Call Recording: गूगल ने कई कॉल रिकॉर्डिंग ऐप को इस साल बंद कर दिया था यह तो हम सभी जानते हैं। आप लोगों ने अगर कभी भी गूगल डायलर का उपयोग किया है। तो आप इस बात से बखूबी वाकिफ होंगे कि किसी नंबर को डायल करने पर कॉल रिकॉर्डिंग करने के लिए एक ऑप्शन मौजूद था। लेकिन बाद में इस फीचर के हटने के बाद से अन्य कंपनियों ने भी अपने ऐप से इस फीचर को हटा लिया था।
क्या आप यह जानते हैं कि अब भी कई ऐसे तरीके हैं जिनकी मदद से कॉल रिकॉर्डिंग की जा सकती है। लोगों को अक्सर ऐसा शक होता है कि कोई उनकी बातें रिकॉर्ड कर रहा है। आपको भी अगर ऐसा लगता है तो इसका पता लगाने का एक अलग ही तरीका है।
इस पोस्ट में
आपको बता दें कि अगर कोई भी व्यक्ति आपकी कॉल को रिकॉर्ड करता है तो इससे पहले कुछ संकेत मिलते हैं। इन संकेतों की मदद से ही आप यह पता कर सकते हैं कि कोई आपकी कॉल को Record तो नहीं कर रहा? अक्सर ऐसा देखा गया है कि इन संकेतों पर लोगों का ध्यान ही नहीं जाता। कॉल के दौरान आपको बीच में सुनाई देने वाली आवाजों पर भी गौर करना चाहिए।
हालांकि कई सारे ऐसे देश है जहां बिना किसी सहमति के Call Recording करना अवैध माना जाता है। यही कारण है कि मैक्सिमम स्मार्टफोन्स में कंपनियां कॉल रिकॉर्डिंग होने पर बीफ को ऐड कर देती हैं। यही कारण है कि अगर आपकी कोई कॉल रिकॉर्ड कर रहा है तो आपको बीप साउंड सुनाई देगी। आपको अगर कॉलिंग के दौरान ऐसा कुछ भी सुनाई देता है तो यह इस बात का संकेत है कि आपकी कॉल को रिकॉर्ड किया जा रहा है। यह बता दें कि यह फीचर स्मार्टफोंस में मौजूद नहीं है।
शख्स ने कबाड़ से बनाई इलेक्ट्रिक जीप तो Anand Mahindra हो गए इम्प्रेस, किया नौकरी देने का वादा
ऐसे Teacher रहे तो हो गया कल्याण, CM का नाम पूछने पर ये जवाब मिलता है
ऐसा बिल्कुल भी जरूरी नहीं है कि आपको हर बार कॉलिंग के दौरान बीच-बीच में बीप की साउंड सुनाई दे। कई बार तो सिग्नल बीप भी सुनाई देता है। कई सारे मामलों में ऐसा देखा गया है जैसे ही कॉल कनेक्ट होती है। ठीक उसी समय एक लम्बी बीप की आवाज सुनाई देती है। गौर करने वाली बात ये है कि यह संकेत फीचर फोन के साथ देखने को मिलता है।
आपको बता दें कि इसके अलावा कई बार Call Recording पर आपको एक मैसेज मिलता है। हालांकि इस मैसेज में कॉल रिकॉर्डिंग शुरू होते ही आपको दूसरा ऑडियो भी सुनाई देगा। जिस पर कॉल रिकॉर्डिंग शुरू होने का मैसेज भी मिलेगा। वैसे भी अब कॉलिंग रिकॉर्डिंग के मामले बहुत ही कम हो गए हैं। इसका मुख्य कारण यह है कि गूगल सहित ज्यादातर कंपनियों द्वारा कॉल रिकॉर्डिंग को रिमूव किया गया है। गूगल के बाद से ट्रूकॉलर ने भी अपने प्लेटफार्म से कॉल रिकॉर्डिंग का फीचर बंद कर दिया है। जिन कंपनियों के फोन में गूगल डायलर का उपयोग होता है। उनमें आपको वैसे ही ये ऑप्शन अब नहीं मिलेगा।