OMG: कहते हैं कि इस दुनिया में सिर्फ मां का ही प्रेम निस्वार्थ होता है, जो आपने बच्चे की खुशी और सुख के लिए किसी भी मुश्किल को हंसते-हंसते सहन कर लेती है। शायद यही कारण है कि भगवान विष्णु भी बार-बार मानव रूप में जन्म लेते थे। ताकि वो मां की ममता का आनंद उठा सकें।
लेकिन क्या हो? अगर कोई महिला मां बनने के बाद से अपने दूधमुंहे बच्चे को कुत्तों के बीच छोड़कर चली जाए एवं वो मासूम बच्चा दूध के लिए तड़पता रहे। ऐसा ही एक दिल दहला देने वाला मामला छत्तीसगढ़ से सामने आया है। जहां पर एक इंसान के बच्चे का पालन कुत्ता कर रहा है।
इस पोस्ट में
वैसे तो आज के जमाने में बेटी होने पर भी घर में खुशियों का माहौल रहता है। लेकिन आज भी कुछ लोग बेटी को बोझ से ज्यादा कुछ नहीं समझते। शायद इसीलिए छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में 1 माह अपनी नवजात बच्ची को जन्म देने के बाद से कुत्तों के बीच छोड़ कर चली गई।
शायद ऐसा करते हुए उस मां का दिल बिल्कुल भी रोया नहीं होगा। बल्कि वो तो यह सोचकर बच्ची को कुत्तों के बीच छोड़कर चली गई थी कि वो उसे नुकसान पहुंचाएंगे व बच्ची की मौत हो जाएगी। लेकिन उस महिला की सोच के बिल्कुल विपरीत मादा कुत्ते या फिर उसके पिल्लों ने बच्ची को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया। सिर्फ इतना ही नहीं मादा कुत्तिया ने बच्ची को अपना पिल्ला समझ कर पूरी रात दूध भी पिलाया, क्योंकि वो बच्ची भूख के तड़प रही थी।
हालांकि उस बच्ची के शरीर पर कपड़े के नाम पर कुछ भी नहीं था एवं वो पूरी रात नंगे बदन मादा कुत्ते एवं उसके पिल्लों के बीच पड़ी हुई थी। वहीं पिल्लों ने भी बच्ची को चारों तरफ से cover किया हुआ था।
वैसे तो आमतौर पर कुत्तों की सुनने की क्षमता बहुत तेज होती है। जो जानवर व इंसान की महक आसानी से पहचान लेते हैं। कुत्तों को यह पता चल गया था कि वो इंसान की बच्ची है। लेकिन इसके बावजूद भी उन्होंने उसे बिल्कुल भी नुकसान नहीं पहुंचाया एवं उसके साथ रात भर रक्षक की तरह बिताई।
patna की graduate चाय वाली के बाद अब गोरखपुर में एक Graduate चाय वाली
वायरल हुए फेक MMS की वजह से रो पड़ीं Anjali Arora, रोते हुए बोलीं- आपके घर में भी मां बहन हैं
OMG, बता दें कि अगले दिन सुबह जब स्थानीय लोगों की नजर उस बच्चे पर पड़ी तो उन्होंने तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दी। इसके बाद से मौके पर पहुंची पुलिस ने नवजात बच्ची को तुरंत लोरमी मातृ शिशु अस्पताल पहुंचाया। जहां पर बच्चे को प्राथमिक उपचार के बाद से भर्ती कर लिया गया है।
OMG, यह बताया जा रहा है कि बच्ची पूरी तरह से सुरक्षित है। लेकिन इस मामले में किसी के खिलाफ भी कार्यवाही नहीं की गई है। पुलिस बच्ची के माता-पिता व परिवार का पता लगाने की कोशिश कर रही है। लेकिन इस प्रकार की घटना यह साबित करती है कि आज के बदलते युग में उस माता का दिल मोम नहीं पत्थर हो गया है। जबकि एक बेजुबान जानवर के मन में ममता पनप रही है।