One Day Cricket मैच में भारत का कैसा रहा सफ़र.. जानिये पूरा विवरण…

Published by
One Day Cricket

One Day Cricket : यूँ तो भारत का राष्ट्रीय मैच हॉकी है परंतु आमतौर पर सबसे ज्यादा चर्चा में क्रिकेट ही रहता है और इसकी चर्चा की वजह है बच्चों,युवाओं और बुजुर्गों समेत सभी वर्गों में इसकी लोकप्रियता, और इसी लोकप्रियता का परिणाम है कि भारत ने क्रिकेट के क्षेत्र में एक लंबी यात्रा तय की है जिसका अधिकांश भाग सफल श्रेणी में गिना जा रहा है,आज हम आपको भारत की वन डे मैच की पूरी यात्रा के बारे में बतायेंगे।

One Day Cricket भारत ने अब तक खेले हैं कुल 999 वन डे मैच

आंकड़ो की तरफ बढ़ते हुये आपको क्रमशः जानकारी देने के तौर पर सबसे पहले आपको यह बताते हैं की अब तक भारत ने कुल कितने वन डे मैचों में दांव आजमाया है तो आपको बता दें कि यह आंकड़ा होता है 999 का।

जी हाँ भारत अब तक कुल 999 One Day Cricket खेल चुका है जिसमे से कुछ मैच जीते,तो कुछ में परिणाम प्रतिकूल रहा जिनकी पूरी स्टोरी हम आगे देखेंगे।

1993 में कब्जाई थी पहली ट्रॉफी

999 मैचों के बारे में अलग अलग बात करने से पहले एक बात और आपसे साझा करते हैं वह यह कि भारतीय टीम ने सबसे पहले 1993 में विश्वकप ट्रॉफी पर कब्जा किया था।
आपको बता दें की यह मैच कपिलदेव की अगुवाई में खेला गया था।

कुल 518 मैचों को भारत ने जीता..

यह तो हम जान चुके हैं कि भारत ने अब तक कुल 999 One Day Cricket खेले हैं लेकिन अब उससे थोडा और आगे बढ़ते हैं और इन सभी मैचों के परिणाम के बारे में जानते हैं तो सबसे पहले आपको बता दूं कि इन 999 मैचों में से कुल 518 मैच ऐसे थे जिनमें भारत ने शानदार जीत हासिल की थी।इसके अलावा अन्य मैचों में परिणाम कुछ अलग रहे जो हम आगे देखेंगे।

9 मैच रहे टाई

जो लोग क्रिकेट को करीब से जानते हैं उन्हें टाई का मतलब पता होगा पर जो लोग इसे नहीं समझते हैं उनको बता दूँ की टाई वह स्थिति होती है जब दोनों पक्ष एक दूसरे के बराबर होते हैं तो अगर बात भारतीय टीम की वन डे यात्रा की करें तो आपको बता दें कि 999 मैचों में ऐसा 9 बार हुआ है कब मैच टाई रहा है।

431 मैच में प्रतिकूल रहा परिणाम

खेल,खेल होता है इसमें कोई स्थायी विजेता नहीं होता इसी लिये भारत भी अपनी वन डे की यात्रा में स्थायी विजेता नहीं रह सका,अब तक खेले गये कुल 999 मैचों में जहाँ पर 518 मैचों में विजय प्राप्त हुई तो वहीं 9 मैच टाई रहे जबकि 431 मैच ऐसे रहे जिनमे भारत को हार का मुँह देखना पड़ा।

जब एसिड अटैक सर्वाइवल लड़कियों को अभय ने हँसा- हँसा के पेट में दर्द करा दिया

National Medical Council के निर्णय से घटेंगी मेडिकल के छात्रों की समस्या

One Day Cricket बेनतीजा रहे 41 मैच

हार-जीत और टाई के आंकड़ों से बाहर आये तो एक आंकड़ा और भी है जो बेनतीजा मैचों का है,आंकड़ो के तौर पर बात करें तो आपको बता दें कि कुल 41 मैच ऐसे रहे हैं जिनमे विभिन्न कारणों से कोई निष्कर्ष नहीं निकल सका है।

तो यह रही है अब तक की भारत की वन डे मैच की यात्रा उम्मीद है जानकारी आपको अच्छी लगी होगी।

Recent Posts