Nitish Kumar
Nitish Kumar: बिहार में जारी सियासी उठापटक के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपना इस्तीफा राज्यपाल फागू चौहान को सौंप दिया है । और इसी के साथ बिहार में एक बार फिर से जदयू- राजद गठबंधन बनने के आसार तेज हो गए हैं । बता दें कि सीएम नीतीश कुमार ने जदयू विधायकों की बैठक के बाद भाजपा से अलग होने का फ़ैसला किया है । सूत्रों की मानें तो संसदीय दल की बैठक में सीएम नीतीश कुमार के इस फैसले का सर्वसम्मति से स्वागत किया गया । भाजपा से अलग होने के बाद सीएम नीतीश ने एक बार फिर से राजद की तरफ दोस्ती का हाथ बढ़ाया है ।
फिलहाल पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजद गठबंधन सँग सरकार बनाने का दावा पेश करते हुए 164 विधायकों के समर्थन की चिट्ठी राज्यपाल फागू चौहान को सौंप दिया है । बता दें कि नीतीश कुमार कल दोपहर 2 बजे महागठबंधन की तरफ से मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे वहीं उपमुख्यमंत्री के रूप में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की छोटी बहू का नाम सामने आ रहा है । बता दें कि तेजस्वी यादव सरकार की बजाय पार्टी का काम संभालेंगे ।
इस पोस्ट में
भाजपा से अलग होने के बाद Nitish Kumar बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी के आवास पहुंचे जहां पर दोनों पार्टियों के नेताओं की मन्त्रणा हुई । सूत्रों के मुताबिक राजद नेता और बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश के महागठबंधन में साथ आने का न्योता स्वीकार कर लिया है । बीजेपी से अलग होने के बाद अब राजद, जदयू और कांग्रेस ने मिलकर महागठबंधन बनाया है । बता दें कि नीतीश के सरकार गठन का दावा करने से पहले ही उन्हें महागठबंधन का नेता चुन लिया गया है ।
महागठबंधन का नेता चुने जाने के बाद नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव एक ही गाड़ी से पटना स्थित राजभवन पहुंचे जहां उन्होंने राज्यपाल के सामने सरकार बनाने का दावा पेश किया।
वहीं जनता दल यूनाइटेड(जदयू) सँग गठबंधन टूटने पर भाजपा ने नीतीश कुमार को घेरा है और जमकर आरोप लगाए हैं । भाजपा के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने नीतीश पर हमला बोलते हुए कहा कि आपने 2019 के लोकसभा चुनाव नरेन्द्र मोदी के दम पर जीते और अपने सांसदों की संख्या 16 कर ली । आपने मोदीजी के चेहरे पर चुनाव लड़ा और जीते भी फिर आज बिहार के जनादेश का अपमान क्यों किया । रविशंकर प्रसाद यहीं नहीं रुके उन्होंने नीतीश पर करारा वार करते हुए कहा कि अगर भाजपा आपको परेशान कर रही थी तो फिर आपने पहले क्यों नहीं अलग हुए । आप 2 साल से साथ क्यों बने रहे ?
गांव का रहने वाला 12वीं पास एक लड़का यूट्यूब पर विडियो देख देख बन गया वैज्ञानिक
महागठबंधन में शामिल होने के बाद संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में नीतीश कुमार के साथ पत्रकारों से बात करते हुए तेजस्वी यादव भाजपा पर जमकर बरसे । राजद सुप्रीमो लालू यादव के छोटे बेटे तेजस्वी ने कहा कि इतिहास गवाह है बीजेपी जिसके साथ भी गयी है उस पार्टी को नष्ट कर दिया है । हम सबने देखा है कि पंजाब और महाराष्ट्र में क्या हुआ था ।
तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि हमारे गठबंधन में आने से बीजेपी को छोड़कर सब लोग खुश हैं । बीजेपी पर आरोप लगाते हुए राजद नेता ने कहा कि जनता विकल्प चाहती है । बीजेपी ने नीतीश जी से वादा किया था कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिया जाएगा । नीतीश जी ने मोदी जी के सामने मांग भी रखी लेकिन उनकी मांग नहीं मांगी गई ।