Categories: Bollywood news

Parineeti Chopra ने ब्लैक ड्रेस पहनकर डिनर पार्टी में लगाई आग, आप भी देखें वीडियो..

Published by
Parineeti Chopra

Parineeti Chopra: बॉलीवुड की खूबसूरत ऐक्ट्रेस में शुमार परिणीति चोपड़ा हाल ही में सुर्खियों में आईं हैं । वैसे तो उनके ड्रेसिंग सेंस का हर कोई दीवाना है और वह अपनी ड्रेसेज का बहुत सावधानी से चुनाव करती हैं पर फिर भी कभी कभी वह ऐसी ड्रेस पहनकर बाहर निकल पड़ती हैं कि देखने वालों की सांसे थम जाती हैं । कुछ ऐसा ही नजारा पिछले दिनों हुआ जब परिणीति चोपड़ा ऐसी ड्रेस पहनकर एक डिनर पार्टी में शामिल हुईं कि देखने वाले पलकें झपकाना तक भूल गए।

मनीष मल्होत्रा की डिनर पार्टी में हुईं शामिल Parineeti Chopra

Parineeti Chopra

Parineeti Chopra की सेंसेज ऑफ ड्रेस का हर कोई कायल है और वह हर तरह के माहौल के हिसाब से अलग अलग टाइप्स की का चुनाव करती हैं । अब हाल ही में जिस पार्टी में उनकी पहनी ड्रेस ने सुर्खियां बटोरी उसी को ही ले लीजिए । परिणीति ने भारत के जाने माने फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा की डिनर पार्टी में शामिल होने के लिए ब्लैक जम्पसूट सेलेक्ट किया। night out में वीकेंड पर पहना गया यह शाइनिंग जम्पसूट खूब फब रहा था । परिणीति को देखकर जहां हर कोई आहें भरता नजर आया वहीं पार्टी में मौजूद लोग भी परिणीति के ड्रेसिंग सेंस के कायल हुए बिना रह नहीं सके।

करण जौहर सँग शामिल हुईं थीं पार्टी में

Parineeti Chopra

बता दें कि जाने माने फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने परिणीति चोपड़ा को मुंबई स्थित अपने घर पर डिनर के लिए इनवाइट किया था । परिणीति जब मनीष के घर आईं तो वह अकेली नहीं थीं बल्कि उनके साथ जाने माने निर्माता निर्देशक कारण जोहर भी मौजूद थे । जहां परिणीति अपनी ब्लैक जम्पसूट ड्रेस में आग लगा रही थीं वहीं करण अपनी नॉर्मल gucci के मल्टीकलर्ड ड्रेस में नजर आ रहे थे।

Graduate चाय वाली प्रियंका आखिर क्यों अपना, घर छोड़ कर सैकड़ो किलोमीटर दूर चाय बेच रही

अब आपको Aadhar Card की फोटो कॉपी देना पड़ सकता है महंगा, केंद्र सरकार ने किया अलर्ट..

वीडियो हुआ वायरल

परिणीति मनीष मल्होत्रा के फ्लैट में जब एंट्री ले रही होती हैं तब उनके साथ करण जौहर भी मौजूद होते हैं । इसी दौरान वायरल वीडियो में करण और परिणीति के साथ मनीष भी नजर आ रहे हैं ।

https://youtube.com/shorts/9aB3QqIcduY?feature=share
Parineeti Chopra

अच्छी फिल्मों के इंतजार में हैं Parineeti Chopra

जानी मानी एक्ट्रेस Parineeti Chopra पिछले 1 दशक से मायानगरी में सक्रिय हैं । उनके खाते में काफी फिल्में जरूर आईं हैं लेकिन अब भी उन्हें एक अदद ऐसी फिल्म की दरकार है जो उनके कैरियर की गाड़ी को नए मुकाम पे ले जा सके । बता दें कि परिणीति की हालिया रिलीज फ़िल्म 1 साल पहले की है । मार्च 2021 में उनकी फिल्म साइना रिलीज हुई थी जो कि बॉक्स ऑफिस पर ठीक ठाक प्रदर्शन कर पाई थी । बता दें कि इससे पहले परिणीति चोपड़ा केसरी, इश्कजादे(2012), मल्टी स्टारर फ़िल्म गोलमाल अगेन(2017) , हंसी तो फंसी( 2014), द गर्ल ऑन द ट्रेन, जबरिया जोड़ी, नमस्ते इंग्लैंड आदि फिल्में हैं ।

Recent Posts