Categories: News

US Diplomat in India: क्या बात है? बुलेटप्रूफ कार से नहीं बल्कि ऑटो चलाकर ऑफिस जाती हैं चार अमेरिकी महिला राजनयिक

Published by

US Diplomat in India: Delhi में स्थित अमेरिकी एंबेसी की 4 महिला अधिकारी ऑटो चलाकर ऑफिस जाती हैं। इसमें खास बात यह है कि इन्होंने सरकार से मिलीं बुलेट प्रूफ गाड़ियां छोड़ दी हैं। एनएल मेसन, रुथ होल्म्बर्ग, शरीन जे किटरमैन व जेनिफर बायवाटर्स का यह कहना है कि ऑटो चलाना मजेदार ही नहीं, बल्कि ये एक मिसाल है कि अमेरिकी अधिकारी आम लोगों की ही तरह हैं।

US Diplomat in India

गजब ब्लू टूथ डिवाइस लगवाया

न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में एनएल मेसन ने यह कहा- मैंने कभी भी क्लच वाली गाड़ियां नहीं चलाईं। मैं हमेशा से ऑटोमैटिक कार ही चलाती हूं। लेकिन भारत आकर ऑटो चलाना एक नया एक्सपीरिएंस था। जब में पाकिस्तान में थी तब मैं बड़ी एवं शानदार बुलेटप्रूफ गाड़ी में घूमती थी। उसी से ऑफिस भी जाती थी। लेकिन जब मैं बाहर ऑटो देखती थी तो लगता था कि एक बार तो इसे चलाना है। इसलिए जैसे ही भारत आई तो एक ऑटो भी खरीद लिया। मेरे साथ रूथ, शरीन व जेनिफर ने भी ऑटो खरीदे।

मेसन ने यह कहा कि ‘मुझे मेरी मां से प्रेरणा मिली। वो हमेशा से ही कुछ नया करती रहती थीं। उन्होंने मुझे हमेशा चांस लेना सिखाया। मेरी बेटी भी ऑटो चलाना सीख रही है। मैंने ऑटो को पर्सनलाइज किया है। इसमें ब्लूटूथ डिवाइस भी लगा है। इसमें टाइगर प्रिंट वाले पर्दे लगे हैं।’

US Diplomat in India

ऑटो मैक्सिकन एंबेसडर के पास था

बता दें कि भारतवंशी अमेरिकी डिप्लोमैट शरीन जे किटरमैन के पास पिंक कलर का ऑटो है। इसके रियर-व्यू मिरर में अमेरिका एवं भारत के झंडे लगे हैं। उनका जन्म कर्नाटक में हुआ था। बाद में वह अमेरिका में बस गईं। उनके पास यूएस सिटिजनशिप है।

उन्होंने कहा कि ‘मुझे एक मैक्सिकन एंबेसडर मेल्बा प्रिआ से ये प्रेरणा मिली। 10 वर्ष पहले उनके पास एक सफेद रंग का ऑटो था। उनका ड्राइवर था। जब मैं भारत आई तो देखा मेसन के पास भी ऑटो है। तभी मैंने एक ऑटो खरीद लिया।’

US Diplomat in India US Diplomat in India

Freelancing से होने वाली इन्कम पर भी लगेगा Tax? यहां जानें पूरी डिटेल

Graduate Chai Wali Ladki के बाद अब घूँघट Chai Wali ये भी Graduate हैं ?

रुथ होल्म्बर्ग ने कहा- लोगों से मिलना एक तरह की डिप्लोमेसी

दरअसल अमेरिकी अधिकारी रुथ होल्म्बर्ग ने यह कहा कि मुझे ऑटो चलाना बहुत पसंद है। मैं मार्केट इसी से जाती हूं। यहां लोगों से भी मिलती हूं। महिलाएं मुझे देखकर मोटिवेट होती हैं। मेरे लिए डिप्लोमेसी हाई लेवल पर नहीं है। डिप्लोमेसी का मतलब यह है कि लोगों से मुलाकात करना। उन्हें जानना एवं उनके साथ एक रिश्ता कायम करना। यह सब मैं ऑटो चलाते हुए कर सकती हूं। मैं हर दिन लोगों से मुलाकात करती हूं। यह डिप्लोमेसी के लिए बहुत जरूरी है।

जेनिफर बायवाटर्स- नई चीजें सीखना मुश्किल नहीं है

US Diplomat in India, आपको बता दें कि ऑटो चलाने का अपना अनुभव बताते हुए जेनिफर ने कहा कि ‘मैंने लोगों की अच्छाई देखी है। कई बार लोगों को जानने के लिए भी आपको आउट ऑफ द बॉक्स सोचना पड़ता है। जब मैं दिल्ली आई तो मैं मेसन के साथ ऑटो में जाती थी। उसके बाद में मैंने भी अपना ऑटो खरीद लिया। इसे चलाना मुश्किल था, लेकिन मैंने भी इसे सीखा।

 बल्कि सीखना उतना मुश्किल नहीं होता जितना ज्यादा मुश्किल आसपास चल रही गाड़ियों को ध्यान में रखकर ड्राइविंग करने में होती है। यहां कोई-भी कहीं से अचानक आ जाता है। यह कभी-कभी डरावना हो भी जाता है। लेकिन इसमें भी काफी मजा आता है।’

Recent Posts