Panchayat Season- 2: पंचायत-2 ,जिसका आप सभी को बेसब्री से इंतज़ार था। वह OTT platform पर आप सभी के समक्ष है। कुछ लोग अमेज़न प्राइम जाकर इसे देख भी चुके हैं। पर कुछ लोग अब तक योजना ही बना रहे हैं। तो वहीं कुछ लोग अभी तक यही सोंच रहे हैं। कि पता नहीं यह सीजन पहले सीजन जैसा ही दमदार होगा या नहीं, तो ऐसे लोगों की सभी शंकाओं के समाधान के लिये हम आपको सीरीज का पूरा री व्यू दे रहे हैं.
ताकि आप सब इस सीरीज को अच्छे से इंजॉय कर सकें। लगभग 6 लोगों के केंद्रीय अभिनय पर बनी यह वेब सीरीज आपको पंचायतों की हक़ीक़त से तो रूबरू करा ही देगा तो चलिये करते हैं। इस वेब सीरीज की कुछ ख़ास बातें।
इस पोस्ट में
Panchayat Season- 2 की खास बातों में सबसे पहली बात यह है, कि इसके सभी किरदारों ने एक से बढ़कर एक बेहतरीन अभिनय किया है, किसी को सबसे अच्छा कह सकना कठिन हो रहा है। क्योंकि अपनी-अपनी भूमिका के हिसाब से सभी जबरजस्त कर रहे हैं.
बात करें अगर जितेंद्र कुमार उर्फ जीतू भैया की तो इनका एक बहुत ही सरल रूप लेकिन दमदार एक्टिंग से भरा हुआ किरदार आपको देखने को मिलेगा वहीं प्रधान जी के रोल में रघुवीर यादव भी किसी से पीछे नहीं है। वह भी अपने अभिनय से अच्छे अच्छों के कान काटते नज़र आ रहे हैं।
नीना गुप्ता भी आपके ध्यान को अपनी तरफ खींचने में पूरी तरह सफल हो जायेंगे। तो वहीं विकास का रोल निभाने वाले चन्दन राय का अभिनय कुछ ऐसा है, कि आपको ऐसा लगेगा जैसे आप वास्तव में अपने मोहल्ले की हक़ीक़त को देख रहे हों,
यह बातें सिर्फ इन्हीं कलाकरों के लिये नहीं हैं। बल्कि सीरीज में काम करने वाले हर कलाकार का क़िरदार जिंदा है। और इतना जिंदा की मुर्दों को भी जिंदा कर दे..।
जब आप Panchayat Season- 2 देखेंगे तो आप 2 चीजों की सराहना करने से नहीं बच पायेंगे, पहला चन्दन कुमार की कहानी और डॉयलॉग की जो आपको ज़मीनी हक़ीक़त से जोड़ते हैं। और दूसरा दीपक कुमार मिश्रा के डायरेक्शन का,मैं यह नहीं कहता कि कोई अन्य डायरेक्टर इन कहानी को बेहतर ढंग से नहीं कर पाता, परंतु मैं इतना जरूर कह सकता हूँ, कि दीपक मिश्रा के कार्य की तुलना भी किसी से नहीं की जा सकती क्योंकि इस सीरीज में उनका डायरेक्शन बहुत ही जबरजस्त है, सब कुछ एक दम हक़ीक़त लगता है।
सभी एपिसोड क्रमिक रूप से अपना रंग और रस बदलते हुये नजर आएंगे,कुछ एपिसोड बहुत स्लो तो कुछ में काफी तेजी और भावुकता देखने को मिलेगी। इस प्रकार अभिनय के बाद, कहानी और निर्देशन का भी उम्दा असर आपको पंचायत 2 में देखने को मिलेगा।
कैसे इन लड़कियों को इनके घर वाले ताना मरते हैं, UPSI SCAM
दुनिया का सबसे ताकतवर फल, जिसको खाते ही शरीर पर हो जाता है जादुई असर, जानिए इसके बारे में
कहानी, निर्देशन और अभिनय ही सब कुछ नहीं होता है। इसके अलावा भी बहुत कुछ होता है। जो सीरीज में जान डालता है। वह चीजें होती है, संगीत, एडिटिंग, रिकॉर्डिंग आदि पंचायत 2 के एक आध सीन को छोड़ दिया जाये तो पूरी सीरीज में आपको जबरजस्त विजुवल्स देखने को मिलेंगे, साथ ही कैमरा मैन का जादू भी सिर चढ़कर बोलता दिख जायेगा,
यही नहीं एडिटिंग ने भी पंचायत 2 में सोने पर सुहागा वाला कार्य किया है,संगीत की तो पूंछो ही क्या ओवर आल पूरी टीम का जबरजस्त काम रहा है, कहानी के बाद निर्देशन, निर्देशन के बाद अभिनय, अभिनय के बाद रिकॉर्डिंग, रिकॉर्डिंग के बाद एडिटिंग व अन्य चीजें मिलकर इस सीरीज को इतना आकर्षक और सच लगने वाला तो बना ही रही हैं। कि आप इसे एक सेकंड भी स्किप नहीं कर पायेंगे और एकटक पूरी सीरीज देख जायेंगे. मेरे हिसाब से आपको जरूर देखना चाहिये, आप भी देखिये और हां अपना री व्यू हमे जरूर बताइयेगा।