इस पोस्ट में
Optical Illusions Pictures: ऑप्टिकल भ्रम वाली एक ब्रांड न्यू तस्वीर लेकर हम आपके बीच फिर से हाजिर हैं । वैसे तो भ्रम पैदा करने वाली कोई भी तस्वीर हो दिमाग का दही करवा ही देती है पर हंगरी के डूडोल्फ की बनाई इस तरह की तस्वीरें तो और भी माथापच्ची करवाने वाली होती हैं । जी हां इस तस्वीर को भी हंगरी के ग्रेगरी डुडास ने बनाया है जिन्हें डूडोल्फ भी कहा जाता है । अब जाहिर है उनकी बनाई तस्वीर है तो यह खास तो होगी ही । तो चलिए शुरू करते हैं इस तस्वीर में माथापच्ची और बताते हैं आपको कि इस तस्वीर में आपको क्या खोजना है ।
तो इस तस्वीर में जो कि बहुत ही मेहनत से बनाई गई है इसमें आपको ऊपर से नीचे तक और दाएं से लेकर बाएं तक आइसक्रीम दिख रही होंगी । इन्ही सैकड़ो आइसक्रीम के बीच इस तस्वीर को बनाने वाले ने बहुत ही चतुराई से एक लॉलीपॉप कहीं पर छुपा रखा है । अब आपको करना ये है कि इस तस्वीर में नजर घुमानी है और तब तक घुमाती रहनी है जब तक कि लॉलीपॉप नहीं मिल जाता ।
जाहिर है कि यह इतना कठिन टास्क भी नहीं है और हम आपको बता दें कि लॉलीपॉप इस तस्वीर में ठीक आपकी आंखों के सामने मौजूद हैं । तो फिर देर किस बात की ढूंढिए लॉलीपॉप और मिल जाने पर उसे चट कर जाइये ।
अब तक आपने लॉलीपॉप ढूंढ ही लिया होगा वैसे यह इतना आसान भी नहीं है । ऑप्टिकल भ्रम के रूप में बनाया गया यह डूडल आपके दिमाग की पूरी एक्सरसाइज करवा देगा । जैसा कि आप देख ही रहे होंगे कि इस तस्वीर में अलग अलग फ्लेवर की तमाम आइसक्रीम मौजूद हैं । वनीला फ्लेवर से लेकर स्ट्राबेरी और पाइनएपल तक के फ्लेवर में आइसक्रीम इस फोटो में नजर आ रही होंगी । अगर आपने तस्वीर में मौजूद हर रँग की आइसक्रीम का दीदार कर लिया हो तो आपको इसमें कहीं छुपा लॉलीपॉप भी दिख ही गया होगा ।
Optical Illusions Pictures, अगर लॉलीपॉप अब भी नहीं दिखा तो चलिए हम आपकी मदद करते हैं और एक छोटा सा हिंट देते हैं । आपको बता दें कि इस तस्वीर में जहां कहीं भी लॉलीपॉप है उसमें एक स्टिक लगी हुई है और लॉलीपॉप गुलाबी रँग की है । अब इतनी हिंट आपको दे दी है तब तो आप आसानी से लॉलीपॉप खोज ही लेंगे। अगर अब भी लॉलीपॉप नहीं खोज पा रहे हों तो अगली तस्वीर में हम आपको इस क्विज का सही उत्तर बता रहे हैं ।
Anmol babu की हड्डी इतनी कमजोर है की हाथ तेज से दबा देंगे तो हड्डी टूट जायेगी
क्या है मगरमच्छ और घड़ियाल के आंसूओं का सच? सच जानकर चौंक जाएंगे आप
हिंट देने के बाद अब आपने लॉलीपॉप तो खोज ही लिया होगा । यदि अब भी लॉलीपॉप नजरों में नहीं आया तो चलिए हम बताते हैं कि लॉलीपॉप को कहां पर छिपाया गया है । जैसा कि आप तस्वीर में देख ही रहे हैं लॉलीपॉप दाएं साइड पे एकदम कार्नर पे थोड़ा सा नीचे मौजूद हैं । तो अगर ऑप्टिकल इल्यूजन वाली इस तस्वीर में आपने पहले ही लॉलीपॉप खोज लिया है तो फिर देर किस बात की आराम से लॉलीपॉप को चट कर जाइये ।