Snapchat: इन दिनों स्नैपचैट (Snapchat) की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है। लोगो के बीच स्नैपचैट काफी पॉपुलर भी होता जा रहा है ऐसे में स्नैपचैट को लेकर ही एक खबर आई है। जिसमे पता चला है की अब इसके यूजर्स (User’s) को इसका उपयोग करने के लिए पैसे भी चुकाने पड़ सकते है। बढ़ती लोकप्रियता (popularity) के बीच स्नैपचैट ने इसको लेकर बड़ी घोषणा की है। अब इसको सब्सक्रिप्शन प्लान (Subscription Plan) के अंतर्गत लाने की तैयारी चल रही है। ऐसे में देखना होगा की स्नैपचैट से इसको कितना फायदा होगा और क्या लोगो का रुझान इसमें बना रह पाएगा या नहीं।
इस पोस्ट में
अगर आप भी स्नैपचैट के शौकीन हैं तो ये खबर आपके लिए है दरअसल स्नैपचैट यूजर्स को जल्द ही आप यूज़ (Use) करने के लिए पैसे चुकाने पड़ सकते हैं खबरों के मुताबिक स्नैपचैट अपना सब्सक्रिप्शन प्लान लाने जा रहा है। इसका नाम स्नैपचैट प्लस (Snapchat) है। स्नैपचैट इस पैड सब्सक्रिप्शन (Paid Subscription) के लिए टेस्टिंग (Testing) कर रहा है। इस सब्सक्रिप्शन के मार्केट में आने के बाद ऐप (App) यूज़ करने के लिए पैसे चुकाने पड़ेंगे।
स्नैपचैट के पैड सब्सक्रिप्शन के बारे में बताया जा रहा है कि यह यूजर को ऐप पर अनाउंस होने वाले फीचर्स के साथ दूसरी चीजों का अर्ली ऐक्सेस (Early Access) देगा। रिपोर्ट के अनुसार स्नैपचैट प्लस के लिए एक महीने के सब्सक्रिप्शन की कीमत करीब 370 रुपए हो सकती है। जबकि यूजर लगभग 2 हजार रुपए में छह महीने का प्लान खरीद सकते हैं। कहा जा रहा है कि एक साल का सब्सक्रिप्शन प्लान करीब 3,700 रुपये के प्राइस टैग (Price Tag) के साथ आएगा।
इसके अलावा कंपनी पैड सब्सक्रिप्शन को बढ़ाने के लिए यूजर को एक हफ्ते का फ्री ट्रायल (Trial) दे सकती है। पेमेंट, यूजर के प्लेस्टोर (Playstore) अकाउंट से जुड़ा होगा और जब तक यूजर इसे कैंसल (Cancel) नहीं करता तब तक सर्विस एक सिलेक्टेड इंटरवल के बाद ऑटो रिन्यू (Auto Renew) हो जाएगी।
स्नैपचैट प्लस में स्पेशल बैज (Special Badge) का फीचर मिलेगा। स्नैपचैट प्लस के बारे में ये भी कहा जा रहा है कि वह यूजर्स को कस्टम स्नैपचैट आइकन (Custom Snapchat Icon) और एक स्पेशल बैज ऑफर कर सकता है। साथ ही यूजर को किसी फ्रेंड के साथ चैट को पिन (Pin) करने का ऑप्शन मिलेगा। इसके अलावा यह भी पता चलेगा कि कितने फ्रेंड्स ने आपकी स्टोरी (Story) दोबारा देखी है।
चाचा के दोनो हाथ नही हैं पर करते हैं वो सारे काम जो आप नहीं कर पाएंगे
पूरा परिवार भूकंप से मारा गया, अकेली बची मासूम की तस्वीर हुई वायरल
Snapchat के प्रवक्ता लिज मार्कमैन ने एक इंटरव्यू में दावा किया कि स्नैपचैट अपनी पैड सब्सक्रिप्शन सर्विस पर इंटरनली (internally) काम कर रहा है। मार्कमैन ने आगे बताया कि कंपनी अभी स्नैपचैट प्लस के शुरुआती टेस्टिंग पर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि हम अपने ग्राहकों के साथ एक्स्क्लूसिव,
एक्सपेरिमेंटल और प्री रिलीज (Pre Release) फीचर्स को शेर करने की कपैसिटी के बारे में एक्साइटेड है और इस बारे में ज्यादा लर्न (Learn) कर रहे हैं कि हम अपने यूजर्स को बेस्ट सर्विस कैसे दे सकते हैं। अगर आपको हमारे इस पोस्ट में दी गई जानकारी पसंद आई हो तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें साथ ही हमारे चैनल भारत एक नई सोच को सब्सक्राइब करना ना भूलें।