Categories: न्यूज़

Pushpa: फिल्म से प्रभावित होकर शख्स ने बनाया लाल चंदन तस्करी का प्लान, जानिए क्या हुआ आगे

Published by
Pushpa

Pushpa : अक्सर लोग फिल्मों से इंप्रेस हो कर बहुत सी बातें सीखते हैं और उन्हें काॅपी भी करते हैं। बात अगर कोई अच्छी बात की काॅपी करने की है तो सही है मगर अपराध को काॅपी करना सरासर ग़लत है। क्योंकि यह बात तो एक छोटा बच्चा भी जानता है कि फिल्मों में दिखाए जाने वाले अपराध भी एक सिर्फ एक्टिंग ही होते हैं।

अब हाल ही में रिलीज हुई साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘Pushpa द राइज 1’ लोगों को इतनी पसंद आई है कि इस फिल्म ने सफलता की वो ऊंचाई सर कर ली है कि हर कोई Pushpa के रंग में ही रंग गया है। यहां तक की विदेशी लोग भी पुष्पा के डायलॉग से लेकर गाने तक को कॉपी कर रहे हैं।

Pushpa स्टाइल में तस्करी करने का प्रयास

लेकिन बात सिर्फ फिल्म के डायलॉग और डांस स्टैप ही कॉपी करने की नहीं है बल्कि अब तो इस फिल्म में दिखाए गए अपराध के तरीकों को भी कॉपी किया जा रहा है। जी हां, एक व्यक्ति ने इस Pushpa से प्रभावित होकर लाल चंदन की तस्करी करने की कोशिश की है लेकिन यहां उसके मनसूबे पर पानी फिर गया और वह अल्लू अर्जुन की तरह कामयाब नहीं हो पाया क्योंकि पुलिस ने उसे दबोघ लिया था ।

सीमा पार करते ही पकड़ा गया

लाल चंदन को लाल सोना ही कहा जाता है। इसी लाल सोने की तस्करी करते हुए गिरफ्तार हुआ है यासीन इनायथुल्ला नाम का एक शख्स। कर्नाटक-आंध्र सीमा से महाराष्ट्र जाने वाले रास्ते में लाल चंदन की तस्करी करते हुए यासीन पकड़ा गया है। सीमा पार करने के बाद उसे महाराष्ट्र पुलिस ने धर दबोचा और अपने इस चोरी की प्रयास में वह नाकाम हो गया। यासीन के सारे ही मनसूबे पर पानी फिर गया और महाराष्ट्र के सांगली जिले के मेराज नगर के गांधी चौक में पुलिस के हत्थे चढ़ गया था।

2.45 करोड़ रुपये की चंदन की लकड़ी के साथ गिरफ्तार

यह शख्स 10 लाख के ट्रक और 2.45 करोड़ रुपये की चंदन की लकड़ी के साथ गिरफ्तार हुआ है। सांगली के पुलिस अधीक्षक दीक्षित गेदाम ने इस बात की पुष्टि भी की है। उन्होंने मामले की म जानकारी देते हुए कहा कि गुप्त सूत्रों द्वारा उन्हें इस चंदन की चोरी के मामले की खबर हुई थी।

उन्होंने वन अधिकारियों की सहायता से जकात नक्का पर छापा मारा और ट्रक जब्त करने के साथ साथ आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की घेरने के साथ ही उन्होंने 1 टन चंदन की लकड़ी और 10 लाख रुपये का एक ट्रक को भी अपने कब्जे में लिया है । चंदन की कीमत 2.45 करोड़ रुपये है।

घोर आश्चर्य यहाँ के मुस्लिम तो बोल रहे हैं की योगी जी सुपर मुख्यमंत्री हैं

आखिर कौन हैंभुबन बादायकर , जिनके ‘काचा बादाम’ गाने फिदा हुए फिरंगी भी, बना रहे रील्स?

Pushpa फिल्म देख कर बनाया चोरी का प्लान

इस चोरी की घटना में सबसे हैरान करने वाली बात ये है कि यासीन इनायथुल्ला ने चंदन की यह तस्करी फिल्म पुष्पा से प्रभावित होकर की है। पहले उसने ट्रक में लाल चंदन रखा फिर उसके ऊपर फल-सब्जी के डिब्बे रख दिए, जिससे कि ये ट्रक लाल चंदन से लदा हुआ नहीं बल्कि फल और सब्जियों का ट्रक लगे। इसके अलावा उसने तस्करी वाले इस ट्रक पर कोविड-19 आवश्यक उत्पादों का स्टिकर भी दिया था। पुलिस को अब यह संदेह भी है कि इसी तस्करी पर एक पूरा नेटवर्क काम कर रहा है जिसके बारे में जांच के लिए कोशिशें जारी है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है घटना

अब ये घटना अब सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही है जिसके बाद लोग इस तस्करी की फोटो शेयर कर मजे ले रहे हैं।

Recent Posts