छोटे पर्दे से लेकर बॉलीवुड तक का शानदार सफर तय करने वाली एक्ट्रेस राधिका मदान अब हमेशा से ही सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। ‘पटाखा’ फिल्म से बॉलीवुड फिल्मों में डेब्यू करने वाली राधिका न सिर्फ अपनी एक्टिंग बल्कि अपने ड्रेसिंग सेंस को लेकर भी हमेशा चर्चा में बनी रहती हैं। हाल ही में राधिका ने शनि कौशल के साथ फिल्म ‘शिद्दत’ को लेकर चर्चे में बनी हुई है। फिल्म में दोनों की केमिस्ट्री में लाखों फैंस के दिल जीते हैं। राधिका एक्टिंग के साथ ही साथ सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। वह आए दिन अपने बोल्ड तस्वीरों को लेकर चर्चा में रहती हैं। वहीं पर कई बार उन्हें अपने ड्रेसिंग सेंस की कारण से ट्रोल होना पड़ता है। इस बीच एक बार फिर से राधिका अपनी ड्रेस को लेकर ट्रोल हो रही है।
हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस राधिका मदान अपनी फिल्म ‘शिद्दत’ की प्रमोशन के दौरान रिवीलिंग टॉप पहनने को लेकर ट्रोल हुई थी। वही अब एक बार फिर वह अपनी एक आउटफिट के कारण खबरों में आ रही है। हाल ही में राधिका ने फिल्मफेयर अवार्ड के दौरान ऐसी ड्रेस पहनी जो फैंस को नहीं पसंद आ रही है। फिल्मफेयर अवाॅर्ड में राधिका मदान लाइट पर्पल कलर की मिनी ड्रेस पहनकर पहुंची थी। उनकी यह ड्रेस उन्हें फिट नहीं बैठ रहा था। ऐसा लग रहा है उन्होंने खुद से बड़ा साइज कैरी किया हुआ है। पर राधिका की यह ड्रेस आगे से काफी कटी हुई है। इस कारण से उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल भी किया जा रहा है।