Optical Illusion वाली तस्वीरों को साल्व करने का अपना ही मजा है इसीलिए तो हम हर रोज आपके लिए ऑप्टिकल इल्यूजन वाली तमाम तरह की तस्वीरें लेकर हाजिर होते हैं । कभी फूल, पेड़ या जंगल मे छिपे ऑब्जेक्ट को ढूंढना होता है तो कभी इंसानी चेहरों के बीच से ऑब्जेक्ट ढूंढ निकालना होता है । जहां इन भ्रमित करने वाली तस्वीरों रूपी पजल को साल्व करना काफी मनोरंजक होता है तो वहीं इन तस्वीरों में दिए गए चैलेंज को हल करना दिमाग को भी मजबूत शार्प बनाता है ।
इस पोस्ट में
ऑप्टिकल भ्रम वाली इस तस्वीर को देखकर जहां आप कन्फ्यूज हो रहे होंगे कि आखिर इसमें ढूंढना क्या है साथ ही ये भी कि ये तस्वीर अन्य ऑप्टिकल इल्यूजन वाली तस्वीरों से काफी हटकर है । ऐसे में हम आपको सीधा सीधा बताए देते हैं कि इस फोटो में आपके लिए चैलेंज क्या है । जैसा कि आप फ़ोटो देख ही रहे होंगे इसमें बायीं तरफ एक व्यक्ति सामने की ओर बंदूक ताने खड़ा है । वहीं फ़ोटो के बीचोबीच 4 आदमी खड़े हैं । अब आपको इस भृमित करने वाली तस्वीर में एक हत्यारे का चेहरा खोजना है जो इसी फ़ोटो में मौजूद हैं लेकिन आप उसे शायद अभी तक देख नहीं पाए होंगे ।
अब आपको करना ये है कि इस फोटो में मौजूद असली हत्यारे तक आपको पहुंचना है वह भी मात्र 15 सेकेंड में । इससे पहले कि हत्यारा आपकी नजरों से ओझल हो जाये आपको इसे ढूंढ निकालना है । बता दें कि फ़ोटो में मौजूद हत्यारा 15 सेकेंड में गोली चलाने वाला है इससे पहले कि वह गोली चलाये आपको उसे ढूंढ लेना है । बता दें कि इस ऑप्टिकल इल्यूजन वाली तस्वीर को अमेरिकन पहेली कार्ड के रूप में डिजाइन किया गया था जिसे क्वेश्चन ऑफ ऑनर नाम दिया गया ।
जैसा कि आप फ़ोटो में देख रहे होंगे कि इसमें एक व्यक्ति सामने की ओर बंदूक ताने खड़ा है लेकिन हम आपको बता दें कि इस तस्वीर में 2 लोग बंदूक ताने खड़े हैं इनमें से जो दूसरा है वही असली हत्यारा है जिसे आपको 15 सेकेंड के भीतर ढूंढना है ।
अगर 15 सेकेंड के बीत जाने के बाद भी आप फ़ोटो में असली हत्यारे को नहीं ढूंढ पाए हैं तो समझिए कि आपको अपनी ऑब्जर्वेशन स्किल में सुधार लाने की जरूरत है । खैर हम आपको थोड़ा सा हिंट दिए देते हैं और बता देते हैं कि असली हत्यारे का चेहरा किस दिशा में मौजूद हैं । आपको बता दें कि फ़ोटो में हत्यारा पेड़ों के पास मौजूद हैं जो कि लगभग अदृश्य है । यानी कि ऑप्टिकल इल्यूजन वाली इस तस्वीर में हत्यारे को धुंधला कर दिया गया है ।
आपको बता दें कि Optical Illusion वाली इस खास तस्वीर को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि हत्यारा आंखों के सामने होकर भी नहीं दिखेगा । क्वेश्चन ऑफ आनर वाली इस तस्वीर में हत्यारा बायीं तरफ पेड़ों की टहनियों के बीच मौजूद है जो कि काफी धुंधला है यानी कि अगर आपकी ऑब्जर्वेशन स्किल अच्छी है तभी आप 15 सेकेंड के भीतर इसे खोज पाएंगे ।