Pib Check Facts: आपने क्या ऐसा मैसेज देखा है जिसमें यह कहा गया है कि जो लोग लोकसभा चुनाव में वोट नहीं डालेंगे। उनके बैंक अकाउंट से 350 रुपए भी काट लिए जाएंगे। अगर हां तो हम आपको यह बता दें कि यह मैसेज पूरी तरह से छूटा तथा फर्जी है। इस मैसेज पर बिल्कुल भी विश्वास नहीं करें। चुनाव आयोग ने तो ऐसा कोई आदेश जारी नहीं किया है। इसीलिए इस मैसेज को आगे फॉरवर्ड तो ना ही करें। पीआईबी फैक्ट चेक ने यह जानकारी दी है
कि Pib Check Facts ने ट्वीट करके यहा कहा है कि ऐसा दावा किया जा रहा है कि लोकसभा चुनाव में जो मतदाता वोट नहीं करेंगे। चुनाव आयोग उनके बैंक अकाउंट 350 रुपए की राशि का लेगा।
Pib Check Facts यह बताया है कि यह दावा फर्जी है तथा भारत के चुनाव आयोग ने ऐसा कोई फैसला लिया ही नहीं है। उसने या कहा कि ऐसी ब्राह्मण खबरों को शेयर बिल्कुल ना करें। Pib Check Facts अपने टि्वटर हैंडल पर एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है। ये किसी अखबार में छपे लेख की तरह ही देखता है जिसमें यह कहा गया है कि वोट नहीं देने पर चुनाव आयोग बैंक अकाउंट से 350 रुपए काट लेगा।
इस पोस्ट में
दरअसल इस मैसेज में यह लिखा है कि इस बार लोकसभा चुनाव में वोट नहीं देना महंगा पड़ जाएगा। चुनाव आयोग ने वोट देने से बचने वालों को शिकंजे में करने के लिए यह नया आदेश जारी किया है। इसमें यह कहा गया है कि वोट नहीं डालने वाले लोगों की पहचान उनके आधार कार्ड से ही की जाएगी, तथा आधार कार्ड से लिंक उनके बैंक खाते से 350 रुपए की राशि काट ली जाएगी। इसमें यह भी लिखा है कि चुनाव आयोग ने सारे बैंकों को इस आदेश का अमल करने के लिए भी कहा है।
इसमें यह भी लिखा गया है कि मतदान की तैयारी सारे मतदाताओं को ध्यान में रखकर की जाती है। ऐसे में जो लोग वोट नहीं डालने आते हैं उनकी तैयारियों पर चुनाव आयोग ने जो खर्च किया है। वह बेकार ही चला जाता है।
Pib Check Facts हालांकि इस फर्जी मैसेज में यह भी लिखा गया है कि अगर किसी बैंक का अकाउंट नहीं है तो उसके मोबाइल रिचार्ज से पैसे भी काट लिए जाएंगे। जबकि इसमें यह भी लिखा है कि जिन लोगों के बैंक अकाउंट में 350 रुपए नहीं होंगे या फिर जिनका अकाउंट नहीं है। तो उनका मोबाइल रिचार्ज कराते समय ही पैसे काट लिया जाएगा।
3 साल से लाखों रूपये फीस वसुलता रहा फर्जी स्कूल फालतू फिल्म देखें है आप ऐसे ही
कोरोना की एक और वैक्सीन को DCGI ने दी मंजूरी, 12 से 18 साल के बच्चों को लगेगी वैक्सीन
बता दें कि PIB Fact Check सरकारी नीतियों या फिर स्कीमों पर गलत जानकारी का खंडन करता है। आपको अगर कोई सरकार से संबंधित समाचार के फर्जी होने का शक है तो आप PIB Fact Check को इसके बारे में जानकारी भी दे सकते हैं।
फिलहाल इसके लिए आप 918799711259 इस मोबाइल नंबर या फिर socialmedia@pib.gov.in ईमेल आईडी पर भी भेज सकते हैं।