आवास निर्माण के बिना ही आ गया केंद्र से बधाई पत्र- Pradhan mantri awas yojana

Published by

Pradhan mantri awas yojana छत्तीसगढ़ के डौंडीलोहारा में कई लोगों के पास केंद्र से आवास बनने का बधाई पत्र आ गया है लेकिन हैरानी की बात यह है कि आवास बना नहीं है और लोग कच्चे घरों और झोपड़पट्टी में रह रहे हैं लेकिन केंद्र से पक्का मकान आवास का बधाई पत्र आ गया है।

Source:NDTV

लोगों ने बताया है कि आवास निर्माण की लिस्ट में उनका नाम भी आ गया था और फिर ढाई साल बाद केंद्र से बधाई पत्र दिया गया है लेकिन मकानों में एक ईट तक नहीं लगी है।

Source:NDTV

छत्तीसगढ़ के बलराम साहू ने बताया कि उनका नाम आवास लिस्ट में आ गया था और 2 साल बाद यह केंद्र से बधाई पत्र आया है लेकिन मकान नहीं बना। कलेक्टर साहब से इस बारे में सवाल पूछे गए तो बताया कि इस मामले की जांच करेंगे।

Source:NDTV

1 जनवरी को प्रधानमंत्री मोदी जी जब लाइट हाउस प्रोजेक्ट वर्चुअल शिलान्यास कर रहे थे उसी दिन मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दावा किया था कि हितग्राहियों के खाते में बिना बिचौलिए के धनराशि भेजी जा रही है। वही आगर मालवा मध्य प्रदेश के निवासी लोगों का कहना है कि उनकी एक किस्त आई और इसके बाद किस्त नहीं आई उनका मकान अधूरा पड़ा हुआ है। उन्होंने किराए से मकान लिया था किस्त नहीं आने के कारण उन पर किराए का बोझ भी बढ़ने लगा इसलिए वह है फिर वापस अधूरे बने घर में झोपड़पट्टी बनाकर रहने लगे।

Source:NDTV
Share
Published by

Recent Posts