optical illusion: हर तस्वीर कुछ न कुछ कहती है पर क्या आप जानते हैं कि कुछ ऐसी भी तस्वीरें होती हैं जिन्हें किसी खास उद्देश्य से बनाया जाता है । ऐसी तस्वीरें optical illusion वाली तस्वीरें कहलाती हैं । यानी ये ऐसी तस्वीरें होती हैं जो आपको भ्रम में डाल देती हैं । वहीं कुछ ऐसी तस्वीरें भी होती हैं जिन्हें देखने का नजरिया आपके व्यक्तित्व के राज खोल देता है । ऐसी ही एक तस्वीर आपके सामने है जो कि एक खास उद्देश्य के साथ बनाई गई है । आपका तस्वीर देखने का नजरिया बताएगा कि आपकी पर्सनालिटी कैसी है ।
इस पोस्ट में
यह तस्वीर ब्राइट साइड नाम के यू ट्यूब चैनल पर शेयर की गई थी जहां इसी की तरह कई optical illusion वाली फ़ोटो शेयर की जाती हैं । इसमें एक तस्वीर दी गयी है जिसमें एक पेड़ बना हैं । इस पेड़ से पहले आपको क्या दिखा इससे आपकी पर्सनैलिटी का पता चल जाएगा । दरअसल फ़ोटो को अगर आप ध्यान से देखेंगे तो आपको इसमें कुछ चीजें नजर आएंगी । आपको इस फोटो में एक पेड़ दिखेगा । साथ ही पेड़ से थोड़ा दूर एक मनुष्य दिखेगा।
वहीं इन दोनों के साथ एक चीज आपको और दिखेगी वह है पेड़ के साथ बनी हुई एक मनुष्य की आकृति । यह तो रही तस्वीर की बात । अब इस तस्वीर पर पहली नजर पड़ते हुए आपको पहले क्या दिखा इसी से आपके बारे में बहुत कुछ पता चल जाएगा । आप इस आकृति को देखिए और ध्यान दें कि इसमें पहले आपको क्या दिखा । इसके बाद हम आपको बताएंगे कि आप किस टाइप के इंसान हैं मतलब आपकी पर्सनालिटी क्या है और आप जिंदगी में चीजों को कैसे लेते हैं ।
आप जब इस तस्वीर में बनी इस आकृति को देखेंगे तो आपको कुछ चीजें दिखेंगी । इनमें से जो चीज आपको पहले दिखेगी उसी से आपकी पर्सनैलिटी का आंकलन किया जाएगा । यदि आपने इस तस्वीर में पहले पेड़ में बना चेहरा देखा है तो इसका मतलब है कि आप खुद से ज्यादा दूसरों के बारे में सोचते हैं । आप जो भी काम करते हैं उसमें आप पहले ये जरूर देख लेते हैं कि इससे दूसरों को क्या फर्क पड़ेगा । मतलब साफ है कि आप दूसरों को ध्यान में रखकर कोई काम करते हैं ।
बहन के लिए PAD लेने भाई जाता है, Periods पर बाप बेटी बात करते हैं, मिलिए ऐसे परिवार से
अब अगर आपने पहले पेड़ की जगह उसके पास में खड़े आदमी को देखा हो तो उसका भी खास मतलब है । आपकी पर्सनैलिटी का राज खोलने में इससे काफी मदद मिलेगी । ऐसे में अगर आपने पहले पेड़ के पास खड़े आदमी को देखा है तो उसका मतलब यह है कि आप उन लोगों में हैं जो सपने देखने और उनको पूरा करने में यकीन रखते हैं । यही नहीं आप सपनों को पूरा करने के लिए खूब मेहनत भी करते हैं । तो optical illusion वाली इस फोटो में दोनो तरह की पर्सनालिटी के बारे में अनुमान लगाया जा सकता है । अब आप खुद ही तय कर लीजिए कि आप की पर्सनालिटी कैसी है ।
बता दें कि इस तरह की फोटोज सटीक जानकारी नहीं देतीं लेकिन काफी हद तक इनसे अनुमान लग जाता है । ऐसे में यदि आप भी अपने बारे में चेक करना चाहें तो आप इस बात से पता लगा सकते हैं कि इस फोटो में आपको पहले क्या दिखा था । यदि आपने पहले पेड़ देखा तो आपकी पर्सनैलिटी वैसी है जैसी ऊपर बताई गई जबकि यदि आपने पेड़ के बगल में आदमी को पहले देखा तो उसका मतलब है कि आपकी पर्सनैलिटी लक्ष्य को पाने के लिए कड़ी मेहनत करने वाले लोगों जैसी है ।