Categories: Viral News

Photos of the Week: चीन में सोने का खेत, भारतीय सेना ने लहराया 75 फीट का तिरंगा, एक नजर फोटोज ऑफ द वीक पर

Published by

1) जन्माष्टमी के त्योंहार पर देश में दही-हांडी की धूम

Photos of the Week

Photos of the Week: यह तस्वीर मुंबई की है। देशभर में जन्माष्टमी के अवसर पर दही-हांडी की धूम रही। रात 12 बजे कृष्ण मंदिरों में भगवान श्रीकृष्ण के जन्म पर विशेष अभिषेक किया गया था।जन्माष्टमी का त्योहार पूरे देश में काफी धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया था।

2) ब्रिटेन: सेल्फी के लिए तीन युवकों की 518 फुट ऊंचे ब्लैकपूल टॉवर पर चढ़ाई

Photos of the Week

यह फोटो ब्रिटेन की है। जहां रॉयल एयर के फाइटर जेट्स के साथ सेल्फी लेने के लिए तीन युवा ब्लैकपूल टॉवर पर चढ़ गए थे। जैक पेरी, रसेल एडवर्ड्स,और क्रिस फ्रिकर नाम के ये तीन युवा जमीन से 518 फीट से अधिक ऊंचाई से शानदार सेल्फी ले ली। एडवर्ड्स ने कहा कि इतनी हाइट पर सेल्फी लेना बडा ही गजब का एक्सपिरियंस था।

3) भारतीय सेना ने लहराया 75 फीट का तिरंगा

Photos of the Week

यह तस्वीर कन्याकुमारी की है, जहां अमृत महोत्सव और “हर घर तिरंगा” के तहत भारतीय सेना के जवानों ने 75 फीट का तिरंगा लहराया है। हिंद महासागर, बंगाल की खाड़ी और अरब सागर के संगम का प्रतीक यह क्षेत्र विवेकानंद रॉक हमारे देश के सबसे दक्षिणी सिरे पर कन्याकुमारी तट पर एक स्मारक है।

4) अंतरिक्ष में साफ दिखाई दी ‘आई ऑफ गॉड’

Photos of the Week

अमेरिकी वैज्ञानिक और एस्ट्रो फोटोग्राफर कॉनर माथेर्न ने यह फोटो ली है। करीब दो साल की महेनत के बाद फोटोग्राफर ने हेलिक्स नेबुला की फोटो खिंची थी। अपनीआकृति की वजह से ‘आई ऑफ गॉड’ कहीं जाने वाला यह पृथ्वी के सबसे नजदीक का नेबुला है। पृथ्वी से करीब 650 प्रकाश वर्ष की दूरी पर स्थित इस गैस और धूल के बादल का नजारा देखना एक बहुत बड़ा चमत्कार है।

5) अमेरिका : नासा के फ्यूचर रॉकेट के साथ अद्भूत सेल्फी

Photos of the Week

अमेरिका स्थित कैनेडी स्पेस सेंटर की इस तस्वीर में नासा आर्टेमिस 1 मून रॉकेट को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। दुनिया में सबसे शक्तिशाली आर्टेमिस 1 एक फ्यूचर रॉकेट है। इस रॉकेट की लॉन्चिंग से पहले इसे देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे।

6) चीन : सोने का खेत! गेंदे के फूलों से महक उठी धरती

Photos of the Week

चीन के गुइझोउ प्रांत के बिजी की इस तस्वीर में एक किसान गेंदे के फूल सुखा रहा है। स्थानीय उत्पादकों के लिए एक नकद कमाई समान फूल को हाल के वर्षों में, फूल की खेती से ब्रांड्स को जोड़ने का प्रयास शुरु किया गया है।

7) इटली : सूखी सबसे बड़ी झील, पानी हुआ गायब…. नजर आई बड़ी-बड़ी चट्टानें

Photos of the Week

इटली के सबसे बड़े लेक गार्डा की इस तस्वीर में हम देख सकते हैं कि जलस्तर 15 साल के समय के दौरान सबसे निचले स्तर पर पहुंच चुका है। इस वजह से इस लेक गार्डा के नीचे वाले सभी पत्थर सतह पर आ गए हैं।

8) ब्रुसेल्स : 120 लोगों ने मिलकर बना दिया फूलों का मनमोहक कालीन

Photos of the Week

ब्रुसेल्स के इस ग्रैंड पैलेस की तस्वीर में हमें फूलों का विशाल कालीन नजर आ रहा है। कोविड-19 के दौरान 2 साल से यहां इवेंट आयोजित नहीं हुआ था। इस खूबसूरत से कालीन को करीब 4 घंटे के समय में 120 लोगों ने मिलकर बनाया है।

9) अमेरिका : रिकॉर्ड गर्मी, और बिजली का उपयोग घटाने की अपील

Photos of the Week

Bihar के एक लड़के ने बनाया है ऐसा प्लांट जो प्लास्टिक से बनाता है डीजल और पेट्रोल

चोर पकड़ने बिहार गए UP पुलिस के जवानों को कमरे में बन्द कर कुत्ते से कटवाया; कई घायल

अमेरिका के कैलिफोर्निया की इस तस्वीर में एक छोटा सा बच्चा हीट वेव से राहत पाने के लिए पूल में एंजॉय कर रहा है। भीषण गर्मी के प्रकोप को देखते हुए कैलिफ़ोर्निया के ग्रिड ऑपरेटर ने लोगों से आग्रह किया है कि वह बिजली के इस्तेमाल को घटा दे क्योंकि यहां इस वक्त गर्मी का प्रकोप हर तरफ छाया हुआ है।

10) ऑस्ट्रेलिया : सिडनी की 14 किमी लंबी रेस में हजारों की तादाद में पहुंचे लोग

Photos of the Week

ऑस्ट्रेलिया के सिडनी शहर की इस तस्वीर में सिटी टू सर्फ रेस का दृश्य नजर आ रहा है। इस रेस में हिस्सा लेने के लिए हजारों की संख्या में लोग हर साल पहुंचते हैं। यह एक बेहद ही फेमस रोड रेस है जिसमें करीब 14 किलोमीटर लंबी रेस आयोजित होती है।

Recent Posts