Optical Illusion: सूखे पत्तों के बीच छिपे हैं 3 मेंढक, 10 सेकेंड में खोजने वाला माना जायेगा जीनियस

Published by
Optical Illusion

Optical Illusion: कभी कभी ऐसा हम सबके साथ होता है कि चीजें सामने रखी होती हैं और वो हमें बहुत ढूंढने पर भी नजर नहीं आतीं । वहीं कोई एक अन्य व्यक्ति उस चीज को सेकेंडो में ढूंढ लेता है । ये तो रही जिंदगी की बात पर कुछ तस्वीरें भी ऐसी होती हैं जिनमे हमे चीजें सामने होने पर भी दिख नहीं पातीं । ऐसी तस्वीरों को ऑप्टिकल इल्यूजन वाली फोटोज कहा जाता है जो आपकी दृष्टि और दिमाग दोनो की परीक्षा लेती हैं । इन फोटोज से आपकी न सिर्फ दिमागी कसरत होती है बल्कि आपमें आईक्यू कितना है इस बात का भी अंदाजा लग जाता है ।

तस्वीर में छिपे हुए हैं तीन मेंढक

ऑप्टिकल इल्यूजन वाली यह तस्वीर बहुत ही खास है । यह तस्वीर अर्बन अम्ब्रोजिक और ग्रेगोरी प्लांटर्ड द्वारा ली गयी थी । आपको दिख रहा होगा कि इस फोटो में तमाम सूखे पत्ते बिखरे पड़े हैं । पर इस तस्वीर में सिर्फ इतना ही भर नहीं है । इस तस्वीर में 1 नहीं बल्कि 3 मेंढक छिपे हुए हैं । ऑप्टिकल इल्यूजन वाली इस तस्वीर में अगर आप समझते हैं कि आपका आईक्यू तेज है और आप किसी भी अन्य से जल्दी चीजों को खोज लेते हैं तो ये चैलेंज आपके लिए है ।

Optical Illusion

सिर्फ बेहतर आईक्यू वाला ही ढूंढ पायेगा 10 सेकेंड में 3 मेंढक

तो जैसा कि आपको चैलेंज दिया गया है आपको इस तस्वीर में 3 मेंढक ढूंढने हैं और अगर आप खुद को जीनियस मानते हैं और आपका आईक्यू तेज है तो मात्र 10 सेकेंड में सूखे पत्तों के बीच से 3 मेंढक ढूंढकर दिखाइए । जैसा कि तस्वीर को देखकर लग रहा है आप एक मेंढक तो आसानी से देख लेंगे पर बाकी के 2 मेंढक सिर्फ बेहतर आईक्यू और ऑब्जर्वेशन स्किल वाली ही ढूंढ पायेगा ।

Optical Illusion

पेट्रोल पंप पर ऐसे होती है चोरी, ठगे जाने से पहले जान लीजिए

पति को देकर तलाक बेटे से कर ली शादी, मां बनने वाली है अब वो, लोग हैरान है, परेशान है…

Optical Illusion पनामा के जंगलों की है ये तस्वीर

Optical Illusion वाली यह तस्वीर पनामा के एक जंगल से ली गयी है । तस्वीर में सूखे पत्ते बिखरे पड़े हैं आपको बता दें कि इन्ही सूखे पत्तों के बीच तोड छिपे हुए हैं । ये तोड उष्णकटिबंधीय वर्षावनों के रहने वाले हैं । जंगलों में रहने वाले ये तोड शिकारियों से बचने के लिए इस तरह से सूखे पत्तों के बीच जाकर छिप गए हैं कि एकबारगी सामने होने पर भी दिख नहीं पाते । ऐसे में ये तस्वीर ऑप्टिकल इल्यूजन के लिए मुफीद है जो आपके दिमाग मे यह धारणा पैदा करती है कि तस्वीर में सिर्फ सूखे पत्ते ही बिखरे हुए हैं ।

आपको बता दें कि इन सूखे पत्तों के बीच पहली नजर में मेंढक को सिर्फ वही देख पायेगा जिसका आईक्यू जबरदस्त होगा और ऑब्जर्वेशन स्किल भी कमाल की होगी । यदि अब तक भी आप तस्वीर में 3 मेंढक नहीं ढूंढ पाए तो चलिए हम मदद करते हैं और बताते हैं कि मेंढक कहाँ छिपे हुए हैं ।

यहां छिपे हैं मेंढक

Optical Illusion

जैसा कि ऑप्टिकल इल्यूजन वाली इस तस्वीर में आपको चैलेंज दिया गया था कि 10 सेकेंड के भीतर सूखे पत्तों के बीच 3 मेंढक ढूंढने हैं । ऐसे में बहुत से लोगों ने 10 सेकेंड में तीनों मेंढक ढूंढ लिए होंगे पर अगर आप अब भी मेंढक नहीं ढूंढ पाए तो इस तस्वीर में देख सकेंगे कि तीनों मेंढक कहाँ पर हैं । यदि आपने पहले ही तीनों मेंढकों को ढूंढ लिया है तो आप बेहतर आईक्यू के मालिक और जीनियस माने जाएंगे साथ ही आपकी ऑब्जर्वेशन स्किल भी कमाल की है जो आपको अन्य लोगों से बेहतर बनाती है ।

Recent Posts