अमेरिका की फार्मा कंपनी Pfizer (फाइजर) की Covid Anti-viral Drug (करोना की एंटीवायरल दवा) के घर पर उपयोग करने को मंजूरी दे दी गई है। इसके साथ ही साथ अमेरिका में यह पहली दवा बन गई है। जिसे Home Covid Treatment में शामिल कर लिया गया है। कंपनी ने यह जानकारी दी है कि अमेरिका के FDA (Food And Drug Administration) ने यह अनुमति दे दी है। पूरी दुनिया में Omicron के बढ़ते हुए खतरे को देखकर इससे बड़ा एक कदम माना जा रहा है। Pfizer ने यह दावा किया था कि उसकी Anti-viral Drug कोविड-19 संक्रमित के अस्पताल में भर्ती होने तथा मौत होने के खतरे को 89 प्रतिशत तक कम करती है।
Pfizer ने एक हफ्ते पहले यह दावा किया कि उसकी Anti-viral Medicine Paxlovid (पैक्सलोविड) Omicron वेरिएंट के खिलाफ 90 प्रतिशत कारगर है। Company ने यह कहा था कि Lab Data के जरिए यह साबित हुआ है कि Omicron से संक्रमित लोगों में यह एंटीवायरल दवा हॉस्पिटलाइजेशन तथा मौत के खतरे को 90 फ़ीसदी तक कम कर देती है।
पिछले महीने यानी कि नवंबर में अपनी इस दवा की घोषणा करते हुए Pfizer ने यह कहा था कि इससे अस्पताल में भर्ती होने तथा जान जाने का जोखिम 89 फ़ीसदी तक कम हो जाता है। आपको बता दें कि इसको कोविड-19 की पहली Medicine भी कह कर प्रचारित किया गया था। अमेरिका सहित पूरी दुनिया के अधिकांश देशों में इस समय कोरोनावायरस के इलाज के लिए इंजेक्शन का ही उपयोग किया जा रहा है।