Categories: तकनिकी

अब WhatsApp पर भेजे मैसेज को Edit कर सकेंगे, अपडेट के बाद मिलेगा ये नया फीचर..

WhatsApp

क्या है खास

WhatsApp: इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप अपने यूजर्स की सुविधा का खास ध्यान रखते हुए समय समय पर नए फीचर्स और अपडेट्स लेकर आती हैं। वॉट्सऐप यूजर्स को भी आने वाले अपडेट का इंतजार रहता है और बीते कुछ वक्त में प्लेटफॉर्म ने फीचर्स की एक फेहरिस्त रिलीज की है, जिसमें यूजर्स को हाइटेक बनाया है इस बार भी वॉट्सऐप एक बेहद खास फीचर पेश करने वाली है।

WhatsApp


WhatsApp पर भेजे मैसेज को कर पाएंगे edit


कई बार ऐसा होता है कि वॉट्सऐप पर जल्दबाजी में हम गलत मैसेज भेज देते हैं हालांकि अब इसे डिलीट करने का ऑप्शन भी मिल गया है, लेकिन एक शब्द के चक्कर में पूरा मैसेज डिलीट करना पड़ जाता है और फिर नया लिखना पड़ता है लेकिन बताया जा रहा है कि अब वॉट्सऐप के बीटा वर्जन में एडिट बटन की टेस्टिंग की जा रही है यानी वॉट्सऐप जल्द ही एक नया एडिट फीचर ला रही है,

जिसकी मदद से हम फेसबुक पोस्ट की तरह वॉट्सऐप मैसेज को अपडेट कर पाएंगे अब वो मैसेज भी अपडेट किए जा सकेंगे जो सेंड यानी भेजे जा चूके हैं इसका मतलब है कि आने वाले दिनों में वॉट्सऐप इस फीचर में हमें टेक्स्ट के रूप में भेजी गई गलती को सुधारने का मौका दे सकता है।

WhatsApp


कैसे कर सकेंगे Edit


WhatsApp अपडेट को ट्रैक करने वाली वेबसाइट डब्ल्यूएबीटाइंफो के अनुसार जब हम वॉट्सऐप को अपडेट करेंगे तो हम एडिट का ऑप्शन मिलेगा रिपोर्ट में वॉट्सऐप एडेड टैक्स फीचर के काम करने के तरीके को लेकर बताया गया है सबसे पहले गलत मैसेज को टैप करके होल्ड करना होगा तभी एडिट ऑप्शन दिखेगा इसके बाद टॉप राइट कॉर्नर पर दिखने वाले तीन डॉट ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा जहा से मैसेज को डिलीट कर सकते हैं या उन यूजर्स के लिए अच्छा ऑप्शन होने वाला है जो अक्सर गलती से टाइप वाला मैसेज भेज देते है। उसके बाद उसे सही करना चाहते हैं।

WhatsApp


अभी टेस्टिंग चल रही है


फिलहाल एडिट फीचर टेस्टिंग मोड में है लेकिन इस फीचर के जल्द आने का अनुमान लगाया जा रहा है वॉट्सऐप डिटॉक्स फीचर वाकई वॉट्सऐप यूजर्स के लिए एक शानदार अपडेट होगा इसके साथ ही वॉट्सऐप यूजर्स की सेफ्टी को लेकर नया फीचर ला रही है। इस नए फीचर का नाम डबल वेरिफिकेशन कोड है दरअसल, इस फीचर की मदद से एक ही वॉट्सऐप अकाउंट एक से ज्यादा डिवाइस में लॉग इन करने से पहले वेरीफाई करना होगा।

गरीबी ने ले ली 5 लोगों की जान, हत्या या आत्महत्या की गुत्थी उलझी..

किस नेता को अपना DNA चेक करना चाहिए बता रहे हैं Manish Kashyap

इस फीचर के आने के बाद जब आप किसी नए डिवाइस में पुराने वॉट्सऐप को लॉगिन करने की कोशीश करेंगे तो आपके पास एक नोटिफिकेशन आएगा उसमें लिखा होगा की ये वॉट्सऐप अकाउंट पहले से ही किसी डिवाइस में लॉग इन किया हुआ है अगर आपको फिर भी वॉट्सऐप में लॉग इन करना है तो पुराने डिवाइस में भेजे गए कोड को यहाँ डालना होगा।

WhatsApp


एड होगा एक और नया फीचर


वहीं खबरें हैं कि WhatsApp ग्रुप से चुपचाप निकलने के नए फीचर यानी साइलेंटली एग्ज़िट फीचर को लेकर भी टेस्टिंग कर रहा है तो ऐसे ही टेक्नोलॉजी से जुड़े लेटेस्ट अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ

CHANDRA PRAKASH YADAV

Why So Serious??

Recent Posts