Aadhar Card को भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण जारी करता है यह एक 12 डिजिटल न्यूमेरिक कोड होता है जिसको आधार संख्या बोला जाता है यह मूलता:आपकी बायोमेट्रिक पहचान सुनिश्चित करने के लिए इसका उपयोग किया जाता है
अगर आधार कार्ड की बात करें तो आज के समय में आधार कार्ड हर एक जगह लगाना पड़ता है या पढ़ाई की बात हो सिम लेने की बात हो अनेक ऐसी जगह है जहां पर आधार कार्ड का उपयोग किया जाता है लेकिन क्या आपको यह पता है कि आपको आधार कार्ड का फोटो कॉपी देना पड़ सकता है महंगा आधार कार्ड की फोटोकॉपी से या जा सकता है गलत काम जो आप पर पड़ सकता है भारी यह जानते हैं की आधार कार्ड का फोटो कॉपी क्यों देना चाहिए सावधानी से
अगर आप भी अपने आधार कार्ड की फोटोकॉपी को बेहिचक किसी को दे देते हैं तो अब हो जाइए सावधान और सरकार द्वारा दिए गए गाइडलाइन पर करिए गौर
इस पोस्ट में
मास्क आधार (What is masked Aadhar in Hindi) मैं आपकी 12 डिजिट की पूरी संख्या नही दिखाई देती है बल्कि इसमें आधार संख्या आखिरी के 4 अंक ही दिखाई देते हैं और इसे आप ऑनलाइन ही प्राप्त कर सकते हैं
सरकार की चेतावनी है कि लोगों को किसी भी संस्था को आधार कार्ड की फोटो कॉपी नहीं देनी चाहिए क्योंकि आप के आधार कार्ड से गलत इस्तेमाल किया जा सकता है आधार कार्ड की फोटोकॉपी की जगह पर मास्क्ट आधार प्रयोग करना चाहिए
इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने अपने नोटिस में यह भी साफ कर दिया है कि गैर लाइसेंसी प्राइवेट इकाइयां आपका आधार कनेक्शन नहीं कर सकती हैं साथ ही साथ में यह भी कहा है कि उसे अपने पास भी नहीं रख सकती हैं इसमें बिना लाइसेंस वाले होटल और सिनेमा हाल भी शामिल हैं केवल ऐसे प्राइवेट संस्थान ही आप के आधार कार्ड की फोटो कॉपी कनेक्ट कर सकते हैं जिन्होंने भारतीय बस विशिष्ठ पहचान प्राधिकरण (uidai) से आधार के लिए यूजर लाइसेंस हासिल हो
Graduate चाय वाली प्रियंका आखिर क्यों अपना, घर छोड़ कर सैकड़ो किलोमीटर दूर चाय बेच रही
पंजाबी गायक Sidhu Moose Wala की हत्या के पीछे क्या है वज़ह, जानकर आप भी रह जाएंगे दंग…पढ़िए पूरी खबर
सरकार ने चेतावनी दी है कि अपने आधार कार्ड को पब्लिक की कंपूटर या फिर साइबर कैफे से डाउनलोड ना करें और सरकार ने यह भी कहा है कि अगर कभी साइबर कैफे से आधार कार्ड को डाउनलोड करें तो इस बात को सुनिश्चित करले की गई आधार कार्ड की सभी कापियां परमानेंट के लिए डिलीट हो गई है या नहीं और अगर नहीं डिलीट हुई हो तो उसे डिलीट करवा देना चाहिए
अगर आप masked Aadhar डाउनलोड करना चाहते हैं तो UIDAI की वेबसाइट पर जाकर do you what masked Aadhar का विकल्प चुन सकते हैं और वहां पर जरूरी डिटेल भरकर masked Aadhar डाउनलोड कर सकते हैं
आधार कार्ड को भारतीय विशिष्ट भारतीय प्राधिकरण जारी करता है और यह 12 डिजिट का एक न्यूमेरिक कोड होता है
UIDAI ने स्मार्टफोन यूजर के लिए मोबाइल ऐप mAadhaar लॉन्च की हुई है एंड्राइड के प्ले स्टोर और एप्पल के प्ले स्टोर के एप स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है इससे आपके आधार की जुड़ी जानकारी सुरक्षित रहेगी और इसीलिए इसमें एक विशेष फीचर जोड़ा गया है एक आधार संख्या से यह एक बार एक ही फोन डिवाइस पर एक्टिव रहती है ऐसे में यदि आप अपना फोन बदलते हैं तो नए डिवाइस पर यह है एक्टिव होते ही यह पुराना डिवाइस खुदबखुद डीएक्टिवेट हो जाएगी