Optical Illusion: कभी कभी ऐसा हम सबके साथ होता है कि चीजें सामने रखी होती हैं और वो हमें बहुत ढूंढने पर भी नजर नहीं आतीं । वहीं कोई एक अन्य व्यक्ति उस चीज को सेकेंडो में ढूंढ लेता है । ये तो रही जिंदगी की बात पर कुछ तस्वीरें भी ऐसी होती हैं जिनमे हमे चीजें सामने होने पर भी दिख नहीं पातीं । ऐसी तस्वीरों को ऑप्टिकल इल्यूजन वाली फोटोज कहा जाता है जो आपकी दृष्टि और दिमाग दोनो की परीक्षा लेती हैं । इन फोटोज से आपकी न सिर्फ दिमागी कसरत होती है बल्कि आपमें आईक्यू कितना है इस बात का भी अंदाजा लग जाता है ।
इस पोस्ट में
ऑप्टिकल इल्यूजन वाली यह तस्वीर बहुत ही खास है । यह तस्वीर अर्बन अम्ब्रोजिक और ग्रेगोरी प्लांटर्ड द्वारा ली गयी थी । आपको दिख रहा होगा कि इस फोटो में तमाम सूखे पत्ते बिखरे पड़े हैं । पर इस तस्वीर में सिर्फ इतना ही भर नहीं है । इस तस्वीर में 1 नहीं बल्कि 3 मेंढक छिपे हुए हैं । ऑप्टिकल इल्यूजन वाली इस तस्वीर में अगर आप समझते हैं कि आपका आईक्यू तेज है और आप किसी भी अन्य से जल्दी चीजों को खोज लेते हैं तो ये चैलेंज आपके लिए है ।
तो जैसा कि आपको चैलेंज दिया गया है आपको इस तस्वीर में 3 मेंढक ढूंढने हैं और अगर आप खुद को जीनियस मानते हैं और आपका आईक्यू तेज है तो मात्र 10 सेकेंड में सूखे पत्तों के बीच से 3 मेंढक ढूंढकर दिखाइए । जैसा कि तस्वीर को देखकर लग रहा है आप एक मेंढक तो आसानी से देख लेंगे पर बाकी के 2 मेंढक सिर्फ बेहतर आईक्यू और ऑब्जर्वेशन स्किल वाली ही ढूंढ पायेगा ।
पेट्रोल पंप पर ऐसे होती है चोरी, ठगे जाने से पहले जान लीजिए
पति को देकर तलाक बेटे से कर ली शादी, मां बनने वाली है अब वो, लोग हैरान है, परेशान है…
Optical Illusion वाली यह तस्वीर पनामा के एक जंगल से ली गयी है । तस्वीर में सूखे पत्ते बिखरे पड़े हैं आपको बता दें कि इन्ही सूखे पत्तों के बीच तोड छिपे हुए हैं । ये तोड उष्णकटिबंधीय वर्षावनों के रहने वाले हैं । जंगलों में रहने वाले ये तोड शिकारियों से बचने के लिए इस तरह से सूखे पत्तों के बीच जाकर छिप गए हैं कि एकबारगी सामने होने पर भी दिख नहीं पाते । ऐसे में ये तस्वीर ऑप्टिकल इल्यूजन के लिए मुफीद है जो आपके दिमाग मे यह धारणा पैदा करती है कि तस्वीर में सिर्फ सूखे पत्ते ही बिखरे हुए हैं ।
आपको बता दें कि इन सूखे पत्तों के बीच पहली नजर में मेंढक को सिर्फ वही देख पायेगा जिसका आईक्यू जबरदस्त होगा और ऑब्जर्वेशन स्किल भी कमाल की होगी । यदि अब तक भी आप तस्वीर में 3 मेंढक नहीं ढूंढ पाए तो चलिए हम मदद करते हैं और बताते हैं कि मेंढक कहाँ छिपे हुए हैं ।
जैसा कि ऑप्टिकल इल्यूजन वाली इस तस्वीर में आपको चैलेंज दिया गया था कि 10 सेकेंड के भीतर सूखे पत्तों के बीच 3 मेंढक ढूंढने हैं । ऐसे में बहुत से लोगों ने 10 सेकेंड में तीनों मेंढक ढूंढ लिए होंगे पर अगर आप अब भी मेंढक नहीं ढूंढ पाए तो इस तस्वीर में देख सकेंगे कि तीनों मेंढक कहाँ पर हैं । यदि आपने पहले ही तीनों मेंढकों को ढूंढ लिया है तो आप बेहतर आईक्यू के मालिक और जीनियस माने जाएंगे साथ ही आपकी ऑब्जर्वेशन स्किल भी कमाल की है जो आपको अन्य लोगों से बेहतर बनाती है ।