इस पोस्ट में
Photos of the Week: यह तस्वीर मुंबई की है। देशभर में जन्माष्टमी के अवसर पर दही-हांडी की धूम रही। रात 12 बजे कृष्ण मंदिरों में भगवान श्रीकृष्ण के जन्म पर विशेष अभिषेक किया गया था।जन्माष्टमी का त्योहार पूरे देश में काफी धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया था।
यह फोटो ब्रिटेन की है। जहां रॉयल एयर के फाइटर जेट्स के साथ सेल्फी लेने के लिए तीन युवा ब्लैकपूल टॉवर पर चढ़ गए थे। जैक पेरी, रसेल एडवर्ड्स,और क्रिस फ्रिकर नाम के ये तीन युवा जमीन से 518 फीट से अधिक ऊंचाई से शानदार सेल्फी ले ली। एडवर्ड्स ने कहा कि इतनी हाइट पर सेल्फी लेना बडा ही गजब का एक्सपिरियंस था।
यह तस्वीर कन्याकुमारी की है, जहां अमृत महोत्सव और “हर घर तिरंगा” के तहत भारतीय सेना के जवानों ने 75 फीट का तिरंगा लहराया है। हिंद महासागर, बंगाल की खाड़ी और अरब सागर के संगम का प्रतीक यह क्षेत्र विवेकानंद रॉक हमारे देश के सबसे दक्षिणी सिरे पर कन्याकुमारी तट पर एक स्मारक है।
अमेरिकी वैज्ञानिक और एस्ट्रो फोटोग्राफर कॉनर माथेर्न ने यह फोटो ली है। करीब दो साल की महेनत के बाद फोटोग्राफर ने हेलिक्स नेबुला की फोटो खिंची थी। अपनीआकृति की वजह से ‘आई ऑफ गॉड’ कहीं जाने वाला यह पृथ्वी के सबसे नजदीक का नेबुला है। पृथ्वी से करीब 650 प्रकाश वर्ष की दूरी पर स्थित इस गैस और धूल के बादल का नजारा देखना एक बहुत बड़ा चमत्कार है।
अमेरिका स्थित कैनेडी स्पेस सेंटर की इस तस्वीर में नासा आर्टेमिस 1 मून रॉकेट को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। दुनिया में सबसे शक्तिशाली आर्टेमिस 1 एक फ्यूचर रॉकेट है। इस रॉकेट की लॉन्चिंग से पहले इसे देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे।
चीन के गुइझोउ प्रांत के बिजी की इस तस्वीर में एक किसान गेंदे के फूल सुखा रहा है। स्थानीय उत्पादकों के लिए एक नकद कमाई समान फूल को हाल के वर्षों में, फूल की खेती से ब्रांड्स को जोड़ने का प्रयास शुरु किया गया है।
इटली के सबसे बड़े लेक गार्डा की इस तस्वीर में हम देख सकते हैं कि जलस्तर 15 साल के समय के दौरान सबसे निचले स्तर पर पहुंच चुका है। इस वजह से इस लेक गार्डा के नीचे वाले सभी पत्थर सतह पर आ गए हैं।
ब्रुसेल्स के इस ग्रैंड पैलेस की तस्वीर में हमें फूलों का विशाल कालीन नजर आ रहा है। कोविड-19 के दौरान 2 साल से यहां इवेंट आयोजित नहीं हुआ था। इस खूबसूरत से कालीन को करीब 4 घंटे के समय में 120 लोगों ने मिलकर बनाया है।
Bihar के एक लड़के ने बनाया है ऐसा प्लांट जो प्लास्टिक से बनाता है डीजल और पेट्रोल
चोर पकड़ने बिहार गए UP पुलिस के जवानों को कमरे में बन्द कर कुत्ते से कटवाया; कई घायल
अमेरिका के कैलिफोर्निया की इस तस्वीर में एक छोटा सा बच्चा हीट वेव से राहत पाने के लिए पूल में एंजॉय कर रहा है। भीषण गर्मी के प्रकोप को देखते हुए कैलिफ़ोर्निया के ग्रिड ऑपरेटर ने लोगों से आग्रह किया है कि वह बिजली के इस्तेमाल को घटा दे क्योंकि यहां इस वक्त गर्मी का प्रकोप हर तरफ छाया हुआ है।
ऑस्ट्रेलिया के सिडनी शहर की इस तस्वीर में सिटी टू सर्फ रेस का दृश्य नजर आ रहा है। इस रेस में हिस्सा लेने के लिए हजारों की संख्या में लोग हर साल पहुंचते हैं। यह एक बेहद ही फेमस रोड रेस है जिसमें करीब 14 किलोमीटर लंबी रेस आयोजित होती है।