Categories: Viral News

मुस्लिम लड़की ने हिंदू युवक के साथ लिए सात फेरे, बोली- अपनी मर्जी से किया निकाह, पढ़ें अनोखी प्रेम कहानी

Published by
Rajasthan

Rajasthan की है यह प्रेम कहानी

Rajasthan की एक मुस्लिम युवती इकरा ने मंदसौर में हिंदू धर्म अपनाकर वैदिक विधि के बीच हिंदू लड़के राहुल वर्मा से विवाह कर ली। शादी से पहले इकरा का शुद्धिकरण किया गया और उसे हिंदू धर्म की दीक्षा दी गई। इकरा ने अपना नाम  बदलकर इशिका वर्मा कर लिया इशिका और राहुल वर्मा की लव स्टोरी तीन वर्ष पहले शुरू हुई थी।

प्यार के लिए तोड़ दी मजहब की दीवार

राहुल अपने नानी के घर जोधपुर रहने गया था। नानी के घर के पास में ही इकरा का घर था। दोनों के बीच पहले दोस्ती हुई और फिर ये दोस्ती कब प्यार में बदल गई दोनों को पता ही नहीं चला। दोनों ने शादी करने का फैसला किया तो धर्म की दीवार बीच में आड़े आ रही थी। ऐसे में इकरा ने हिम्मत दिखाते हुए कहा कि मैं अपने प्यार के लिए धर्म और मजहब भी बदलने को तैयार हूं।

Rajasthan

इशिका ने तोड़ी हिंदू मुस्लिम की नफरत की दीवार

इशिका और राहुल वर्मा की प्रेम कहानी बिल्कुल फिल्म की कहानी के जैसी है। तीन साल पहले दोनों का मुलाकात राहुल के नानी के गांव में हुआ। फिर दोनों ने एक दूसरे की तरफ दोस्ती का हाथ बढ़ाया फिर यह दोस्ती धीरे धीरे प्यार में बदल गई और दोनों ने आपस में शादी करने का फैसला किया। लेकिन उन दोनों के बीच में उनका धर्म और मजहब आड़े आ रहा था। राहुल का परिवार इस विवाह के लिए तैयार था । लेकिन इकरा के घर वाले इस रिश्ते के खिलाफ थे।

Rajasthan

इकरा ने पहले अपने घर वालों को समझाया लेकिन जब उसके घर वाले शादी के लिए तैयार नहीं हुए तब वह अपने घर से भागकर उदयपुर पहुंची और वहां जाकर उसने अपना धर्म को छोड़कर हिंदू धर्म स्वीकार किया। फिर इन दोनों का हिंदू धर्म के रीत रिवाज के अनुसार विवाह हुआ।

18 साल उम्र से 13 साल तक लगातार तैयारी की, जब नहीं मिली नौकरी तो पत्नी ने कैसे motivate किया

गोरखपुर से CM योगी करेंगे UP के पहले हेल्थ ATM की शुरुआत, 59 टेस्ट होंगे एक सैंपल से

इकरा से बनी इशिका ने पुलिस से सुरक्षा की मांग की

इकरा अपना नाम बदलकर इशिका हो गई और वह इस विवाह से काफी खुश थी उसने कहा कि मैंने अपने मर्जी से धर्म परिवर्तन कर राहुल से विवाह किया है। इकरा ने सुरक्षा की मांग करते हुए कहा है कि उसने अपने धर्म के खिलाफ भाग कर शादी की है इसलिए वह अपने ही घरवालों से सुरक्षित नहीं है।

Rajasthan

राहुल के माता-पिता ने भी सुरक्षा के लिए गुहार लगाई

इशिका ने राहुल के साथ भाग कर शादी की और उसके घर वालों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट पुलिस थाने में दर्ज कराई। जोधपुर पुलिस ने इन दोनों का बयान लिया इस बयान में इशिका ने बताया कि वह 18 साल की हो चुकी है और उसने अपनी मर्जी से शादी की है।

राहुल के घर वाले भी पुलिस से सुरक्षा की मांग कर रहे हैं क्योंकि राहुल का काम धंधा जोधपुर में ही है उसको जोधपुर आना जाना पड़ता है और राहुल को इशिका के परिवार वालों से खतरा है।

Recent Posts