Sumita Misra IAS: हिंदी में एक कहावत काफी मशहूर है कि नौकरी तो नखरा क्या करना..। कुछ ऐसा ही एक ट्वीट महिला IAS का इन दिनों सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल होता देखने को मिल रहा है। जिन्होंने नौकरी और छुट्टी को लेकर कुछ ऐसी बातें कह दी है। जिससे वो रातों-रात सुर्खियों में छा गई है। खास बात यह है कि इस ट्वीट में महिला आईएएस ने अपनी बात को शायराना अंदाज में कहा है जिसके कारण से अब नौकरी और अपने कारोबार को लेकर लोगों में आपस में बहस छिड़ती देखने को मिल रही है।
आपको बता दें कि इंटरनेट और सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म बन चुका है। जहां पर आए दिन कोई न कोई वीडियो या फिर पोस्ट वायरल होती देखने को मिल ही जाती है। इस प्लेटफार्म पर आम लोगों से लेकर बड़े-बड़े सैलरी एवं आईएएस ऑफिसर भी अपनी बात पब्लिक के सामने रखते हैं।
इस पोस्ट में
वहीं पर पिछले दिनों एक महिला आईएएस अफसर द्वारा की गई एक पोस्ट से अब वह हर जगह चर्चित हो रही हैं। हरियाणा एग्रीकल्चर एंड फार्मर्स वेलफेयर की एडीशनल चीफ सेक्रेट्री एवं हरियाणा पाॅल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के चेयरमैन डॉ सुमिता मिश्रा ने जो ट्वीट की है। उसमें यह लिखा है कि ऐसे मोड़ पर ले आती है नौकरी, अपने ही घर जाने के लिए दूसरों की इजाजत लेनी पड़ती है। उनके इस ट्वीट पर 49.8 लोग रिएक्ट कर चुके हैं। इतना ही नहीं बल्कि उनके इस ट्वीट के बाद से लोगों के बीच नौकरी एवं बिजनेस को लेकर अजब सी बहस छिड़ गई है।
ट्वीट के जवाब में एक यूजर ने यह लिखा है कि शायद इसलिए बड़े बूढ़े कहते थे कि छोटी ही सही, पर अपना कुछ बिजनेस करो। किसी अमीर की गुलामी करने से अच्छा है। खुद का छोटा-मोटा कारोबार कर लो। इसके अलावा एक अन्य यूजर ने लिखा है कि कुछ लोग प्राइवेट नौकरी करके सुबह से रात तक मेहनत करते हैं और फिर देर रात तक 10 से 11 बजे घर आकर सुबह 7 बजे फिर से काम पर निकल जाते हैं।
अब उत्तर प्रदेश की सरकारी बसों में बनेगा स्विमिंग पूल, तैरते हुए जाइए
महिलाओं की मदद करने के लिए टूर पर निकला स्पर्म डोनर, 20 बच्चों का है ‘पिता’!
एक दूसरे यूज़र मनोज मिश्रा ने यह लिखा बिल्कुल सही 35 सालों तक की हमने भी इस घुटन को झेला है। आज तो फिर भी जिला मुख्यालय से कम स्तर पर पदस्थ नहीं होती हैं पर हमने तो जीवन भर घर से दूर जंगलों के मध्य बने स्टेशनों पर जीवन में पड़ने वाली होली, राखी, दिवाली जैसे सभी त्योहारों के समय बिना अपने घर वालों से दूर अकेले ही सब मनाया है।
दरअसल आईएएस सुमिता मिश्रा टि्वटर पर हमेशा से काफी एक्टिव नजर आती हैं एवं उनको करीब 77000 लोग फॉलो कर रहे हैं। वह जब भी कोई ट्वीट करती है तो लोग बढ़-चढ़कर उनकी पोस्ट पर रिएक्ट करते हैं। इससे पहले भी सुमिता की एक पोस्ट काफी वायरल हुई थी जिसमें उन्होंने किस्मत और मेहनत को लेकर एक नोट लिखा था। उनकी ये बात तब सब के दिलों में घर कर गई थी।