Categories: Optical Illusion

Optical Illusion: आंखों के सामने ही है डायनासोर मगर ढूंढ कोई नहीं पा रहा, कितने बड़े जीनियस हैं आप आज पता चलेगा

Published by

Optical Illusion: Social Media पर आंखों का धोखा यानी कि Optical illusion से जुड़ी तस्वीरें खूब पोस्ट होती हैं। इन तस्वीरों में कोई ना कोई रहस्य जरूर छिपा होता है और लोगों को उसे ढूंढने के लिए बोला जाता है। कुछ लोग तो इसमें सफल हो जाते हैं लेकिन मैक्सिमम लोग फेल हो जाते हैं। तस्वीरों को इस प्रकार से डिजाइन किया जाता है कि नजर के सामने होते हुए भी लोग सब्जेक्ट को नहीं खोज पाते हैं।

Optical Illusion

अब ऐसी ही एक पेंटिंग सामने आई है जिसमें आपको चारों तरफ प्राकृतिक सौंदर्य दिख रहा होगा। लेकिन उसी में कहीं पर एक डायनासोर को भी छिपाया गया है। अब आपको यह करना है कि 30 सेकंड में डायनासोर को ढूंढना है।

Optical Illusion डायनासोर छिपा हुआ है

Social media पर viral हो रही यह Painting illusion nature से भरपूर है। इसमें आपको दूर तक घने जंगल दिखाई दे रहे होंगे। लेकिन इसमें कहीं पेड़ के पीछे एक डायनासोर दिखाई दे रहा है। ज्यादातर लोग लाख कोशिश करके भी हार जा रहे हैं। इस पेंटिंग में डायनासोर को इस प्रकार छिपाया गया है जिसे ढूंढना वाकई काफी मुश्किल हो सकता है।

कौन सा धर्म बड़ा हिंदू या मुस्लिम.. ?

Nidhhi Agerwal Opps मूवमेंट का शिकार हो गयी! Video viral! कपड़ों ने करायी बेज़्ज़ती

डायनासोर को मिलकर खोजते हैं

अगर अभी तक पेंटिंग में डायनासोर नहीं दिखाई दे रहा है। फिर आप निराश मत होइए। हम मिलकर उसे ढूंढने की कोशिश करते हैं। सबसे पहले आप तस्वीर के बाई ओर देखिए यही पर एक पेड़ के पीछे डायनासोर दिखाई देगा। अगर नहीं दिखा है तो हम सर्कल की मदद से उसे ढूंढ कर दिखाते हैं।

Optical Illusion

देखिए रिजल्ट

आपने अगर बिना किसी मदद के 30 सेकंड में डायनासोर को ढूंढ लिया है तो निश्चित तौर पर आप एक जीनियस है। सिर्फ इतना ही नहीं आपकी नजर का भी कोई तोड़ नहीं है। चलिए बहुत जल्द ही मिलते हैं दिमाग को घुमा देने वाली नई तस्वीर के साथ।

Optical Illusion


Recent Posts