Optical Illusions: अक्सर ही ऐसी तस्वीरें हमें सोशल मीडिया से लेकर हर कहीं दिख जाती हैं जिन्हें ऑप्टिकल भ्रम वाली तस्वीरें कहा जाता है । ये ऐसी तस्वीरें होती हैं जो दिमाग मे भ्रम तो पैदा करती ही हैं साथ मे हमको चैलेंज भी देती हैं। इन तस्वीरों को खास मकसद से बनाया जाता है और इन्हें अक्सर ही हम देखते ही साल्व करने लग जाते हैं ।
ये तस्वीरें दिमागी कसरत तो करवाती ही हैं साथ में हमारी दिमागी हालत के बारे में बयां कर देती हैं कि हमारा दिमाग कितना स्वस्थ हैं और आईक्यू लेवल कितना है । ऐसी ही एक तस्वीर लेकर हम फिर से हाजिर हैं जिसे आपको कम से कम समय में साल्व करना है ।
इस पोस्ट में
Optical Illusions वाली यह तस्वीर आप देख रहे होंगे । इस तस्वीर में कई चेहरे बने हुए हैं । इन्ही चेहरों को आपको गिनना है और जिसने भी इस तस्वीर में ज्यादा से ज्यादा चेहरे ढूंढ लिए वो जीनियस और क्विज का विजेता माना जायेगा । यही नहीं इसके लिए आपको 10 सेकेंड का समय दिया जाता है ।
जैसा कि आप फ़ोटो में देख ही रहे होंगे आपको पहली ही नजर में कुछ चेहरे दिखेंगे लेकिन जनाब इतना ही पर्याप्त नहीं है और आपको यदि क्विज का विजेता बनना है और खुद को जीनियस कहलवाना है तो तस्वीर में ज्यादा से ज्यादा चेहरे ढूंढने होंगे ।
इन मास्टर साहब की अंग्रेजी सुनकर आप अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे
Optical Illusions वाली इस तस्वीर में आपको 4-5 चेहरे तो आराम से दिख जाएंगे लेकिन आपको इससे अधिक चेहरे ढूंढने हैं और यकीन मानिए कि इस ऑप्टिकल भ्रम वाली तस्वीर में इससे अधिक चेहरे मौजूद हैं । अगर आप 4-5 चेहरों से ज्यादा नहीं ढूंढ पा रहे हैं तो हम आपकी मदद करेंगे । अगर आप देखेंगे तो तस्वीर के एकदम बीचोबीच जो चेहरा बना हुआ है उसके अगल बगल 3-4 चेहरे दिख जाएंगे । साथ ही 1 चेहरा आपको ऊपर भी बना हुआ दिखेगा पर तस्वीर में इससे अधिक चेहरे मौजूद हैं । वहीं तस्वीर के दाईं तरफ अगर देखेंगे तो खुले बालों के बीच भी एक चेहरा मिलेगा ।
जैसा कि आपने अब तक 5-6 चेहरे देख लिए होंगे लेकिन हमने पाया है कि तस्वीर में 7 चेहरे मौजूद हैं । यही नहीं अगर आप और अधिक चेहरे ढूंढ सकते हैं तो हो सकता है आपको और अधिक चेहरे मिल जाएं । पर अगर आपने 7 चेहरे पहले ही ढूंढ लिए हैं तो आप क्विज के विजेता कहलायेंगे लेकिन यदि किसी ने 7 से ज्यादा चेहरे ढूंढे हैं तो वह जीनियस का खिताब उसे ही मिलेगा ।