Tiger Optical Illusion : हमारी आंखों को भ्रमित करने के लिए कभी मनोवैज्ञानिकों तो कभी कुछ फर्म्स ऐसे ऐसे Optical illusion बनाते हैं, जिन्हें क्रैक करना मुश्किल हो जाता है। यह ट्रिकी ऑप्टिकल एल्यूज़न को देखकर ही हमारा दिमाग घुमाकर घूम कर रह जाता हैं, लेकिन इन्हें सॉल्व करने में भी बड़ा हीक्षमज़ा आता है। इस वक्त एक ऐसी ही तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल (Viral Picture of Tiger Puzzle) हो रही है, जिसमें दूसरा टाइगर ढूंढने में लोगों की आंखें थक रही है।
इस पोस्ट में
वैसे तो चैलेंजिंग ऑप्टिकल एल्यूज़न (Challenging Optical Illusion) हमारी आंखों को भ्रमित करते हैं, लेकिन असल में ये हमारे दिमाग और कॉमन सेंस की परीक्षा लेते हैं। इसमें न सिर्फ हमें हमारी आंखों का इस्तेमाल करना होता है, बल्कि इसे सॉल्व करने के लिए दिमाग का इस्तेमाल भी करना होता है। यहां हम आपको जो तस्वीर दिखा रहे हैं, इसमें भी टाइगर को ढूंढना बड़ा ही कठिन है क्योंकि ये इस तरह से छिपा हुआ है, जहां तक दिमाग यूं ही नहीं पहुंच पाता है।
द सन की रिपोर्ट के अनुसार इस तस्वीर में दो-दो टाइगर्स छिपे हुए हैं। जंगल की इस तस्वीर में पहला टाइगर तो नजरों के सामने ही दिख रहा है। भूरे-सफेद रंग के इस टाइगर पर काले रंग की धारियां पड़ी हुई हैं। इस टाइगर देखने के बाद आप दूसरे टाइगर की तलाश में जुटेंगे तो आपके कई घंटे गुजर जाएंगे, क्योंकि ये सिर्फ नज़रों का नहीं लेकिन कॉमन सेंस का गेम है। दरअसल ये दूसरा टाइगर असल में कोई टाइगर नहीं है,
बल्कि The Hidden Tiger (द हिडन टाइगर) शब्द है। इसकी स्पेलिंग सामने खड़े हुए टाइगर की पीठ पर लिखी हुई है। अगर अब भी आपको The Hidden Tiger (द हिडन टाइगर) नहीं नजर आ रहा है तो ज़रा बाघ की पीठ से पीछे की तरह पैर के पास देखिए। आपको ज़रूर दिख जाएगा।
2017 में वैज्ञानिक किम रैंस्ले और एलेक्स ओ होलकॉम्बे ने कहा था कि आखों का भ्रम ये दिखाता है कि हम सीधे वास्तविकता से जुड़े हुए नहीं हैं। ये सभी चीज़ें उन रिसर्चर्स के लिए फायदेमंद होती हैं, जो दिमाग की रहस्यमय फंक्शनिंग पर काम करते हैं। ये आंखों और दिमाग के बीच का तालमेल है, जो मस्तिष्क और सोच के बारे में भी बहुत कुछ कहता है। ठीक इसी प्रकार ऑप्टिकल इल्यूजन (Optical Illusion) की इस तस्वीर में अगर गौर करके देखने पर इस पजल का सॉल्यूशन पहली नजर में ही मिल जाता है, लेकिन हमारी आंखें पारखी होनी चाहिए।
12 पास गांव के लड़के ने क्या स्पोर्ट्स कार बना दी, आनंद महिंद्रा ने किया है तारीफ, खुद देखिए
रात में घर की रखवाली कर रहे कुत्ते को, जंगल से आये तेंदुए ने अपना शिकार बनाया और अपने साथ ले गया..
आजकल वायरल हो रही सभी ऑप्टिकल इल्यूजन वाली तस्वीरों को देखने के बाद युजर्स उसे सॉल्व करने के लिए के लिए जद्दोजहद करते हैं। सोशल मीडिया पर भी लोग कई तस्वीरें शेयर कर इसका जवाब पूछते है। वहीं एक दिलचस्प बात यह भी है कि इन इल्यूजन के लिए एक वेबसाइट भी है, जिसमें प्रतिवर्ष एक कंपटीशन भी ऑर्गेनाइज की जाती है। ‘बेस्ट इल्यूजन ऑफ द ईयर कॉन्टेस्ट’ वेबसाइट के मुताबिक, यह आयोजन इल्यूजन और किसी न किसी कॉन्सेप्ट पर ही आधारित होता है इसी वेबसाइट के अनुसार, इल्यूजन वाली सभी तस्वीरों को आर्टिस्ट, विजुअल साइंटिस्ट, न्यूरोलॉजिस्ट और नेत्र रोग विशेषज्ञ का ग्रुप मिलकर तैयार करता है।