Price hike of Amazon Prime: अमेजन प्राइम यूजर्स के लिए यह बहुत बुरी खबर है। 13 दिसंबर से कंपनी अगले सप्ताह अमेजन प्राइम के सब्सक्रिप्शन प्लान की कीमत को बढ़ाने वाली है। इन प्लांस कीमतों में 50 फ़ीसदी तक का इजाफा हो सकता है। ये जानकारी कंपनी की सपोर्ट पेज से मिली है।
14 साल की उम्र में याद करली पुरी गीता
पाकिस्तान: लड़की को कपड़े धोते देख वीडियो वायरल हुआ, उसकी मासूम सी मुस्कुराहट पर फिदा हुए लोग
नई प्राइम लिस्ट के मुताबिक अमेजन प्राइम (Price hike of Amazon Prime) की सालाना प्राइम मेंबरशिप की कीमत 500 रुपए से भी अधिक हो सकती हैं। इसका मतलब ये है कि सलाना प्लान अब जिसकी कीमत 999 रुपए हैं। इस प्लान के लिए 13 दिसंबर के बाद से 1499 रुपए खर्च करने होंगे। यूजर्स को 3 महीने वाले पैक के लिए 329 रुपए के बजाय 559 रुपए देने होंगे। हालांकि 1 महीने वाले प्लान की कीमत 129 होने की वजह 179 रुपए होगी। प्राइम का असर तो प्राइम मेंबर्स पर नहीं होगा, लेकिन मेंबर शिप खत्म होने पर उन्हें नई कीमत पर सब्सक्रिप्शन प्लान खरीदना पड़ेगा।
अमेजन ने अभी कुछ महीने पहले यूथ मेंबरशिप प्लान लांच किया था। इन प्लांट स्पेशली 18 से 24 साल के युवाओं के लिए पेश किया गया है। नए अपडेट के बाद से इन प्लांट की कीमत कम हो जाएगी। यूजर को मासिक तथा तिमाही प्राइम मेंबरशिप के लिए 64 रुपए एवं 89 रुपए खर्च करने पड़ेंगे। खाना की 1 साल वाले प्लान 499 रुपए की कीमत पर उपलब्ध होगा।
बता दे कि आपको अमेजन प्राइम न केवल एक स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म है, बल्कि ये अपने यूजर अमेजन म्यूजिक के साथ साथ विज्ञापन मुफ्त 70 मिलियन गाने, अमेजन पे आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड के साथ ही साथ अमेजन खरीदारी पर असीमित 5 फ़ीसदी रीवार्ड प्वाइंट तथा मुफ्त में इन-गेम की सुविधा प्रदान करता है।