Punjab Election 2022: पंजाब चुनाव से ठीक पहले ही अपने बयानों को लेकर सियासत में तहलका मचाने वाली कवि कुमार विश्वास के लिए आप यानी कि आम आदमी पार्टी खास तोहफा देने जा रही है। हालांकि पंजाब के शुरुआती रुझान में आपको बंपर जीत मिलती नजर आ रही है। जबकि इसी बीच आपके सैकड़ों तथा पांच विधायक, कुमार विश्वास को गाजियाबाद स्थित उनके घर पर जाकर लड्डू बांटने तथा जश्न मना रहे हैं। यह सब कुछ कुमार विश्वास को जवाब देने के मकसद से किया जा रहा है। आपको बता दें कि चुनाव से ठीक पहले कुमार विश्वास ने अरविंद केजरीवाल को लेकर एक बयान दिया था जिसकी चर्चाएं खूब हुई थी।
इस पोस्ट में
दरअसल कुमार विश्वास ने दिल्ली के मुख्यमंत्री तथा आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर आतंकवादियों तथा खालिस्तानी ताकतों की मदद से भी सरकार बनाने का सनसनीखेज आरोप लगाया था। हालांकि कुमार विश्वास ने केजरीवाल का नाम लिए बिना ही कहा था कि वह आदमी लगातार अलगाववाद के सहारे पंजाब का सीएम बनना चाहता है। सिर्फ इतना ही नहीं केजरीवाल आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों को ही आपस में लड़ वाकर सीएम बनना चाहते हैं। हालांकि कुमार विश्वास की इस बयान पर पंजाब की सियासत गरमा गई थी।
राहुल गांधी से ऐसा क्या सिखते हैं मनीष कश्यप
अंतरराष्ट्रीय उड़ानों से 2 साल बाद हटा प्रतिबंध, 27 मार्च से दोबारा शुरू होंगी सेवाएं
आपको बता दें कि पंजाब में 117 विधानसभा सीटों के चुनाव के परिणाम अब आने शुरू हो चुके हैं। जबकि रुझानों में आप को बहुमत मिलता दिखाई दे रहा है। हालांकि राज्य में आम आदमी पार्टी की सफलता पर डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने प्रतिक्रिया दी हैं। उन्होंने यह कहा कि पंजाब में केजरीवाल मॉडल को मौका दिया है। अब उनकी सरकार का मॉडल राष्ट्रीय स्तर स्थापित हो चुका है। ये आम आदमी की जीत है।