Categories: Bollywood

ओम शांति ओम : जहां एक गाने में साथ नजर आए बॉलीवुड के कई दिग्गज सितारे , जानें क्यों आमिर खान नहीं बने शाहरुख के गाने का हिस्सा

Published by

 

 

 यह बात उस वक़त की है जब करीब पंद्र्ह साल पहले  9 नवंबर साल 2007 को फराह खान की फिल्म ओम शांति ओम पर्दे पर रिलीज हुई थी और रिलीज होते ही इस फिल्म ब्लोकबस्टर हिट साबित हुई थी क्योंकी फराह की इस फिल्म ने तो हर तरफ धमाल ही मचा दिया था। ये वही फिल्म है जिससे आज बॉलीवुड की नंबर वन अभिनेत्रियो में शुमार होने वाली अभिनेत्री दीपिका पादुकोण का डेब्यू हुआ था । इस फिल्म के हीरो शाहरुख खान थे जिनका दबदबा तीन सालों से फिल्म ना करने के बाद आज भी कायम है और उस दौर में भी कायम था। इस फिल्म में फिल्मों की ही कहानी दर्शाई गई थी जो दर्शकों को बेहद पसंद आई थी। फराह खान ने दर्शकों को पर्दे के पीछे की दुनिया फिल्मी चोले पहना कर पेश कर दी और पुरानी कहानी देखकर उब चुके दर्शकों को यह नई स्टोरी अच्छी लगी थी।

आमिर खान नहीं बने गाने का हिस्सा

इस फिल्म को और भी खास बनाने के लिए फराह खान ने एक और जुगाड लगाया जहां एक गाने में बॉलीवुड के कई दिग्गज सितारे एक साथ नजर आए थे। सलमान खान, गोविंदा, काजोल, प्रियंका चोपड़ा, रानी मुखर्जी, संजय दत्त, प्रीति जिंटा और कई सारे कलाकार” दीवानगी दीवानगी “गाने मे शाहरुख के साथ थिरकते नजर आए थे। हालांकि फराह की तमन्ना थी की वह शाहरुख, आमिर और सलमान को पहली बार साथ दिखाएं लेकिन उनकी यह इच्छा आमीर ने पुरी नही की ।

सलमान तो मान गए मगर आमीर ने बनाया बहाना

 

 

 

फराह खान ने सलमान से गाने में एक झलक दिखाने को कहा उन्होने फराह को इन्कार नही किया और वह मान गए। गाने में शाहरुख और सलमान को पर्दे पर गले मिलते और डांस करता देख दर्शकों ने खूब तालियां पीटी थीं। लेकीन फराह ने जब आमिर को बुलाया तो उन्होंने यह कहकर मना कर दिया कि वह तारे जमीन पर फिल्म की एडिटिंग में बिजी हैं। बॉलीवुड में सिर्फ फराह ही नहीं कई दिग्गजों का यह सपना है कि वह शाहरुख, सलमान और आमिर को साथ ले आएं लेकिन अभी तक ऐसा नहीं हुआ है।

देव आनंद साहब ने भी किया था इन्कार

 

बॉलीवुड के और भी कई ऐसे सितारे थे जो इस गाने का हिस्सा नहीं बने थे। फराह ने जब देव आनंद साहब से आने के लिए कहा गया तो उन्होंने कहा कि वह सिर्फ लीड रोल ही करते हैं कैमियो नहीं। फराह अमिताभ बच्चन को भी इस गाने में लाना चाहती थीं लेकिन वह अभिषेक और ऐश्वर्या की शादी में व्यस्त थे। ऐसे में जिस दिन फराह को मौका मिला तो उन्होंने अवॉर्ड शो वाले सीन में अमिताभ और अभिषेक को बुला लिया था।

फिल्म में करीब 62 सितारों का कैमियो था

शाहरुख  खान यह चाहते थे कि सायरा बानो और दिवंगत  दिलीप कुमार जिनके वह मुंहबोले बेटे हैं वह भी इस फिल्म का हिस्सा बनें लेकिन दिलीप कुमार की खराब तबीयत के कारण यह नहीं हो पाया। फराह की इस फिल्म में करीब 62 सितारों का कैमियो था जिसमें  करीब 30 तो दीवागनी वाले गाने में ही आ गए थे। बाकी सितारों को फराह ने अवॉर्ड नाइट्स वाले सीन में कवर कर लिया था।

फिल्म ने तारीफ और विवादों के चखे मजे

 फराह खान की इस फिल्म की जितनी तारीफ हुई उतना ही उसे विवादों का सामना भी करना पड़ा था। इस फिल्म देखने के बाद फैशन और कॉर्पोरेट फिल्मों के लेखक ने बॉम्बे हाई कोर्ट में उनकी स्क्रिप्ट चुराने का आरोप लगाया था। लेकीन उनकी बात में कुछ दम नहीं निकला तो यह अर्जी खारिज हो गई थी। इस फिल्म के एक सीन में एसा दिखाया गया था कि शाहरुख मनोज कुमार की तरह मुंह पर हाथ रखकर गार्ड्स को धोखा देकर अंदर चले जाते हैं और जब रियल  मनोज कुमार ( मनोज कुमार का डुप्लीकेट) थिएटर आता है तो उसे गार्ड्स भगाने लगते हैं। इस सीन पर मनोज कुमार काफी नाराज हो गए थे और बडा ही विवाद हो गया था। हालांकि इस बाद शाहरुख और फराह ने उनके घर जाकर उनसे माफी मांग ली थी।

Share
Published by

Recent Posts