Optical Illusion: कुछ तस्वीरें ऐसी होती हैं जिनका इस्तेमाल लोगों की ऑब्जर्वेशन स्किल को जांचने के लिए खास तौर से बनाया जाता है । ये तस्वीरें जितनी ही खास तरीके की होती हैं उतनी ही Optical Illusion के हिसाब से चैलेंजिंग भी होती हैं । यही वजह है कि आप ऐसी तस्वीरों को इग्नोर नहीं कर पाते । ऑप्टिकल इल्यूजन की यही खासियत होती है कि तस्वीर में कोई ऑब्जेक्ट सामने होता है लेकिन वह नजर नहीं आता । उस ऑब्जेक्ट को कुछ खास तरीके से फ़ोटो में रखा जाता है कि वीक ऑब्जरवेशन स्किल वाले लोग तो कई कई मिनट तक भी खोज नहीं पाते तो वहीं अच्छी ऑब्जर्वेशन स्किल वाले लोगों को पसीने छूट जाते हैं ।
इस पोस्ट में
Optical Illusion वाली तमाम तस्वीरें हम आप तक पहुंचाते ही रहते हैं । ये खास तरीके वाली तस्वीरें आपकी ऑब्जर्वेशन स्किल को तो परखती ही हैं साथ ही इन्हें साल्व करके आपका माइंड भी शार्प होता है । ऐसे में एकबार फिर से हम एक नई तस्वीर के साथ हाजिर हैं । यह तस्वीर अफ्रीकी देश तंजानिया के चिड़ियाघर सेरेनगेटी नेशनल पार्क की है । इस तस्वीर को फोटोग्राफर मार्क डिस्डरेल ने अपने कैमरे में कैद किया है ।
दिन की चटक धूप में खींची गई इस तस्वीर में एक शेर बैठा है जो अपने शिकार की तलाश में है । आपको बता दें कि शेर इस तस्वीर में इस तरह से बैठा है कि वह जानवरों या किसी की भी नजरों में न आ सके । ऐसे में जब तक छुपा हुआ शेर जानवरों पर घात लगाए उससे पहले ही आपको इसे ढूंढ निकालना है ।
तंजानिया के जंगलों की इस बेहद खूबसूरत फ़ोटो में कहीं पर छिपे बैठे अफ्रीकी शेर को आपको ढूंढना है । यह काम इतना भी मुश्किल भरा नहीं है लेकिन आपको बता दें कि इस तस्वीर में छिपे शेर को बहुत ही कम लोग ढूंढ पाए हैं । अगर आप खुद को जीनियस समझते हैं और मानते हैं कि आपकी ऑब्जर्वेशन स्किल बाकी लोगों से अच्छी है तो आपको 5 सेकेंड के भीतर तस्वीर में छिपे शेर को खोज निकालना है ।
आपको अगर लग रहा हो कि ये तो बहुत ही आसान सा चैलेंज है तो हम आपको बता दें कि तस्वीर से मात्र 5 सेकेंड में छिपे शेर को ढूंढ निकालना आसान नहीं है । ये चैलेंज वही पूरा कर सकता है जिसके पास एक तेज दिमाग और अच्छी ऑब्जर्वेशन स्किल होगी ।
जब एक स्कूल में मिल गए संगीत के मास्टर साहेब, क्या आवाज है सुनकर आप मंत्रमुग्ध हो जायेंगे
Mukesh Ambani-अडानी आये आमने-सामने, कर्ज में डूबी इस कम्पनी को खरीदने की लगी होड़
अगर आप अभी तक घात लगाए बैठे शेर को नहीं ढूंढ पाए हैं तो हम आपको छोटा सा हिंट दिए देते हैं । जैसा कि आप जानते ही हैं कि जंगल का राजा शेर जब शिकार पर निकलता है तो आसपास मौजूद छोटे बड़े जानवरों की सिट्टी-पिट्टी गुम हो जाती है । ऐसे में आप अंदाजा तो लगा ही सकते हैं कि शेर किसी ऐसी जगह पर बैठा होगा जहां से वह किसी की नजरों में न आये लेकिन वह सामने से निकलते सारे जानवरों को आसानी से देख ले । हम आपको बता दें कि शेर ऊंची जगह पर बैठा हुआ है ।
Optical Illusion, अब तक आपने तस्वीर में मौजूद शेर को ढूंढ ही लिया होगा । अगर अब भी नहीं ढूंढ पाए तो समझिए कि आपकी ऑब्जरवेशन स्किल बहुत अच्छी नहीं है और आपको इस पर काफी काम करने की जरूरत है । आपको बता दें कि तस्वीर में जो सबसे ऊंचा पत्थर है उसी के ऊपर पेड़ के नीचे शेर बैठा हुआ है ।