पबजी गेम भारत में बहुत तेजी से फैल रहा है। लगभग सभी लोगों को इसकी इतनी बुरी लत लग गई है कि सारे काम छोड़ कर इसमें दिन रात लगे रहते हैं। ठीक छत्तीसगढ़ से ऐसा ही एक मामला सामने आया है। जहां पर एक बिगड़े नवाब ने तो अपनी ही किडनैपिंग की झूठी कहानी रची। उसने पहले तो अपने कपड़े उतारे, अपने हाथ पैर को रस्सी से बांधा फिर टाइमर लगाकर तस्वीरें लीं तथा उसके बाद से घरवालों को फोटो भेज कर यह कहा कि तुम्हारा बेटा हमारे कब्जे में है। अगर तुम उसे छुड़वाना चाहते हो तो 4 लाख रुपए हमारे हवाले कर दो।
इस पोस्ट में
आपको बता दें कि जब पुलिस ने युवक के संबंध में जानकारी जुटाई तो यह पता चला कि वो पबजी गेम खेलने का शौकीन था और उसके सिर पर इस गेम में एक करोड़ जीतने का भी जुनून सवार था। उसने इसके लिए अपनी पल्सर बाइक भी 30 हजार रुपए में बेच दी। यहां तक की उसने गेम में काफी ज्यादा पैसे हारने के बाद से घर से ही 15 हजार रुपए लेकर भाग गया था। हालांकि इस मामले में पुलिस ने जब उसके लोकेशन जांच कराई तो यह पता चला कि वह बिलासपुर में ही है।
साइबर सेल की सहायता से मोबाइल लोकेशन के आधार पर ही युवक के बिलासपुर में होने की जानकारी पुलिस को मिली। पुलिस ने नंबर के आधार पर ही सिविल लाइन क्षेत्र के एक होटल में दबिश दी। आपको बता दें कि इस होटल में युवक बड़े ही ठाठ से आराम कर रहा था। 14 हजार रुपए लेकर युवक घर से भागा था और इन्हीं पैसों की सहायता से वह होटल में आराम कर रहा था।