथ एक और शख्स हो सकता है। देश के राष्ट्रपति को हर माह 5 लाख रुपये मिलते हैं जो जो राष्ट्रपति के रिटायर होने के बाद या इस्तीफा देने के बाद आधी हो जाती है
आर्क्रेस्टा में काम करने वाली लड़कियो की स्टेज के पीछे की सच्चाई लोग करते हैं ऐसे भद्दे- भद्दे कमेंट
भारतीय बच्चे को अमेरिका से मिला 33 लाख रुपए की नौकरी का ऑफर, जानिए पूरा मामला
कानून के अनुसार अगर राष्ट्रपति का इस्तीफा देने के बाद कार्यकाल के दौरान या पद छोड़ने के बाद मृत्यु हो जाती है तो आजीवन उनकी पत्नी को फैमिली पेंशन मिलता रहेगा । फैमिली पेंशन के तौर पर मिलने वाली रकम रिटायर राष्ट्रपति को मिलने वाली रकम की आधी होती है। साथ ही बाकी की जिंदगी उन्हें मुफ्त इलाज की सुविधा मिलती रहेगी। इसके अलावा दिवंगत की पत्नी को रिटायरमेंट के बाद जिस तरह राष्ट्रपति को आवास की सुविधा दी जाती है वैसी ही मिलती रहेगी और यह बगैर लाइसेंस फी होगा।
इन्हें सेक्रेटेरियल स्टाफ की सुविधा भी मिलेगी जिसमें एक प्राइवेट सेक्रेटरी और एक चपरासी होगा और इन्हें हर साल 20,000 रुपये आफिस खर्च के लिए दी जाएगी। इन्हें भी मुफ्त टेलीफोन और कार की सुविधा या कार भत्ता मिलता रहेगा। देश में एक शख्स या रिश्तेदार के साथ ये हवाई, रेल या स्टीमर के जरिए 12 टाप क्लास यात्राएं कर सकती हैं।