Rakesh Tikait: दिल्ली के जंतर मंतर में प्रदर्शन करने जा रहे किसान नेता राकेश टिकैत को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । रविवार को संयुक्त किसान मोर्चा के नेता राकेश टिकैत को दिल्ली पुलिस ने प्रदर्शन में शामिल न होने देने के लिए दिल्ली बार्डर पर ही हिरासत में ले लिया है । वहीं हिरासत में लिए गए किसान नेता ने दिल्ली पुलिस को केंद्र सरकार के इशारे पर काम करने वाली पुलिस करार देते हुए ऐलान किया कि अब केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन और उग्र होंगे ।
बता दें कि राकेश टिकैत जंतर मंतर में होने वाले बेरोजगारी को लेकर प्रदर्शन में शामिल होने जा रहे थे । दिल्ली पुलिस की हिरासत में राकेश टिकैत फिलहाल मधु विहार थाने में हैं । दिल्ली पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है ।
इस पोस्ट में
प्रदर्शन में शामिल नहीं होने देने के लिए हिरासत में लिए गए भारतीय किसान यूनियन ( BKU) के राष्ट्रीय प्रवक्ता Rakesh Tikait ने केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए ट्वीट कर मोदी सरकार पर निशाना साधा है । उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा – मोदी सरकार देश के बेरोजगारों, मजदूरों और किसानों का उत्पीड़न कर रही है । मेरी सभी से अपील है कि अधिकारों की लड़ाई के लिए सभी को लंबे संघर्ष के लिए तैयार रहना होगा । दिल्ली पुलिस ने मुझे केंद्र सरकार की शह पर गिरफ्तार किया है । बता दें कि दिल्ली पुलिस राकेश टिकैत को दिल्ली बार्डर से गिरफ्तार कर मधु विहार थाने ले आई है ।
इससे पहले किसान नेता ने एक वीडियो सन्देश जारी कर इस बात की जानकारी दी थी कि दिल्ली पुलिस उन्हें प्रदर्शन में शामिल होने जाने नहीं दे रही है । भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता और संयुक्त किसान मोर्चा(SKM) के नेता राकेश टिकैत ने ट्वीट करते हुए कहा कि मुझे गिरफ्तार कर दिल्ली पुलिस किसानों की आवाज को दबा नहीं सकती । मेरी गिरफ्तारी एक नई क्रांति लाएगी । हमारा अधिकारों के लिए संघर्ष अंतिम सांस तक जारी रहेगा । न रुकेंगे… न थकेंगे… न झुकेंगे ।
Bihar के एक लड़के ने बनाया है ऐसा प्लांट जो प्लास्टिक से बनाता है डीजल और पेट्रोल
चोर पकड़ने बिहार गए UP पुलिस के जवानों को कमरे में बन्द कर कुत्ते से कटवाया; कई घायल
वहीं दिल्ली पुलिस द्वारा किसान नेता Rakesh Tikait को प्रदर्शन में शामिल नहीं होने देने और हिरासत में लिए जाने का विरोध दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार के मंत्री गोपाल राय ने किया है । आप मंत्री गोपाल राय बे ट्वीट करते हुए कहा दिल्ली पुलिस की इस कार्यवाही की निंदा की । उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि किसान नेता राकेश टिकैत को दिल्ली के जंतर मंतर में प्रदर्शन में शामिल नहीं होने देना निंदनीय है ।
बता दें कि राकेश टिकैत को गाजीपुर बार्डर के पास उस वक्त हिरासत में लिया गया जब वह जंतर मंतर में बेरोजगारी के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन में शामिल होने जा रहे थे । दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि उनसे वापस लौटने की अपील की गई थी लेकिन वह नही माने इसलिए हिरासत में लिया गया ।
संयुक्त किसान मोर्चा और अन्य किसान संगठनों ने सोमवार को “महापंचायत” बुलाने का ऐलान किया है । इस महापंचायत में किसान नेता दिल्ली बार्डर के इलाकों से गुजरेंगे । किसान नेता इस बीच गाजियाबाद में गाजीपुर बार्डर से गुजरेंगे । वहीं पुलिस ने भी महापंचायत के चलते कड़ी सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किया है ।