Categories: न्यूज़

Aadhar Card Update Mobile Number: आधार कार्ड में Mobile नंबर घर बैठे कैसे चेंज करें, जाने कैसे..

Published by
Aadhar Card Update Mobile Number

अपने आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर घर बैठे कैसे चेंज करें

Aadhar Card Update Mobile Number: आधार कार्ड मोबाइल नंबर का लिंक होना बहुत जरूरी होता है ।अगर हम कोई भी कागजी कार्यवाही करते हैं, या फॉर्म भरते हैं, या ऑनलाइन कुछ अप्लाई करते हैं ,तो हमें आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर की जरूरत पड़ती है क्योंकि आधार पर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जाता है तो अगर आपके पास आधार पर मोबाइल नंबर लिंक नहीं है तो बहुत सारे कार्य आपके अधूरे रह सकते हैं।

आधार लिंक मोबाइल नंबर है जरूरी

बहुत सारी सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए हमें अपने आधार कार्ड को अपडेट करना पड़ता है ,और आधार कार्ड को अपडेट करने के लिए आधार में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर की भी जरूरत पड़ती है।अगर हमारा रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर खो गया है या सिम बंद हो गया है तो बहुत सारे सरकारी लाभ से वंचित रह सकते हैं ।

Aadhar Card Update Mobile Number

आधार पर रजिस्टर मोबाइल नंबर की जरूरत आपको पैन कार्ड बनवाने, राशन कार्ड बनवाने, नया सिम लेने ,या बहुत सी ऐसी कार्य को करने के लिए पड़ सकती है। तो अगर आपके पास भी है ऐसी समस्या, आपका रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर जो आधार से लिंक था,वह गायब हो चुका है ,या बंद हो चुका है तो हम आपको बताने जा रहे हैं, एक ऐसा तरीका जिससे आप घर बैठे अपने आधार से जुड़े मोबाइल नंबर को बदल सकते हैं। इसके लिए आपको नीचे दिए गए कुछ स्टेप को फॉलो करने होंगे।

Aadhar card में Mobile नंबर बदलने का तरीका

आधार से जुड़े सभी कार्य को आप घर बैठे ऑनलाइन भी कर सकते हैं ,लेकिन आधार से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को नहीं बदल सकते । इसके लिए आपको अपने नजदीक के जन सेवा केंद्र पर जाना पड़ता है । ऐसा इसलिए क्योंकि सेफ्टी बहुत जरूरी है , आधार में मोबाइल नंबर बदलने के लिए  अगर आपजन सेवा केंद्र पर नहीं जाना चाहते हैं लंबी लाइन में नहीं खड़ा होना चाहते हैं  तो आप online appointment बुक कर सकते हैं और आप अपने हिसाब से date  and time select कर सकते है।

गांव का रहने वाला 12वीं पास एक लड़का यूट्यूब पर विडियो देख देख बन गया वैज्ञानिक

55 साल की उम्र में महिला ने दिया 3 बच्चों को जन्म, शादी के 35 सालों से था मां बनने का इंतजार

Aadhar Card Update Mobile Number आधार का मोबाइल नंबर कैसे बदले

Aadhar Card Update Mobile Number

Aadhar Card Update Mobile Number

  • सबसे पहले आपको ऑफिशल वेबसाइट पर visit करना है।
  • इसके बाद में आपको home page पर गेट आधार को ऑप्शन में बुक एन apartment पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद में आपको process to book appointment  पर क्लिक करना है।
  • अब आपको मोबाइल नंबर और captcha code  डालने के बाद में  OTP से वेरीफाई करना है।
  • इसके बाद में आपको आधार पर update click option पर क्लिक करना है।
  • आपका नाम और Aadhar card number डालकर मोबाइल नंबर को सेलेक्ट करके प्रोसेस पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद में आपको अपना नया mobile number डालकर उसे ओटीपी से वेरीफाई करना है।
  • इसके बाद बुक appointment option पर क्लिक करना है।
  • अब आपको आपके नजदीकी Centre की दी गई detail के आधार पर select करना है और अपना अपॉइंटमेंट टाइम सेलेक्ट करना है।
  • यहां पर अब आपको  भुगतान ऑनलाइन online payment upi net banking credit or debit कार्ड के माध्यम से करना है।
  • इसके बाद में आप  generate payment receipt, जनरेट एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड करना है।
  • उसके बाद में आपको appointment receipt में दिए गए टाइम और सेंटर पर जाना है और यह रिसिप्ट देनी है आपका mob no update कर दिया जाएगा।

Recent Posts