Ponniyin Selvan: जाने माने डायरेक्टर मणिरत्नम की मेगा बजट फ़िल्म ‘पोनियिन सेल्वन-1’ 30 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है । बड़े बजट की इस हिस्टोरिक फ़िल्म का आजकल प्रमोशन जोरों शोरों से चल रहा है । चोल साम्राज्य पर आधारित यह मेगा बजट फ़िल्म का पहला भाग होगा । वहीं इस फ़िल्म में मुख्य भूमिका निभाने वाले तमिल स्टार विक्रम ने एक प्रमोशन इवेंट के दौरान जोरदार भाषण दिया ।
एक्टर विक्रम ने चोल साम्राज्य की महानता और तत्कालीन भारतवर्ष की खूबियां गिनाते हुए ऐसी स्पीच दे डाली कि यह सोशल मीडिया पर यह तेजी से वायरल हो गयी । वहीं भारतवर्ष की महानता बताते हुए एक्टर चियान विक्रम ने अपनी स्पीच से कुछ ऐसा शमा बांधा कि जिसे सुनकर हर भारतीय को गर्व महसूस होगा।
इस पोस्ट में
तमिल सिनेमा के ड्रीम प्रोजेक्ट और बड़े बजट में बनी फिल्म PS-1(Ponniyin Selvan) की जैसे जैसे रिलीज डेट करीब आती जा रही है वैसे दर्शकों का रोमांच भी बढ़ता जा रहा है । वहीं PS1 की प्रोडक्शन टीम भी इस फ़िल्म के प्रमोशन के लिए जी जान लगाए हुए हैं ।
इसी क्रम में इस 500 करोड़ की बजट वाली फिल्म के मुख्य स्टार चियान विक्रम भी प्रमोशन कर रहे हैं जहां उन्होंने एक इवेंट में एक सवाल का जवाब देते हुए चोल साम्राज्य और तत्कालीन राजाओं पर ऐसी स्पीच दी कि इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया । उनकी स्पीच ट्विटर पर भी जमकर वायरल हुई और देखते ही देखते इस माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर #PonniyinSelven1 ट्रेंड होने लगा ।
अपनी आने वाली फिल्म Ponniyin Selvan-1 के प्रचार के सिलसिले में तंजौर के ऐतिहासिक वृहदेश्वर मन्दिर में स्टार विक्रम स्पीच दे रहे थे । उन्होंने स्पीच देते हुए कहा कि” हम अपनी विरासत पर गर्व नहीं करते जबकि यह महान आश्चर्यों से भरी हुई है । हम पिरामिड, पीसा की झुकी हुई मीनार देखने जाते हैं । वहां हम अपनी फोटो और सेल्फी लेने के लिए एक्साइटेड रहते हैं पर हमारे भारत मे ही ऐसे मन्दिर हैं जो कि तमाम आश्चर्यों से भरे हुए हैं । ऐसे ऐसे मन्दिर हैं यहां जिनमे प्लास्टर का यूज ही नहीं हुआ था । “
तमिल स्टार चियान विक्रम जिस मन्दिर का जिक्र अपनी स्पीच में कर रहे थे वो तंजौर का ऐतिहासिक वृहदेश्वर मन्दिर है । बता दें कि इस मंदिर को यूनेस्को ने विश्व धरोवर घोषित किया है । ग्रेनाइट से बना यह मंदिर दुनियाभर में अपनी तरह का एकमात्र मन्दिर है । बता दें कि इस मंदिर में तमिल शिल्पकारी की मिसाल भी देखने को मिलती है । एक्टर चियान विक्रम ने इस मंदिर की विशेषताएं बताते हुए आगे कहा कि इस ग्रेनाइट पत्थर के लिए चोल राजाओं ने एक 6 किमी लम्बा रैंप बनवाया था ।
6 किमी लंबे इस रैंप को बिना किसी मशीनरी, क्रेन की सहायता लिए इंसानों, हाथी-बैलों ने ऊपर पहुंचाने के लिए मिलकर खींचा था । मन्दिर में प्लास्टर नहीं था फिर भी इसने 1-2 नहीं बल्कि 6 भूकम्प झेले हैं । PS1 स्टार विक्रम ने मन्दिर की खूबी बताते हुए कहा कि हमारे राजाओं ने जिस तरह से इसे(मन्दिर ) बनाया था उसी वजह से ये भूकंप झेल जाता है । यह इतने लंबे समय से खड़ा है । हमें अपनी विरासत के बारे में जानना और गर्व करना चाहिए ।
तंजौर के वृहदेश्वर मन्दिर में स्पीच देते हुए चियान विक्रम ने चोल राजाओं की खूबियाँ गिनाईं । पोनियिन सेल्वन स्टार विक्रम ने राजराजा प्रथम के नाम से मशहूर अरुलमोलिवर्मन के शासनकाल की भी तमाम खूबियां गिनाईं। उन्होंने बताया कि इस चोल राजा ने अपने शासनकाल में 5000 से अधिक बांध बनवाये,ग्राम प्रधान के चुनाव करवाये और महिलाओं के नाम पर नगरों के नाम रखने की भी मुहिम चलाई । इन चोल राजाओं ने फ्री हॉस्पिटल चलाये, लोन देना शुरू किया और अपनी प्रजा को सम्मान से जीने में मदद की ।
कभी Bihar की लता मंगेशकर कही जाने वाली दादी आज भीख क्यों मांग रहीं
मैच विनर बनकर उभर रहे Hardik Pandya ने कार्तिक को ऐसे दिलाया जीत का भरोसा, देखिए वीडियो
और ये सब 9 वीं सदी में हो रहा था जब आज के सुपरपावर्स कुछ भी नहीं थे। उन्होंने कहा कि अमेरिका जब कोलंबस द्वारा खोजा भी नहीं गया था उससे 500 साल पहले हमारे पास दुनिया की सबसे बड़ी नेवी थी जो बाली, मलेशिया और चीन तक गयी । चियान विक्रम ने आगे कहा कि हमें अपनी सांस्कृतिक विरासत पर गर्व करना चाहिए ।
आप सोचिए कि जब दुनिया कुछ भी नहीं थी तब हम कितने एडवांस थे । हमें इसका गर्व करना चाहिए । नार्थ इंडिया, वेस्टर्न इंडिया या साउथ इंडिया के बजाय हम सब भारतीय हैं और हमारी विरासत एक है ।
इसी शुक्रवार यानी 30 सितंबर 2022 को मणिरत्नम निर्देशित ऐतिहासिक फ़िल्म पोनियिन सेल्वन-1(PS-1) का पहला भाग थियेटरों में रिलीज किया जाएगा । यह फ़िल्म एक मेगा बजट फ़िल्म है जो 500 करोड़ की लागत से बनी है । बता दें कि PS1 हिंदी,तेलुगु ,कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में रिलीज की जाएगी । इस फ़िल्म में चियान विक्रम के अलावा ऐश्वर्या राय बच्चन, कार्थी, जयम रवि,त्रिशा और प्रकाश राज जैसे एक्टर्स मौजूद हैं ।